सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Panama Canal Authority Rejects Trump's Demand for Priority to US Ships warns chaos world news in Hindi

Panama Canal Row: पनामा नहर को लेकर विवाद गहराया; सीईओ बोले- ट्रंप की योजना अराजकता को जन्म देगी

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: अभिषेक दीक्षित Updated Thu, 09 Jan 2025 08:25 AM IST
सार

अमेरिका ने मध्य अमेरिकी नहर का निर्माण, स्वामित्व और संचालन तब तक किया, जब तक कि अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर ने 1970 के दशक में एक समझौता नहीं किया था। इसके तहत धीरे-धीरे महत्वपूर्ण जलमार्ग का नियंत्रण पनामा के अधिकारियों को सौंप दिया गया।

विज्ञापन
Panama Canal Authority Rejects Trump's Demand for Priority to US Ships warns chaos world news in Hindi
पनामा नहर पर विवाद - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पनामा नहर से गुजरने वाले अमेरिकी जहाजों को तरजीही सुविधा देने की डोनाल्ड ट्रंप की मांग को लेकर जलमार्ग को चलाने वाले प्राधिकरण के प्रमुख ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अगर हम इस मांग को मान लेते हैं तो इसस अराजकता बढ़ेगी। पनामा नहर प्राधिकरण के सीईओ रिकुअर्टे वास्केज मोरालेस ने कहा कि नियम तो नियम होते हैं। इसमें कोई अपवाद नहीं है। उन्होंने कहा कि हम चीनी या अमेरिकी या किसी और के लिए भेदभाव नहीं कर सकते। यह तटस्थता संधि, अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करेगा और इससे अराजकता पैदा होगी।

Trending Videos


जिमी कार्टर के समझौते से बदली कहानी
अमेरिका ने मध्य अमेरिकी नहर का निर्माण, स्वामित्व और संचालन तब तक किया, जब तक कि अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर ने 1970 के दशक में एक समझौता नहीं किया था। इसके तहत धीरे-धीरे महत्वपूर्ण जलमार्ग का नियंत्रण पनामा के अधिकारियों को सौंप दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


ट्र्रंप ने बोला तीखा हमला 
अब अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने इस समझौते के खिलाफ बोलना शुरू कर दिया है। मंगलवार को उन्होंने इसे खत्म करने के लिए सैन्य कार्रवाई का उपयोग करने से इनकार कर दिया। हालांकि, रिपब्लिकन नेता ने ग्रीनलैंड पर कब्जा करने और पड़ोसी कनाडा के खिलाफ आर्थिक बल के इस्तेमाल की धमकी दी। पनामा नहर को लेकर ट्रंप काफी तीखे बोल बोल रहे हैं। उनकी सबसे तीखी आलोचनाओं में से एक यह है कि इसे चीन प्रभावी रूप से नियंत्रित कर रहा है। 

वास्केज ने किया खंडन
हालांकि, वास्केज मोरालेस ने इसे निराधार बताया। उन्होंने बताया कि हमारे संचालन में चीन की कोई भी भागीदारी नहीं है। एक तथ्य यह भी है कि एक चीनी कंपनी नहर के दोनों छोर पर दो बंदरगाहों का संचालन करती है। नहर खुद पनामा नहर प्राधिकरण द्वारा संचालित की जाती है। 

'किसी और की तुलना में अधिक शुल्क नहीं लेता'
वास्केज ने जोर देकर कहा कि पनामा नहर प्राधिकरण अमेरिकी जहाजों से किसी और की तुलना में अधिक शुल्क नहीं लेता है। उन्होंने कहा कि इसके नियमों का एकमात्र अपवाद यह है कि 1970 के दशक में किए गए समझौते के तहत अमेरिकी नौसेना के जहाजों को प्राथमिकता दी जाती है, जिससे उन्हें अटलांटिक और प्रशांत महासागरों के बीच तेजी से यात्रा करने की सहूलियत मिलती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed