{"_id":"6921c58c26b78e9c6f0de117","slug":"pm-modi-announces-new-trilateral-technology-and-innovation-partnership-with-australia-canada-g20-summit-2025-11-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"G20 Summit: पीएम मोदी ने किया ऑस्ट्रेलिया-कनाडा संग नई साझेदारी का एलान, जानिए क्या है ACITI","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
G20 Summit: पीएम मोदी ने किया ऑस्ट्रेलिया-कनाडा संग नई साझेदारी का एलान, जानिए क्या है ACITI
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, जोहानिसबर्ग
Published by: देवेश त्रिपाठी
Updated Sat, 22 Nov 2025 07:45 PM IST
सार
पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'जोहानिसबर्ग में प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर से मुलाकात अद्भुत रही। यह वर्ष भारत-ब्रिटेन साझेदारी में नई ऊर्जा लेकर आया है और हम इसे कई क्षेत्रों में आगे बढ़ाते रहेंगे।'
विज्ञापन
पीएम मोदी के साथ उनके ऑस्ट्रेलियाई और कनाडाई समकक्ष
- फोटो : X@narendramodi
विज्ञापन
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन से इतर अपने ऑस्ट्रेलियाई और कनाडाई समकक्षों के साथ बैठक के बाद एक नई त्रिपक्षीय तकनीकी और नवाचार साझेदारी का एलान किया।
Trending Videos
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज और कनाडा के मार्क कार्नी से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, 'हमें आज ऑस्ट्रेलिया-कनाडा-भारत तकनीकी और नवाचार (एसीआईटीआई) साझेदारी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।'
विज्ञापन
विज्ञापन
'तीनों देशों के बीच मजबूत होगा सहयोग' :पीएम मोदी
उन्होंने कहा, 'यह पहल उभरती प्रौद्योगिकियों में तीन महाद्वीपों और तीन महासागरों में लोकतांत्रिक साझेदारों के बीच सहयोग को गहरा करेगी। आपूर्ति श्रृंखलाओं के विविधीकरण, स्वच्छ ऊर्जा और एआई को व्यापक रूप से अपनाने में मदद करेगी।' उन्होंने आगे कहा कि यह साझेदारी एक अधिक लचीले वैश्विक भविष्य में योगदान देने के लिए बनाई गई है। उन्होंने कहा कि हम आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बेहतर भविष्य सुनिश्चित करने हेतु मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं।
पीएम मोदी ने स्टार्मर और गुटेरेस से भी की मुलाकात
इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को अपने ब्रिटिश समकक्ष किएर स्टार्मर और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से मुलाकात की। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'जोहानिसबर्ग में प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर से मुलाकात अद्भुत रही। यह वर्ष भारत-ब्रिटेन साझेदारी में नई ऊर्जा लेकर आया है और हम इसे कई क्षेत्रों में आगे बढ़ाते रहेंगे।' विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया कि इस मुद्दे पर तीनों देशों के बीच 2026 की पहली तिमाही में एक बैठक होना तया हुआ है।
जी-20 बैठक में क्या बोले पीएम मोदी?
प्रधानमंत्री ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र प्रमुख गुटेरेस के साथ उनकी बहुत ही उपयोगी बातचीत हुई। जी-20 नेताओं की बैठक के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने वैश्विक विकास मॉडल पर पुनर्विचार करने पर जोर दिया। उन्होंने ड्रग्स-आतंकवाद के गठजोड़ का मुकाबला करने के लिए एक जी-20 पहल और एक वैश्विक स्वास्थ्य सेवा प्रतिक्रिया टीम की स्थापना का भी प्रस्ताव रखा।
पीएम मोदी ने कहा कि वर्षों से जी-20 ने दुनिया की अर्थव्यवस्था और विकास के ढांचे को दिशा दी है, लेकिन वर्तमान मॉडल ने बड़ी आबादी को संसाधनों से वंचित कर दिया है और प्रकृति के अति-दोहन को बढ़ावा दिया है। उन्होंने खासतौर से कहा कि इन चुनौतियों का सबसे अधिक असर अफ्रीका में महसूस किया जाता है।