{"_id":"6851d03bbc3116f49308e01a","slug":"pm-modi-meets-german-chancellor-friedrich-merz-and-discusses-ways-to-enhance-bilateral-cooperation-2025-06-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"G7 Summit: पीएम मोदी ने जर्मन चांसलर मर्ज से की मुलाकात, द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
G7 Summit: पीएम मोदी ने जर्मन चांसलर मर्ज से की मुलाकात, द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, कनानास्किस
Published by: दीपक कुमार शर्मा
Updated Wed, 18 Jun 2025 01:59 AM IST
सार
पीएम नरेंद्र मोदी ने कनाडा में जी7 शिखर सम्मेलन के दौरान जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने व्यापार, निवेश, रक्षा, सुरक्षा, हरित ऊर्जा और तकनीक जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।
विज्ञापन
पीएम नरेंद्र मोदी और जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज
- फोटो : पीटीआई
विज्ञापन
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए कनाडा की यात्रा पर हैं। सम्मेलन के दौरान उन्होंने मंगलवार को जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने व्यापार, निवेश, रक्षा, सुरक्षा, हरित ऊर्जा और तकनीक जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।
Trending Videos
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि जर्मन चांसलर मर्ज के साथ मुलाकात जी7 शिखर सम्मेलन के दौरान हुई। दोनों नेताों ने क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रमों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया। जायसवाल ने बताया कि पीएम मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के प्रति जर्मनी की मजबूत एकजुटता और समर्थन के लिए चांसलर मर्ज का आभार जताया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: PM Modi: जी-7 समिट में पीएम मोदी ने की कई वैश्विक नेताओं से की मुलाकात, व्यापार-तकनीक समेत कई मुद्दों पर जोर
जायसवाल ने एक्स पर पोस्ट कर पीएम मोदी की मुलाकात की जानकारी दी
जायसवाल ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा के कनानास्किस में हो रहे G7 शिखर सम्मेलन के दौरान जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज से मुलाकात की। यह भारत-जर्मनी की रणनीतिक साझेदारी के 25 साल पूरे होने का भी अवसर है।' उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं ने व्यापार, निवेश, रक्षा-सुरक्षा, हरित और सतत विकास साझेदारी, हरित ऊर्जा, प्रौद्योगिकी, नवाचार, शिक्षा और गतिशीलता के प्रमुख क्षेत्रों में भारत-जर्मनी द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की।
विदेश मंत्रालय (MEA) ने कहा कि पीएम मोदी ने आज कनाडा के कनानास्किस शहर में जी7 सम्मेलन के दौरान जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज से मुलाकात की। मई 2025 में चांसलर बनने के बाद यह उनकी प्रधानमंत्री मोदी से पहली मुलाकात थी। प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले हफ्ते अहमदाबाद में हुए दुखद विमान हादसे पर जर्मन सरकार द्वारा जताई गई संवेदना के लिए उनका धन्यवाद किया।
आतंकवाद दुनिया में शांति और सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा
विदेश मंत्रालय ने आगे कहा कि दोनों नेताओं ने इस बात पर सहमति जताई कि आतंकवाद पूरी दुनिया की शांति और सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा है। प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई को जर्मनी द्वारा मिले समर्थन और सहयोग के लिए चांसलर मर्ज का आभार व्यक्त किया।
आतंकवाद से निपटने के लिए मिलकर काम करते रहेंगे: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने भी एक्स पर पोस्ट कर मर्ज के साथ मुलाकात को बेहतर बताया। उन्होंने कहा, 'कनाडा में जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान चांसलर फ्रेडरिक मर्ज के साथ वार्ता करके प्रसन्नता हुई। हम आतंकवाद से निपटने और आतंकवाद के वित्तपोषण पर रोक लगाने जैसे क्षेत्रों में मिलकर काम करते रहेंगे।'
ये भी पढ़ें: G7 Summit LIVE: कनाडाई पीएम कॉर्नी ने किया पीएम मोदी का स्वागत; जी-7 नेताओं संग सामूहिक फोटोशूट भी हुआ
एक दशक में पीएम मोदी की पहली कनाडा यात्रा
इससे पहले, पीएम मोदी ने कहा था कि वे जी7 शिखर सम्मेलन में विश्व नेताओं से मिलकर महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे। खास तौर पर वैश्विक दक्षिण की प्राथमिकताओं को सामने रखेंगे। बता दें कि यह एक दशक में पीएम मोदी की पहली कनाडा यात्रा है।
संबंधित वीडियो
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन