{"_id":"684e273719b640d0bd099a6b","slug":"pm-modi-s-visit-will-improve-relations-with-canada-carney-s-invitation-is-a-symbolic-peace-proposal-2025-06-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"उम्मीद: पीएम मोदी के दौरे से सुधरेंगे कनाडा से रिश्ते, कार्नी का न्योता प्रतीकात्मक तौर पर शांति प्रस्ताव","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
उम्मीद: पीएम मोदी के दौरे से सुधरेंगे कनाडा से रिश्ते, कार्नी का न्योता प्रतीकात्मक तौर पर शांति प्रस्ताव
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, न्यूजर्सी
Published by: शुभम कुमार
Updated Sun, 15 Jun 2025 07:22 AM IST
सार
जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने रवाना हुए पीएम मोदी का प्रवासी भारतीयों ने स्वागत किया। ग्लोबल इंडियन डायस्पोरा ने इसे भारत-कनाडा रिश्तों में सुधार का मौका बताया। विशेषज्ञों के मुताबिक, व्यापार, ऊर्जा और तकनीक सहयोग पर बातचीत की नई राह खुल सकती है।
विज्ञापन
पीएम मोदी और मार्क कार्नी
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रवाना होने से पूर्व प्रवासी भारतीय समुदाय ने उनकी आगामी कनाडा यात्रा का स्वागत किया। साथ ही यह उम्मीद भी जताई है कि यह भारत-कनाडा रिश्तों में सुधार के लिए बेहद अहम साबित होगी। मामले में ग्लोबल इंडियन डायस्पोरा अलायंस के अध्यक्ष एचएस पनेसर ने कहा कि यह मजबूत द्विपक्षीय रिश्तों को फिर से बहाल करने का एक महत्वपूर्ण क्षण है। वहीं कनाडा के पीएम मार्क कार्नी की तरफ से आयोजित जी-7 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी की भागीदारी को प्रवासी भारतीय और वैश्विक पर्यवेक्षक हालिया तनाव दूर करने और रिश्ते सुधारने के एक बड़ा अवसर मान रहे हैं।
व्यापार वार्ता शुरू करने पर बन सकती है बात
कनाडा के एक वित्तीय रणनीतिकार लुबिमोव किर्क का कहना है कि पीएम मोदी और मार्क कार्नी की मुलाकात ओटावा-नई दिल्ली के बीच रुकी व्यापार वार्ता फिर से शुरू कराने का अवसर बन सकती है। इसके साथ ही ऊर्जा, प्रौद्योगिकी और आवश्यक खनिजों पर सहयोग बढ़ाने पर भी सहमति बन सकती है।
ये भी पढ़ें:- PM Modi: भारत-साइप्रस आर्थिक सहयोग को मिलेगा नया आयाम, हाई कमिश्नर मनीष बोले- पीएम मोदी की यात्रा से उम्मीदें
जी-7 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री की लगातार छठी भागीदारी
इसके बाद पीएम मोदी कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के निमंत्रण पर 16-17 जून को जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। इस दौरान पीएम मोदी कनाडा के कानानास्किस की यात्रा करेंगे। यह जी-7 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री की लगातार छठी भागीदारी होगी। शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री जी-7 देशों के नेताओं, अन्य आमंत्रित आउटरीच देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों के साथ वार्ता करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी ऊर्जा सुरक्षा, प्रौद्योगिकी और नवाचार, विशेष रूप से AI एनर्जी नेक्सस और क्वांटम से संबंधित मुद्दों सहित महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। प्रधानमंत्री शिखर सम्मेलन के दौरान कई द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे।
इसे भी पढ़ें- Air India Tragedy: डीएनए जांच से अब तक 19 मृतकों की पहचान; अहमदाबाद हादसे में हताहतों की संख्या 270 तक पहुंची
भारतीय प्रधानमंत्री की क्रोएशिया की पहली यात्रा
अपने दौरे के अंतिम चरण में क्रोएशिया गणराज्य के प्रधानमंत्री आंद्रेज प्लेंकोविच के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी 18 जून को क्रोएशिया की आधिकारिक यात्रा करेंगे। यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की क्रोएशिया की पहली यात्रा होगी, जो द्विपक्षीय संबंधों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी। पीएम मोदी और प्रधानमंत्री प्लेंकोविच द्विपक्षीय चर्चा करेंगे। पीएम मोदी क्रोएशिया के राष्ट्रपति जोरान मिलनोविच से मिलेंगे। क्रोएशिया की यात्रा यूरोपीय संघ में भागीदारों के साथ अपने संबंधों को और मजबूत करने की भारत की प्रतिबद्धता को भी दिखाएगी।
Trending Videos
व्यापार वार्ता शुरू करने पर बन सकती है बात
कनाडा के एक वित्तीय रणनीतिकार लुबिमोव किर्क का कहना है कि पीएम मोदी और मार्क कार्नी की मुलाकात ओटावा-नई दिल्ली के बीच रुकी व्यापार वार्ता फिर से शुरू कराने का अवसर बन सकती है। इसके साथ ही ऊर्जा, प्रौद्योगिकी और आवश्यक खनिजों पर सहयोग बढ़ाने पर भी सहमति बन सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें:- PM Modi: भारत-साइप्रस आर्थिक सहयोग को मिलेगा नया आयाम, हाई कमिश्नर मनीष बोले- पीएम मोदी की यात्रा से उम्मीदें
जी-7 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री की लगातार छठी भागीदारी
इसके बाद पीएम मोदी कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के निमंत्रण पर 16-17 जून को जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। इस दौरान पीएम मोदी कनाडा के कानानास्किस की यात्रा करेंगे। यह जी-7 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री की लगातार छठी भागीदारी होगी। शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री जी-7 देशों के नेताओं, अन्य आमंत्रित आउटरीच देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों के साथ वार्ता करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी ऊर्जा सुरक्षा, प्रौद्योगिकी और नवाचार, विशेष रूप से AI एनर्जी नेक्सस और क्वांटम से संबंधित मुद्दों सहित महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। प्रधानमंत्री शिखर सम्मेलन के दौरान कई द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे।
इसे भी पढ़ें- Air India Tragedy: डीएनए जांच से अब तक 19 मृतकों की पहचान; अहमदाबाद हादसे में हताहतों की संख्या 270 तक पहुंची
भारतीय प्रधानमंत्री की क्रोएशिया की पहली यात्रा
अपने दौरे के अंतिम चरण में क्रोएशिया गणराज्य के प्रधानमंत्री आंद्रेज प्लेंकोविच के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी 18 जून को क्रोएशिया की आधिकारिक यात्रा करेंगे। यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की क्रोएशिया की पहली यात्रा होगी, जो द्विपक्षीय संबंधों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी। पीएम मोदी और प्रधानमंत्री प्लेंकोविच द्विपक्षीय चर्चा करेंगे। पीएम मोदी क्रोएशिया के राष्ट्रपति जोरान मिलनोविच से मिलेंगे। क्रोएशिया की यात्रा यूरोपीय संघ में भागीदारों के साथ अपने संबंधों को और मजबूत करने की भारत की प्रतिबद्धता को भी दिखाएगी।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन