{"_id":"6494373b04787d94320ddae5","slug":"pm-modi-us-visit-key-highlights-of-pm-modi-s-speech-in-the-us-parliament-news-in-hindi-2023-06-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"PM Modi Speech Highlights: पीएम मोदी ने यूएस संसद में AI से लेकर यूक्रेन संकट का किया जिक्र, कही ये बड़ी बातें","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
PM Modi Speech Highlights: पीएम मोदी ने यूएस संसद में AI से लेकर यूक्रेन संकट का किया जिक्र, कही ये बड़ी बातें
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन
Published by: निर्मल कांत
Updated Fri, 23 Jun 2023 04:12 AM IST
विज्ञापन
सार
PM Modi Speech Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी संसद में अपने संबोधन में AI से लेकर यूक्रेन संकट और जायकों का जिक्र किया। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी एक कविता भी पढ़ी। उन्होंने कहा, ''आसमान में सिर उठाकर, घने बादलों को चीरकर रोशनी का संकल्प लें, अभी तो सूरज उगा है। दृढ़ निश्चय के साथ चलकर, हर मुश्किल को पार कर, घोर अंधेरे को मिटाने, अभी तो सूरज उगा है।''

PM Modi Speech
- फोटो : PTI
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी संंसद को संबोधित करते हुए कहा कि भारत लोकतंत्र की जननी है। अमेरिका सबसे पुराना लोकतंत्र है, जबकि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। पीएम ने कहा कि लोकतंत्र बराबरी और सम्मान का पर्याय है। उन्होंने कहा कि 'यहां सात वर्ष पहले मैं आया था। तब मैंने कहा था कि इतिहास की हिचक कभी हमारे साथ चलती थी। अब हम नई राह पर खड़े हैं। अब इस शताब्दी का नया आह्वान है। हमने लंबा सफर तय किया है। हमने दोस्ती की परख देता है। सात बरस पहले जब मैं आया था, तब से अब तक काफी कुछ बदला है। लेकिन भारत-अमेरिका के बीच दोस्ती बरकरार है।'
विज्ञापन

Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन की प्रमुख बातें-
पीएम मोदी ने कहा कि 'पिछले कुछ वर्षों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के मामले में कई बदलाव हुए हैं। इसी के साथ-साथ एक और एआई यानी अमेरिका-इंडिया के मामले में भी बड़े पैमाने पर बदलाव हुए हैं। लोकतंत्र की खूबसूरती लोगों के साथ सतत जुड़ाव, उनकी बातें सुनने और उन्हें महसूस करने में है। आज गुरुवार है, आप में से कई लोगों के लिए यात्रा का दिन है। मिस्टर स्पीकर, आपका काम तो बहुत मुश्किल है। मैं सब्र करने, दूसरों को मनाने और नीतियों के बीच संतुलन साधने के संघर्ष को समझ सकता हूं। मुझे खुशी हो रही है कि आप दुनिया के दो महान लोकतंत्र का जश्न मनाने के लिए आज यहां आए हैं।'
दुनिया में सबसे ज्यादा महिला पायलट भारत से...
भारत में महिलाएं बेहतर भविष्य का नेतृत्व कर रही हैं। दुनिया में सबसे ज्यादा महिला पायलट भारत से हैं। ये मंगल मिशन का भी नेतृत्व कर चुकी हैं। किसी बेटी के भविष्य में निवेश करने से पूरे राष्ट्र की तस्वीर बदल सकती है। भारत पुराना राष्ट्र जरूर है और अपनी परंपराओं के लिए जाना जाता है, लेकिन यहां की युवा आबादी कई मामलों में आगे है।
यूक्रेन, चीन और पाकिस्तान के बारे में क्या बोले प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन संकट पर चिंता जताई। इसी के साथ-साथ चीन और पाकिस्तान का नाम लिए बिना दोनों देशों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'वैश्वीकरण का एक नुकसान यह हुआ है कि सप्लाई चेन सीमित हो गई है। हम मिलकर कोशिश करेंगे कि सप्लाई चेन भी विकेंद्रितकृत और लोकतांत्रिक हो। तकनीक ही सुरक्षा और खुशहाली को तय करेगी। यूक्रेन संकट की वजह से यूरोप जंग के साये में है। इसमें कई शक्तियां शामिल हैं इसलिए नतीजे गंभीर हैं। विकासशील देश प्रभावित हुए हैं।'
उन्होंन कहा कि हम ऐसे इकलौते जी-20 देश हैं, जिन्होंने पेरिस समझौते के तहत प्रतिबद्धताओं को पूरा किया है। हम यहीं नहीं रुके। ग्लासगो समिट में मैंने मिशन लाइफ का जिक्र किया था। आज भारत और अमेरिका समुद्र से लेकर अंतरिक्ष तक, कारोबार, कृषि, वित्त, कला और AI, स्वास्थ्य सेवा में मिलकर काम कर रहे हैं। भारत-अमेरिका के बीच सहयोग की गुंजाइश असीमित है। सिर्फ स्पेलिंग बी में नहीं, भारतीय अमेरिकी हर क्षेत्र में अच्छा काम कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने अपनी कविता का किया जिक्र
प्रधानमंत्री ने अपनी एक कविता का भी जिक्र किया, ''आसमान में सिर उठाकर, घने बादलों को चीरकर रोशनी का संकल्प लें, अभी तो सूरज उगा है। दृढ़ निश्चय के साथ चलकर, हर मुश्किल को पार कर, घोर अंधेरे को मिटाने, अभी तो सूरज उगा है।''