सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   PM Narendra Modi meets Canadian PM Mark Carney describes India-Canada ties extremely important

G7 Summit: पीएम नरेंद्र मोदी ने मार्क कार्नी से की मुलाकात, भारत-कनाडा संबंधों को महत्वपूर्ण बताया

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, कनानास्किस Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Wed, 18 Jun 2025 04:11 AM IST
सार

पीएम नरेंद्र मोदी ने जी7 शिखर सम्मेलन के इतर कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। इस दौरान उन्होंने भारत कनाडा संबंधों को महत्वपूर्ण बताया। दोनों नेताओं की बैठक भारत-कनाडा के बिगड़े रिश्तों को सुधारने और आगे बढ़ाने की दिशा में एक बड़ी शुरुआत मानी जा रही है। दोनों नेता एक-दूसरे के साथ व्यापार, ऊर्जा, सुरक्षा और तकनीक जैसे अहम क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने को तैयार हैं। 

विज्ञापन
PM Narendra Modi meets Canadian PM Mark Carney describes India-Canada ties extremely important
पीएम नरेंद्र मोदी और मार्क कार्नी - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कनाडा के कानानास्किस शहर में चल रहे 51वें जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी से मुलाकात की। यह बैठक सम्मेलन से इतर द्विपक्षीय बातचीत के तहत हुई। इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने भारत-कनाडा संबंधों को बेहतर बनाने, व्यापार, निवेश, स्वच्छ ऊर्जा और तकनीकी सहयोग जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की। इसके अलावा वैश्विक और क्षेत्रीय विषयों पर भी विचार-विमर्श किया गया।

Trending Videos


कार्नी से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत और कनाडा के बीच संबंध बेहद महत्वपूर्ण हैं। दोनों देशों को एक-दूसरे के साथ मिलकर ऐसे तरीकों पर काम करना चाहिए जिससे दोनों को फायदा हो यानी विन-विन की स्थिति बन सके। मई 2025 में कार्नी के पदभार ग्रहण करने के बाद से दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात थी।
विज्ञापन
विज्ञापन




कार्नी को चुनाव में शानदार जीत की दी बधाई
मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने मार्क कार्नी को चुनाव में शानदार जीत के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि उन्हें भरोसा है कि दोनों नेता मिलकर भारत-कनाडा संबंधों को और आगे बढ़ा सकते हैं। उन्होंने कहा, 'भारत-कनाडा के बीच संबंध बहुत अहम हैं, और हमें कई क्षेत्रों में मिलकर ऐसे कदम उठाने चाहिए जिनसे दोनों देशों को लाभ हो।'

ये भी पढ़ें: PM Modi: जी-7 समिट में पीएम मोदी ने की कई वैश्विक नेताओं से की मुलाकात, व्यापार-तकनीक समेत कई मुद्दों पर जोर

भारत-कनाडा लोकतांत्रिक मूल्यों को साझा करते हैं
पीएम मोदी ने कहा कि कनाडा की कंपनियों ने भारत में बड़े स्तर पर निवेश किया है। वहीं, भारत के लोगों ने भी कनाडा में निवेश किया है। उन्होंने कहा, 'हम दोनों लोकतांत्रिक मूल्यों को साझा करते हैं। साथ मिलकर हम इन मूल्यों को और मजबूत कर सकते हैं और मानवता के भले के लिए काम कर सकते हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि हम यह कार्य करने में सक्षम होंगे।'

लोकतंत्र-स्वतंत्रता और कानून के शासन में विश्वास रखते हैं भारत-कनाडा
पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट में कहा, 'प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के साथ शानदार बैठक हुई। जी7 शिखर सम्मेलन की सफल मेजबानी के लिए उन्हें और कनाडाई सरकार को बधाई दी।' पीएम मोदी ने यह भी कहा कि भारत और कनाडा लोकतंत्र, स्वतंत्रता और कानून के शासन में विश्वास रखते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि व्यापार, ऊर्जा, अंतरिक्ष, स्वच्छ ऊर्जा, खनिज, उर्वरक और दूसरे कई क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच अपार संभावनाएं हैं।



ये भी पढ़ें: G7 Summit LIVE: PM मोदी-मार्क कार्नी के बीच द्विपक्षीय बैठक; जी7 नेताओं ने खनिज-एआई पर जारी किया संयुक्त बयान

पीएम मोदी की मेजबानी करना सम्मान की बात: कार्नी
बैठक से पहले कनाडाई प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कहा कि जी7 सम्मेलन में पीएम मोदी की मेजबानी करना सम्मान की बात है। उन्होंने कहा कि भारत 2018 से जी-7 सम्मेलनों में भाग लेता आ रहा है, जो भारत की भूमिका और नेतृत्व को दर्शाता है। कार्नी ने कहा कि वे ऊर्जा सुरक्षा, बदलाव, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, आतंकवाद और दूसरे मुद्दों पर भारत के साथ मिलकर काम करने को तैयार हैं।

2015 के बाद पीएम मोदी की पहली कनाडा यात्रा
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि 2015 के बाद यह उनकी पहली कनाडा यात्रा है और उन्हें कनाडा के लोगों से फिर मिलने का अवसर पाकर खुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और जी-20 सम्मेलन की अध्यक्षता के दौरान भारत ने पूरी दुनिया के हित में कई प्रयास किए। अब वे जी-7 के जरिए उसी दिशा में काम को आगे बढ़ा रहे हैं।

भारत-कनाडा ने नए उच्चायुक्तों को नियुक्त करने पर जताई सहमति
पीएम मोदी और मार्क कार्नी की मुलाकात के दौरान भारत और कनाडा ने नए उच्चायुक्तों को नियुक्त करने पर सहमति जताई है। दोनों देश फिर से सामान्य राजनयिक सेवाएं शुरू करने के लिए नए उच्चायुक्त नियुक्त करेंगे। इससे दोनों देशों के नागरिकों और व्यापारियों को फायदा होगा। कनाडा के प्रधानमंत्री के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि कार्नी और मोदी ने आपसी सम्मान, कानून के शासन और संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के सिद्धांत के प्रति प्रतिबद्धता के आधार पर कनाडा-भारत संबंधों के महत्व की पुष्टि की। दोनों नेताओं ने नागरिकों और व्यवसायों को नियमित सेवाएं बहाल करने के उद्देश्य से नए उच्चायुक्तों को नामित करने पर सहमति व्यक्त की है। 

संबंधित वीडियो


विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed