सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Prime Minister Narendra Modi Attends lunch organized by kamala harris PM modi Latest News

US: उपराष्ट्रपति और विदेश मंत्री ने आयोजित किया लंच, जानिए कमला हैरिस की मां के बारे में क्या बोले पीएम मोदी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाशिंगटन Published by: जलज मिश्रा Updated Sat, 24 Jun 2023 03:39 AM IST
सार

लंच की मेजबानी करते हुए उपराष्ट्रपति हैरिस ने कहा कि उपराष्ट्रपति के रूप में मैंने कई देशों का दौरा किया है। इस दौरान मैंने दुनियाभर में भारत का प्रभाव देखा। भारत में बनी कोरोना वैक्सीन की वजह से ही दक्षिण पूर्व एशिया में जान बच पाई।

विज्ञापन
Prime Minister Narendra Modi Attends lunch organized by kamala harris PM modi Latest News
लंच के लिए पहुंचे पीएम मोदी। - फोटो : Social Media
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका में राजकीय दौरे पर हैं। यात्रा के तीसरे दिन अमेरिका की उपराष्ट्रपति और विदेश मंत्री ने पीएम मोदी के लिए लंच की मेजबानी की। इस दौरान पीएम मोदी ने दोनों नेताओं को धन्यवाद कहा। एक दिन पहले, राष्ट्रपति जो बाइडन ने व्हाइट हाउस में पीएम मोदी के लिए राजकीय रात्रिभोज का आयोजन किया था।

Trending Videos

लंच में शामिल हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस भव्य स्वागत के लिए सबसे पहले अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन का बहुत-बहुत धन्यवाद। एक बार फिर स्टेट डिपार्टमेंट में आप सभी के बीच उपस्थित होकर मुझे बहुत खुशी हो रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें: USA: ‘भारत अपनी पसंद से खरीद सकता है तेल’, किर्बी ने कहा-हिंदुस्तान में अपने दम पर चीन का सामना करने की क्षमता

ब्लिंकन- भारत अमेरिका के दैनिक जीवन का हिस्सा
लंच की मेजबानी करते हुए उपराष्ट्रपति हैरिस ने कहा कि उपराष्ट्रपति के रूप में मैंने कई देशों का दौरा किया है। इस दौरान मैंने दुनियाभर में भारत का प्रभाव देखा। भारत में बनी कोरोना वैक्सीन की वजह से ही दक्षिण पूर्व एशिया में जान बच पाई।  अफ्रीकी महाद्वीप में भारत की साझेदारी समृद्धि और सुरक्षा का समर्थन करती है। हिंद-प्रशांत क्षेत्र के माध्यम से भारत मुक्त और खुले क्षेत्र को बढ़ावा देने में मदद करता है। इसके बाद अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि भारत अमेरिका में दैनिक जीवन का हिस्सा बन चुका है। हम मिंडी कलिंग को सुनकर हंसते हैं तो कोचेला में दिलजीत दोसांझ के गानों पर झूमते हैं।


पीएम मोदी ने उपराष्ट्रपति हैरिस की मां को भी किया याद 
लंच के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि 1958 में उपराष्ट्रपति हैरिस की मां डॉ. श्यामला गोपालन भारत से अमेरिका आई थीं। उस वक्त लोगों के पास फोन नहीं होते थे, इसलिए उपराष्ट्रपति की माता जी अपने हाथों से खत लिखकर भारत में परिजनों को भेजा करती थीं। उन्होंने कभी भी भारत से अपने रिश्तों को लेशमात्र भी टूटने नहीं दिया। उस वक्त जो भी साधन उपलब्ध रहे, उसी के माध्यम से आपकी माता जी ने भारत और अपने रिश्तों को जोड़ने का प्रयास किया। हजारों मील दूर होकर भी भारत हमेशा उनके करीब था। 

पीएम ने आगे कहा कि मैडम वाइस प्रेसिडेंट, आपने अपनी माता जी की उस प्रेरणा को आज बुलंदियों तक पहुंचा दिया है। आपकी उपलब्धियां सिर्फ अमेरिका ही नहीं बल्कि भारत और पूरे विश्व की महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

विदेश सचिव के संगीत की प्रशंसा
विदेश सचिव एंटनी ब्लिंकन की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया आपके डिप्लोमेटिक स्किल्स को जानती है और मैं तो भली भांति जानने लगा हूं। इसके साथ ही आपके म्यूजिकल टैलेंट के चर्चे भी पूरे विश्व में है। गंभीर से गंभीर मसलों के बीच भी आप संगीत को जगह देते हैं, जो सबके लिए प्रेरणादायक है। दोनों देशों के बीच साझेदारी को मजबूत करने में आपका महत्वपूर्ण योगदान है। इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

 

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed