सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   pti founder imran khan sister noreen niazi said asim munir is bigger force in pakistan

Pakistan: 'पाकिस्तान में आसिम मुनीर तानाशाह, शहबाज शरीफ तो हार चुके थे', इमरान खान की बहन का बड़ा आरोप

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लाहौर Published by: नितिन गौतम Updated Fri, 28 Nov 2025 08:02 AM IST
सार

इमरान खान की बहन ने कहा कि 'पाकिस्तान में तानाशाह पहले भी सत्ता में आए हैं, लेकिन उनका भी हश्र अच्छा नहीं हुआ तो इनका भी हश्र अच्छा नहीं होगा। कब तक ये लोग जुल्म करेंगे और लोगों को दबाएंगे?'

विज्ञापन
pti founder imran khan sister noreen niazi said asim munir is bigger force in pakistan
इमरान खान की बहन नूरीन नियाजी - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई के संस्थापक इमरान खान इन दिनों पूरी दुनिया में चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल इमरान खान के परिवार का दावा है कि बीते कई हफ्तों से उन्हें इमरान खान से मिलने नहीं दिया जा रहा है। इसे लेकर इमरान खान की बहनों ने लाहौर की अडियाला जेल के बाहर धरना प्रदर्शन भी किया था, जहां इमरान खान बंद हैं। इसे लेकर न्यूज एजेंसी एएनआई ने इमरान खान की बहन नूरीन नियाजी से बात की। इस बातचीत में नूरीन ने कहा कि पाकिस्तान में आर्मी चीफ आसिम मुनीर ज्यादा बड़ी ताकत हैं।
Trending Videos


'देश के लोगों को ही खुद उठकर अपना हक लेना होगा'
इमरान खान की रिहाई को लेकर अंतरराष्ट्रीय मदद लेने के सवाल पर नूरीन नियाजी ने कहा कि 'मुझे लगता है कि देश के लोगों को खुद ही उठकर अपना हक लेना होगा। बाहर से तो कोई मदद नहीं करेगा। बाहर से ये जरूर हुआ था कि साइफर केस में फंसाकर इमरान खान की सरकार को गिराया गया और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमारे सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर को अपना बहुत अच्छा दोस्त बताया था।'
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- US: व्हाइट हाउस के पास आतंकी हमले में घायल एक नेशनल गार्ड की मौत, ट्रंप ने बताया- दूसरे की हालत नाजुक

आसिम मुनीर को बताया तानाशाह
नूरीन नियाजी ने आगे कहा कि 'इस वक्त पाकिस्तान में आसिम मुनीर बड़ी ताकत हैं। शहबाज शरीफ तो हार चुके थे, लेकिन आसिम मुनीर की मदद से वे सत्ता में हैं।' उन्होंने विदेश में रह रहे पाकिस्तानी मूल के लोगों से अपील की कि वे इमरान खान और पाकिस्तान के मौजूदा हालात के खिलाफ लिखें और अपनी आवाज उठाएं कि किस तरह से पाकिस्तान में बदतर हालात हैं और किस तरह से लोगों पर जुल्म हो रहे हैं। इमरान खान की बहन ने कहा कि 'पाकिस्तान में तानाशाह पहले भी सत्ता में आए हैं, लेकिन उनका भी हश्र अच्छा नहीं हुआ तो इनका भी हश्र अच्छा नहीं होगा। कब तक ये लोग जुल्म करेंगे और लोगों को दबाएंगे?'


 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed