सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   World News hindi Asia Pakistan china europe us uk west asia politics and global events News updates in hindi

World Update: पाकिस्तान में 22 TTP आतंकी ढेर; नेपाली में चुनावों के लिए सेना की तैनाती को मंजूरी

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला Published by: लव गौर Updated Fri, 28 Nov 2025 06:02 AM IST
विज्ञापन
World News hindi Asia Pakistan china europe us uk west asia politics and global events News updates in hindi
दुनिया की बड़ी खबरें - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन
पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में खुफिया सूचना पर आधारित अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने कम से कम 22 टीटीपी आतंकवादियों को मार गिराया। देश की सेना की मीडिया शाखा ने यह जानकारी दी। इसमें कहा गया है कि यह अभियान बुधवार को उत्तर-पश्चिमी प्रांत के डेरा इस्माइल खान जिले में "फितना अल-खवारिज" से जुड़े आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद चलाया गया।
Trending Videos


फितना अल-खवारिज शब्द का प्रयोग पाकिस्तानी प्राधिकारियों द्वारा प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के आतंकवादियों के लिए किया जाता है। सेना ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के ठिकानों पर प्रभावी ढंग से कार्रवाई की और भीषण गोलीबारी के बाद 22 आतंकवादियों को मार गिराया गया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अब भी मौजूद किसी अन्य आतंकवादी को मार गिराने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


नेपाल के राष्ट्रपति ने 5 मार्च को होने वाले चुनावों के लिए सेना की तैनाती को मंजूरी दी
नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने गुरुवार को कैबिनेट के फैसले और प्रधानमंत्री की सिफारिश को मंजूरी दे दी, जिसमें अगले साल 5 मार्च को होने वाले संसदीय चुनावों के लिए नेपाली सेना को जुटाने की बात कही गई थी। राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने 24 नवंबर को हुई कैबिनेट बैठक के अनुरूप यह सिफारिश भेजी थी।
इसमें कहा गया है कि राष्ट्रपति ने चुनाव सुरक्षा को मजबूत करने के लिए सेना तैनात करने के सरकार के फैसले का समर्थन किया।

श्रीलंका : 11 दिन से मूसलाधार बारिश व भूस्खलन, 31 की मौत
श्रीलंका में बीते 11 दिन से जारी मूसलाधार बारिश, बाढ़ और भूस्खलन के कारण 31 लोगों की मौत हो गई है। इन घटनाओं में करीब 4,000 लोग प्रभावित हुए हैं। श्रीलंका के आपदा प्रबंधन केंद्र ने बृहस्पतिवार को कहा कि अकेले मध्य पर्वतीय जिलों में 18 लोगों की मौत होने की जानकारी मिली है। एक भयावह घटना में, कुंबुक्कना में बढ़ते जलस्तर के बीच एक यात्री बस फंस गई, जिसके बाद आपात दलों ने 23 यात्रियों को बचाया।  अडाडेराना समाचार पोर्टल के मुताबिक, करीब 10 लोग घायल हुए हैं जबकि 14 लोग लापता बताए जा रहे हैं। 

लुक ईस्ट से एक्ट ईस्ट नीति पर बढ़ा उत्तर पूर्व भारत : अखिलेश
आयरलैंड की राजधानी डबलिन स्थित भारतीय दूतावास ने उत्तर पूर्वी भारत के आठ राज्यों (रत्नों) में उभरते व्यापार और पर्यटन के अवसरों पर एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर राजदूत अखिलेश मिश्र ने कहा, आयोजन का समय महत्वपूर्ण है क्योंकि इस वर्ष आयरलैंड नगालैंड के मशहूर हॉर्नबिल फेस्टिवल का पार्टनर देश है। उत्तर पूर्व अब लुक ईस्ट तक सीमित नहीं है, बल्कि इस क्षेत्र में भारत सरकार एक्ट एक्ट ईस्ट की बहुआयामी व समग्र रणनीति से काम कर रही है। उतर पूर्वी क्षेत्र अब पूरे राष्ट्रीय विकास नीति में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। क्षेत्र में व्यापार को आसान बनाने के लिए एयरपोर्ट, सड़कें और पुल बनाए जा रहे है। कार्यक्रम में उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय, इन्वेस्ट इंडिया के साथ ही उद्यम, पर्यटन और रोजगार विभाग, भारतीय और आयरिश व्यापार प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

भारतीय दूत क्वात्रा का अमेरिकी मंत्री से व्यापार समझौते पर जोर
द. अफ्रीकी राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने अगले साल मियामी में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में उनके देश को आमंत्रित न करने के अमेरिका के कदम को अफसोसजनक बताया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति रामफोसा और उनके प्रशासन द्वारा अमेरिका के साथ राजनयिक संबंधों को फिर से स्थापित करने के अनेक प्रयासों के बावजूद, राष्ट्रपति ट्रंप हमारे देश के बारे में गलत सूचनाओं-विकृतियों के आधार पर दंडात्मक उपाय लागू करना जारी रखे हुए हैं। 

चुनाव से पहले म्यांमार सेना ने 8,665 लोगों को दी माफी
म्यांमार की सैन्य सरकार ने आगामी चुनाव से पहले कुल 8,665 लोगों को माफी देने की घोषणा की है। इसमें दोषी ठहराए गए 3,085 लोगों की सजा कम करना और फरार 5,580 लोगों के खिलाफ केस खत्म करना शामिल है। हालांकि, कितने राजनीतिक बंदियों को रिहा किया जाएगा, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है। सेना का दावा है कि यह कदम स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए है, जबकि पश्चिमी देशों और मानवाधिकार समूहों ने चुनाव को पहले ही ढोंग बताया है।


पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में खदान विस्फोट में दो की मौत
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बाजौर जिले में छोड़ी गई लैंडमाइन फटने से दो लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना जननत शाह क्षेत्र (चर्मंग तहसील) में बुधवार शाम हुई, जब तीन लोग वहां से गुजर रहे थे। मृतकों की पहचान 18 वर्षीय शमशाद और 22 वर्षीय उस्मान के रूप में हुई। अधिकारियों ने इसे क्षेत्र की शांति भंग करने की साजिश बताया और विस्फोटक लगाने वालों की तलाश के लिए खोज अभियान शुरू किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed