सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   I will permanently pause migration from all Third World Countries: Donald Trump

वॉशिंगटन आतंकी हमला: राष्ट्रपति ट्रंप बोले- अपराधों पर लगाम जरूरी; इन देशों से आने वालों पर लगाएंगे प्रतिबंध

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: पवन पांडेय Updated Fri, 28 Nov 2025 11:52 AM IST
सार

Trump On migration: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इस घोषणा से आने वाले समय में अमेरिका की आव्रजन नीति में बड़े बदलाव का संकेत मिल रहा है। विशेषकर युद्धग्रस्त या आर्थिक रूप से कमजोर देशों के नागरिकों के लिए अमेरिका में प्रवेश और भी मुश्किल हो सकता है।

विज्ञापन
I will permanently pause migration from all Third World Countries: Donald Trump
डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिकी राष्ट्रपति - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को बड़ा बयान देते हुए कहा कि वे थर्ड वर्ल्ड देशों से आने वाली प्रवास को स्थायी रूप से रोक देंगे। उन्होंने कहा कि यह कदम अमेरिका में हो रही अवैध घुसपैठ और अपराधों पर नियंत्रण के लिए जरूरी है। यह बयान तब आया जब हाल ही में वॉशिंगटन डीसी में एक अफगान नागरिक ने दो नेशनल गार्ड सैनिकों पर गोली चलाई। इस हमले में एक सैनिक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल है।
Trending Videos


यह भी पढ़ें - Donald Trump: 'नेशनल गार्ड्स पर हमला करने वाला पागल हो गया था', रिपोर्टर पर भड़के ट्रंप
विज्ञापन
विज्ञापन


'देश के लिए बोझ बनने वालों को करेंगे बाहर'
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए ट्रंप ने कहा, अमेरिका जरूरत पड़ने पर उन प्रवासियों को देश से बाहर करेगा जो अपराध करते हैं या देश के लिए बोझ बनते हैं। अवैध रूप से घुसे लोगों के सभी रिकॉर्ड रद्द किए जाएंगे। ऐसे सभी प्रवासियों की नागरिकता हटाई जाएगी जो अमेरिका की शांति और कानून व्यवस्था को नुकसान पहुंचाते हैं। गैर-अमेरिकियों को मिलने वाले सरकारी लाभ और सब्सिडी बंद करने की भी बात कही। ट्रंप ने अपने संदेश में कहा कि अमेरिका में रह रहे 'गैरकानूनी और असामाजिक समूहों' के चलते देश में अपराध, बेरोजगारी और सामाजिक असंतुलन बढ़ रहा है।



अफगानी हमलावर के हमले एक सैनिक की मौत
हमलावर की पहचान रहमानुल्लाह लकनवाल के रूप में हुई है, जो 2021 में अफगानिस्तान से अमेरिका आया था। ट्रंप ने इस पूरी घटना को आतंकी हमला बताते हुए कहा कि बाजार और भीड़भाड़ वाले इलाकों में ऐसे हमलों से देश का माहौल असुरक्षित हो गया है। हमले में घायल दो सैनिकों में से एक, यूएस आर्मी स्पेशलिस्ट सारा बेकस्ट्रम, की मौत हो चुकी है।

सरकार की नई सख्ती
इस घटना के बाद यूएससीआईएस ने नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। अब 19 देशों से आने वाली इमिग्रेशन आवेदन प्रक्रिया में सुरक्षा जांच और कड़ी होगी। देश की स्थिति और जोखिम स्तर को भी ध्यान में रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें - US: 19 देशों के ग्रीन कार्ड धारकों की सघन जांच करेगी ट्रंप सरकार, वॉशिंगटन में आतंकी हमले के बाद लिया फैसला

ट्रंप ने क्या आरोप लगाए?
ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन की नीतियों को इस हालात के लिए जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि बाइडन प्रशासन ने लाखों लोगों को बिना जांच के अमेरिका में आने दिया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed