{"_id":"692851435c78225d000a52b3","slug":"shark-kills-woman-seriously-wounds-another-swimmer-at-australian-beach-hindi-news-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Australia: ऑस्ट्रेलिया में शार्क ने मचाया कोहराम; एक महिला को उतारा मौत के घाट, दूसरा शख्स गंभीर रूप से घायल","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Australia: ऑस्ट्रेलिया में शार्क ने मचाया कोहराम; एक महिला को उतारा मौत के घाट, दूसरा शख्स गंभीर रूप से घायल
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, मेलबर्न
Published by: पवन पांडेय
Updated Thu, 27 Nov 2025 06:55 PM IST
सार
Shark Attack In Australia: ऑस्ट्रेलिया के नॉर्थ सिडनी में एक समुद्र तट के पास तैराकी कर रहे एक महिला और पुरुष तैराक पर शॉर्क ने हमला किया है। जानकारी के मुताबिक, इस हमले में महिला तैराक की मौत हो गई है, जबकि पुरूष तैराक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट पर स्थित एक राष्ट्रीय उद्यान के समुद्र तट पर गुरुवार सुबह शार्क ने दो लोगों पर हमला कर दिया। इस हमले में एक महिला की मौत हो गई और एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हुआ। पुलिस के अनुसार यह हादसा सुबह करीब 6:30 बजे हुआ। यह घटना क्राउडी बे नेशनल पार्क के काइलिज बीच पर हुई, जो सिडनी से लगभग 360 किलोमीटर उत्तर में है और बीच कैम्पिंग, मछली पकड़ने तथा ट्रैकिंग के लिए मशहूर है।
यह भी पढ़ें - Russia: रूस में आठ लोगों को मृत्युदंड, अदालत ने क्रीमिया पुल पर विस्फोट के मामले में ठहराया दोषी
इलाके के सभी समुद्र तट अनिश्चितकाल के लिए बंद
इस हमले के बाद इलाके के सभी समुद्र तटों को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है। पुलिस चीफ इंस्पेक्टर टिमोथी बेली ने बताया कि दोनों पीड़ित एक-दूसरे को जानते थे और तैराकी के लिए पानी में उतरे थे, तभी शार्क ने हमला कर दिया।
घायल जोड़े की एक राहगीर ने की मदद
इस घटना के बाद एक राहगीर ने घायल जोड़े की मदद की। लेकिन महिला को बचाया नहीं जा सका और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुरुष के पैर पर गंभीर चोटें आई हैं और उसे हेलीकॉप्टर से अस्पताल ले जाया गया। उसकी हालत गंभीर लेकिन स्थिर बताई जा रही है। पैरामेडिक जोश स्माइथ ने बताया कि राहगीर की तरफ से बनाया गया अस्थायी टूरनीकेट शायद पुरुष की जान बचाने में मददगार साबित हुआ। उन्होंने कहा, 'जिस व्यक्ति ने घटना के बाद तुरंत प्राथमिक उपचार दिया, उसने पुरुष के जीवन को बचाने में अहम भूमिका निभाई।'
शार्क की हुई पहचान, पकड़ने की कोशिश जारी
सरकारी अधिकारियों ने बताया कि वैज्ञानिकों ने हमले में शामिल शार्क को बड़ा बुल शार्क पहचान लिया है। शार्क को पकड़ने के लिए समुद्र में पांच ड्रमलाइन लगाई गई हैं। पहले से भी पास के मैक्वेरी और फॉर्स्टर समुद्र तटों पर ऐसी व्यवस्था मौजूद थी। शार्क विशेषज्ञ गैविन नेलर ने कहा कि एक ही शार्क का दो लोगों पर हमला करना बेहद दुर्लभ होता है। उन्होंने बताया कि 'शार्क हमले अपने-आप में दुर्लभ हैं, और एक ही शार्क द्वारा दो लोगों पर हमला होना और भी अनोखी घटना है।' पीड़ितों की पहचान जारी नहीं की गई है। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार दोनों यूरोपीय पर्यटक थे।
यह भी पढ़ें - Hong Kong: 'निर्माण कार्य के चलते बंद थीं खिड़कियां, आग लगने का पता ही नहीं चला', चश्मदीदों ने बताई आपबीती
ऑस्ट्रेलिया में धीरे-धीरे बढ़ रही शार्क हमलों की संख्या
यह घटना ऐसे समय में हुई जब पिछले कुछ वर्षों में ऑस्ट्रेलिया में शार्क हमलों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ी है। इससे पहले 2019 में ग्रेट बैरियर रीफ में एक शार्क ने दो ब्रिटिश पर्यटकों पर हमला किया था। वहीं, इस साल सितंबर में सिडनी के पास एक सर्फर की शार्क हमले में मौत हो गई थी। समुद्र तटीय इलाकों में अब सतर्कता बढ़ा दी गई है और अधिकारियों ने लोगों से पानी में उतरने से पहले चेतावनी और स्थानीय दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है।
Trending Videos
यह भी पढ़ें - Russia: रूस में आठ लोगों को मृत्युदंड, अदालत ने क्रीमिया पुल पर विस्फोट के मामले में ठहराया दोषी
विज्ञापन
विज्ञापन
इलाके के सभी समुद्र तट अनिश्चितकाल के लिए बंद
इस हमले के बाद इलाके के सभी समुद्र तटों को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है। पुलिस चीफ इंस्पेक्टर टिमोथी बेली ने बताया कि दोनों पीड़ित एक-दूसरे को जानते थे और तैराकी के लिए पानी में उतरे थे, तभी शार्क ने हमला कर दिया।
घायल जोड़े की एक राहगीर ने की मदद
इस घटना के बाद एक राहगीर ने घायल जोड़े की मदद की। लेकिन महिला को बचाया नहीं जा सका और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुरुष के पैर पर गंभीर चोटें आई हैं और उसे हेलीकॉप्टर से अस्पताल ले जाया गया। उसकी हालत गंभीर लेकिन स्थिर बताई जा रही है। पैरामेडिक जोश स्माइथ ने बताया कि राहगीर की तरफ से बनाया गया अस्थायी टूरनीकेट शायद पुरुष की जान बचाने में मददगार साबित हुआ। उन्होंने कहा, 'जिस व्यक्ति ने घटना के बाद तुरंत प्राथमिक उपचार दिया, उसने पुरुष के जीवन को बचाने में अहम भूमिका निभाई।'
शार्क की हुई पहचान, पकड़ने की कोशिश जारी
सरकारी अधिकारियों ने बताया कि वैज्ञानिकों ने हमले में शामिल शार्क को बड़ा बुल शार्क पहचान लिया है। शार्क को पकड़ने के लिए समुद्र में पांच ड्रमलाइन लगाई गई हैं। पहले से भी पास के मैक्वेरी और फॉर्स्टर समुद्र तटों पर ऐसी व्यवस्था मौजूद थी। शार्क विशेषज्ञ गैविन नेलर ने कहा कि एक ही शार्क का दो लोगों पर हमला करना बेहद दुर्लभ होता है। उन्होंने बताया कि 'शार्क हमले अपने-आप में दुर्लभ हैं, और एक ही शार्क द्वारा दो लोगों पर हमला होना और भी अनोखी घटना है।' पीड़ितों की पहचान जारी नहीं की गई है। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार दोनों यूरोपीय पर्यटक थे।
यह भी पढ़ें - Hong Kong: 'निर्माण कार्य के चलते बंद थीं खिड़कियां, आग लगने का पता ही नहीं चला', चश्मदीदों ने बताई आपबीती
ऑस्ट्रेलिया में धीरे-धीरे बढ़ रही शार्क हमलों की संख्या
यह घटना ऐसे समय में हुई जब पिछले कुछ वर्षों में ऑस्ट्रेलिया में शार्क हमलों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ी है। इससे पहले 2019 में ग्रेट बैरियर रीफ में एक शार्क ने दो ब्रिटिश पर्यटकों पर हमला किया था। वहीं, इस साल सितंबर में सिडनी के पास एक सर्फर की शार्क हमले में मौत हो गई थी। समुद्र तटीय इलाकों में अब सतर्कता बढ़ा दी गई है और अधिकारियों ने लोगों से पानी में उतरने से पहले चेतावनी और स्थानीय दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है।