{"_id":"6928045f05fcc0e3ae0ab22e","slug":"us-president-donald-trump-japan-pm-sanae-takaichi-china-prez-xi-jinping-news-and-updates-2025-11-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"US: जिनपिंग से बातचीत के बाद बदले ट्रंप के तेवर, जापान की पीएम को ताइवान मुद्दे पर नरम रुख रखने के लिए कहा","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
US: जिनपिंग से बातचीत के बाद बदले ट्रंप के तेवर, जापान की पीएम को ताइवान मुद्दे पर नरम रुख रखने के लिए कहा
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन
Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र
Updated Thu, 27 Nov 2025 01:27 PM IST
विज्ञापन
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ जापान की प्रधानमंत्री सनाए तकाइची।
- फोटो : PTI
विज्ञापन
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जापान की प्रधानमंत्री सनाए तकाइची से एक हालिया फोन बातचीत में ताइवान को लेकर रुख में नरमी बरतने के लिए कहा है। गौरतलब है कि ट्रंप ने हाल ही में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से फोन पर बात की थी। इसमें जिनपिंग ने ताइवान का मुद्दा उठाया था। इसके बाद ही ट्रंप की तरफ से जापान की पीएम को यह हिदायत दी गई है।
अमेरिकी अखबार 'द वॉल स्ट्रीट जर्नल' की रिपोर्ट के मुताबिक, जापान की पीएम ने हाल ही में चीन पर निशाना साधा था और ताइवान को लेकर बयान दिया था। तकाइची ने संसद में इशारा किया था कि ताइवान पर चीन का किसी भी तरह का हमला जापानी सुरक्षाबलों क कार्रवाई करने पर मजबूर कर सकता है। हालांकि, उनके इस बयान पर चीन की ओर से नाराजगी जाहिर की गई थी।
Trending Videos
अमेरिकी अखबार 'द वॉल स्ट्रीट जर्नल' की रिपोर्ट के मुताबिक, जापान की पीएम ने हाल ही में चीन पर निशाना साधा था और ताइवान को लेकर बयान दिया था। तकाइची ने संसद में इशारा किया था कि ताइवान पर चीन का किसी भी तरह का हमला जापानी सुरक्षाबलों क कार्रवाई करने पर मजबूर कर सकता है। हालांकि, उनके इस बयान पर चीन की ओर से नाराजगी जाहिर की गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन-जापान के बीच इस टकराव के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने खुद तकाइची से बीजिंग के रुख को लेकर बात की। उन्होंने जापानी पीएम को अपना रुपख नरम करने के लिए कहा। हालांकि, जापान के क्योदो न्यूज के मुताबिक, ट्रंप ने इस फोन के दौरान तकाइची को चीन के साथ राजनयिक टकराव कम करने पर जोर देने के लिए कह दिया है।
क्योदो के मुताबिक, जापान के अधिकारी ट्रंप के इस संदेश से चौंक गए हैं और माना जा रहा है कि ट्रंप अब चीन के साथ रिश्ते बेहतर करने के दौर में ताइवान के मुद्दे को खास तरजीह नहीं देना चाहते।
क्योदो के मुताबिक, जापान के अधिकारी ट्रंप के इस संदेश से चौंक गए हैं और माना जा रहा है कि ट्रंप अब चीन के साथ रिश्ते बेहतर करने के दौर में ताइवान के मुद्दे को खास तरजीह नहीं देना चाहते।
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और जापान की पीएम तकाइची के बीच सोमवार की रात को फोन पर बात हुई थी। इस वार्ता के बाद ट्रंप ने पत्रकारों को बताया था कि उनकी जबरदस्त बातचीत हुई है और उन्हें भरोसा है कि जापान और चीन ठीक कर रहे हैं। ट्रंप और तकाइची की बातचीत शी जिनपिंग से हुई वार्ता के कुछ ही समय बाद हुई थी।