सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   hong kong fire eyewitness recall deadly incident what cause tragedy

Hong Kong: 'निर्माण कार्य के चलते बंद थीं खिड़कियां, आग लगने का पता ही नहीं चला', चश्मदीदों ने बताई आपबीती

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हांगकांग Published by: नितिन गौतम Updated Thu, 27 Nov 2025 02:05 PM IST
सार

ब्लॉक 1 में रहने वाले टोंग पिंगमोन ने बताया कि अग्निशमन दल के एक सदस्य ने उनका दरवाजा खटखटाकर उन्हें चेताया था, लेकिन उन्हें लगा कि पड़ोस की इमारत में आग लगी है, लेकिन उनकी इमारत सुरक्षित रहेगी। लेकिन जल्द ही हालात काबू से बाहर हो गए।

विज्ञापन
hong kong fire eyewitness recall deadly incident what cause tragedy
हांगकांग अग्निकांड - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दुनिया के शीर्ष वित्तीय केंद्रों में से एक हांगकांग अपने इतिहास के सबसे बड़े अग्निकांड से जूझ रहा है। अब तक इस अग्निकांड में 55 लोगों की मौत हो चुकी है और 279 लोग लापता हैं। आग ने रिहायशी ब्लॉक की कई इमारतों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में 68 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कई की हालत गंभीर है।  लोगों ने अपने आशियानों को जलते देखा, जिसके चलते कई लोग बेघर होने से बदहवास हैं और अपने भविष्य को लेकर चिंताओं से घिरे हैं।
Trending Videos


आशियाना खोने से बदहवास हुए लोग
एक स्थानीय महिला शर्ली चान ने कहा कि 'लोगों का अपने घरों को जलते देखना ह्रदयविदारक है। मैं लोगों का दर्द समझ सकती हूं। मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं।' एक अन्य चश्मदीद 65 वर्षीय युएन ने कहा कि 'वे यहां बीते 40 वर्षों से रह रहे थे। उनके पड़ोस में अधिकतर बुजुर्ग लोग रहते थे, जो चल-फिर नहीं सकते थे। अब आग में उनका भी घर तबाह हो गया है और अब वे और उनकी पत्नी बेघर हो गए हैं।'
विज्ञापन
विज्ञापन


निर्माण कार्य के चलते लोगों को आग लगने का पता ही नहीं चला
युएन ने बताया कि 'निर्माण कार्य के चलते खिड़कियां बंद थीं, जिसके चलते कई लोगों को आग लगने का पता ही नहीं चला। जब पड़ोसियों ने उन्हें फोन कर इमारत में आग लगने की जानकारी दी, तब उन्हें पता चला।' ब्लॉक 1 में रहने वाले टोंग पिंगमोन ने बताया कि जब उन्हें जलने की गंध आई, तब उन्हें आग लगने का पता चला। अग्निशमन दल के एक सदस्य ने उनका दरवाजा खटखटाकर उन्हें चेताया था, लेकिन उन्हें लगा कि पड़ोस की इमारत में आग लगी है, लेकिन उनकी इमारत सुरक्षित रहेगी। इसके चलते वे घर पर ही रहे। जल्द ही हालात काबू से बाहर हो गए और उनकी इमारत भी आग की लपटों से घिर गई। किसी तरह अपने आपको को बचाकर रखा और आखिरकार अग्निशमन दल ने उन्हें बचाया। 

ये भी पढ़ें- Hong Kong Fire: हांगकांग अग्निकांड में अब तक 55 की मौत, 279 लोग लापता; देखिए हादसे की डराने वाली तस्वीरें

इन वजहों से विकराल हुई आग
हांगकांग की रिहायशी इमारतों में आग बुधवार शाम करीब 2.50 बजे लगी। परिसर में आठ टावर हैं, जिनमें करीब 2000 अपार्टमेंट हैं। इमारतों में कुछ निर्माण कार्य चल रहा था और इमारत के चारों तरफ बांस का मचान बना था। इसके चलते आग तेजी से फैली। पुलिस की जांच में पता चला है कि रिहायशी इमारतों पर लगे सुरक्षा नेट्स, वाटरप्रूफ कैनवास और प्लास्टिक की चादर के चलते भी आग तेजी से भड़की और पूरे ब्लॉक में फैल गई। साथ ही खिड़कियों को सील करने के लिए पॉलीयूरेथेन फोम का इस्तेमाल किया गया, जो कि बेहद ज्वलनशील तत्व है, इसकी वजह से भी आग विकराल हुई। पुलिस ने अग्निकांड को लेकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनमें निर्माण कंपनी के निदेशक और सलाहकार भी शामिल हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed