सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Trump gives China major relief, increases tariff exemptions on these products; know 301 section probe

US Tariffs: ट्रंप ने चीन को दी बड़ी राहत, इन उत्पादों पर बढ़ाई टैरिफ छूट; जानें किस सेक्शन के तहत उठाया कदम

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, बीजिंग Published by: पवन पांडेय Updated Thu, 27 Nov 2025 02:08 PM IST
सार

US-China Trade Deal: अमेरिका ने चीन के 178 औद्योगिक और मेडिकल उत्पादों पर टैरिफ छूट को करीब एक साल बढ़ा दिया है। ये सभी छूट 29 नवंबर को खत्म होने वाले थे। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस फैसले से अमेरिका-चीन के बीच व्यापार में कई महीनों से जारी तनाव थोड़ा कम हुआ है।

विज्ञापन
Trump gives China major relief, increases tariff exemptions on these products; know 301 section probe
डोनाल्ड ट्रंप और शी जिनपिंग - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिका ने चीन से आने वाले 178 औद्योगिक और मेडिकल उत्पादों पर लगाई गई टैरिफ छूट को लगभग एक साल और बढ़ाने का फैसला किया है। ये छूटें पहले 29 नवंबर 2025 को खत्म होने वाली थीं, लेकिन अब इन्हें 10 नवंबर 2026 तक बढ़ा दिया गया है। यह जानकारी अमेरिका के यूएस ट्रेड रिप्रजेंटेटिव ऑफिस ने बुधवार को दी। 
Trending Videos


यह भी पढ़ें - US: जिनपिंग से बातचीत के बाद बदले ट्रंप के तेवर, जापान की पीएम को ताइवान मुद्दे पर नरम रुख रखने के लिए कहा
विज्ञापन
विज्ञापन


किन-किन क्षेत्र के उत्पादों को राहत?
यह फैसला ऐसे समय आया है जब अमेरिका और चीन के बीच नवंबर की शुरुआत में व्यापार और आर्थिक मुद्दों पर समझौता हुआ था। इन छूटों में सोलर पैनल बनाने वाली मशीनों से जुड़े 14 उत्पाद और 164 अन्य औद्योगिक और मेडिकल उत्पाद जैसे शामिल हैं। इसमें इलेक्ट्रिक मोटर, ब्लड प्रेशर मॉनिटर, पंप पार्ट्स, ऑटो एयर कंप्रेसर, प्रिंटेड सर्किट बोर्ड भी शामिल हैं। अब इन उत्पादों पर आयात शुल्क नहीं लगेगा या काफी कम हो जाएगा, जिससे अमेरिकी कंपनियों और उपभोक्ताओं को लागत में काफी राहत मिलेगी।

'सेक्शन 301' जांच पर चीन की प्रतिक्रिया
पहले भी चीन ने 'सेक्शन 301' जांच को राजनीतिक करार दिया था। चीन के वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा था कि अमेरिका इस जांच के जरिए सामान्य व्यापार को राजनीतिक रंग दे रहा है, जो पूरी तरह गलत और मनमाना फैसला है। विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) ने भी पहले यह फैसला दिया था कि अमेरिका द्वारा लगाए गए ये 'सेक्शन 301' टैरिफ डब्ल्यूटीओ नियमों के खिलाफ हैं।

यह भी पढ़ें - Bangladesh: नहीं कम हो रहीं शेख हसीना की मुश्किलें, बांग्लादेश की कोर्ट ने इस मामले में दी 21 साल जेल की सजा

अमेरिकी फैसले का क्या मतलब?
अमेरिका के इस फैसले से यह साफ है कि अमेरिका-चीन के बीच व्यापार में तनाव थोड़ा कम हुआ है। अमेरिकी उद्योगों को सस्ते चीनी मशीन, मेडिकल उपकरण और टेक्नोलॉजी मिलते रहेंगे। सोलर उद्योग को यह कदम बड़ी राहत देगा, क्योंकि उत्पादन लागत कम होगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed