सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Thailand Floods wreak havoc in Thailand many death crisis looms over millions of people

Thailand Floods: थाईलैंड में बाढ़ से तबाही, 80 पार पहुंचा मौतों का आंकड़ा; 30 लाख लोगों पर मंडराया संकट

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, बैंगकॉक Published by: हिमांशु चंदेल Updated Thu, 27 Nov 2025 06:51 PM IST
सार

Thailand Floods Update: थाईलैंड में आई भीषण बाढ़ से मौतों का आंकड़ा 80 के पार पहुंच गया है। 12 प्रांत प्रभावित हुए हैं और करीब 30 लाख लोग संकट से जूझ रहे हैं। कई क्षेत्रों में पानी घटा है, लेकिन कई इलाकों में हालात अब भी गंभीर हैं।

विज्ञापन
Thailand Floods wreak havoc in Thailand many death crisis looms over millions of people
थाईलैंड में बाढ़ (सांकेतिक तस्वीर) - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

थाईलैंड के दक्षिणी इलाके में आई भीषण बाढ़ ने हफ्ते भर में बड़ी तबाही मचा दी है। भारी बारिश से शुरू हुई प्राकृतिक आपदा ने 12 प्रांतों में जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया और अब तक 80 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। प्रशासन ने गुरुवार को बताया कि कई इलाकों में पानी उतरने लगा है, लेकिन कुछ क्षेत्रों में हालात अभी भी गंभीर बने हुए हैं। बाढ़ के चलते लाखों लोग प्रभावित हुए हैं और जनजीवन पर इसका व्यापक असर पड़ा है।

Trending Videos


आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार करीब 10 लाख घरों और 30 लाख से अधिक लोगों पर बाढ़ का असर पड़ा है। नखोन सी थम्मारात, फात्तालुंग, सोंगख्ला, त्रांग, सतुन, पट्टानी और याला में सबसे ज्यादा तबाही हुई है। गुरुवार सुबह कई जिलों में पानी घटने लगा, लेकिन पट्टानी और नखोन सी थम्मारात में पानी का स्तर अब भी ऊंचा है, जिससे राहत कार्यों में कठिनाई हो रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन


सोंगख्ला में मौतें अचानक बढ़ीं
सरकारी प्रवक्ता श्रीपोंग अंग्कासाकुलकियत ने बताया कि केवल सोंगख्ला में मौतों का आंकड़ा छह से बढ़कर 55 हो गया है। इसके साथ ही सात प्रांतों में कुल मृतकों की संख्या कम से कम 82 हो गई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि गुरुवार शाम तक सभी इलाकों में नदी का पानी अपने तटबंधों से नीचे आ जाएगा।

ये भी पढ़ें- 'अदियाला जेल में इमरान पूरी तरह स्वस्थ', अफवाहों के बीच जेल प्रशासन ने दी सफाई; अब PTI ने की ये मांग

बड़े शहर हाट याई की हालत चिंताजनक
हालात की गंभीरता देखते हुए प्रधानमंत्री अनुतिन चार्नवीराकुल ने सोंगख्ला में आपातकाल घोषित कर दिया है। यहां स्थित हाट याई शहर भीषण बाढ़ से पूरी तरह प्रभावित हुआ है। गुरुवार को पानी घटने के बाद शहर में व्यापक नुकसान स्पष्ट रूप से दिखाई दिया। कई लोग दिनों तक फंसे रहे, बिजली-पानी की सप्लाई कट गई और संचार नेटवर्क भी ठप पड़ा।

स्वास्थ्य सेवाओं पर भारी दबाव
हाट याई अस्पताल पूरी क्षमता से काम नहीं कर पा रहा है। स्थिति को देखते हुए आठ फील्ड अस्पताल बनाए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 20 गंभीर मरीजों को एयरलिफ्ट किया गया है और बाकी मरीजों व स्टाफ के लिए भोजन व जरूरी सामग्री पहुंचाई जा रही है।

प्रशासन ने दावा किया है कि हालात धीरे-धीरे सामान्य होने की दिशा में बढ़ रहे हैं, लेकिन जिन इलाकों में पानी अब भी भरा है, वहां राहत और बचाव का काम चुनौतीपूर्ण है। भारी नुकसान को देखते हुए पुनर्वास में लंबा समय लग सकता है।


अन्य वीडियो- 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed