{"_id":"692841abe43ab20f7e0f4ae2","slug":"pakistan-imran-khan-health-adiala-jail-authorities-clarify-pti-demands-official-statement-from-home-ministry-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pakistan: 'अदियाला जेल में इमरान पूरी तरह स्वस्थ', अफवाहों के बीच जेल प्रशासन ने दी सफाई; अब PTI ने की ये मांग","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Pakistan: 'अदियाला जेल में इमरान पूरी तरह स्वस्थ', अफवाहों के बीच जेल प्रशासन ने दी सफाई; अब PTI ने की ये मांग
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद
Published by: हिमांशु चंदेल
Updated Thu, 27 Nov 2025 05:48 PM IST
सार
Imran Khan Health Update: दियाला जेल प्रशासन ने सोशल मीडिया पर फैली इमरान खान की मौत और बीमारी की अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि वह पूरी तरह स्वस्थ हैं। खान अगस्त 2023 से जेल में बंद हैं, लेकिन परिवार को छह सप्ताह से उनसे मिलने की अनुमति नहीं मिली है। PTI ने सरकार से गृह मंत्रालय के बयान की मांग की है।
विज्ञापन
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता इमरान खान
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की सेहत को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों के बीच अदियाला जेल प्रशासन ने साफ किया है कि खान पूरी तरह स्वस्थ हैं। गुरुवार को जारी बयान में अधिकारियों ने सोशल मीडिया पर फैली मौत और बिगड़ी सेहत की खबरों को सिरे से खारिज किया। प्रशासन का कहना है कि खान को जेल में सभी आवश्यक सुविधाएं और चिकित्सकीय देखभाल उपलब्ध कराई जा रही है।
इमरान खान अगस्त 2023 से कई मामलों में अदियाला जेल में बंद हैं। बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उनकी सेहत को लेकर अपुष्ट दावे फैल रहे थे, जिनमें कुछ विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स भी शामिल थीं। ‘व्हेयर इज़ इमरान खान?’ ट्रेंड के बीच जेल प्रशासन ने कहा कि खान न केवल सुरक्षित हैं बल्कि जेल परिसर में ही मौजूद हैं। किसी भी तरह के तबादले की खबर पूरी तरह गलत है।
सोशल मीडिया अफवाहों पर जेल प्रशासन की सफाई
जेल प्रशासन ने कहा कि इमरान खान के स्वास्थ्य को लेकर फैल रही अफवाहों में कोई तथ्य नहीं है। इन दावों के बीच प्रशासन ने स्पष्ट किया कि खान को जेल के भीतर उचित सुविधाएं मिल रही हैं और उनकी सेहत पर लगातार नजर रखी जा रही है। प्रशासन ने यह भी बताया कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) नेतृत्व को नियमित रूप से खान की सेहत की जानकारी दी जा रही है।
ये भी पढ़ें- सोयूज रॉकेट से नासा और रूसी अंतरिक्ष यात्रियों की सफल लॉन्चिंग, ISS के लिए तीन सदस्यीय दल रवाना
परिजनों से मुलाकात पर रोक से बढ़े सवाल
इमरान खान की तीनों बहनें छह सप्ताह से उनके साथ मुलाकात नहीं कर पाई हैं, जिसके चलते परिवार ने खान की सुरक्षा और मौजूदगी पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने जेल के बाहर धरना भी दिया। पीटीआई ने मांग की है कि सरकार बिना देरी किए इमरान खान और उनके परिवार के बीच मुलाकात सुनिश्चित करे और किसी भी ‘अनौपचारिक प्रतिबंध’ को हटाए।
पीटीआई की सरकार से बयान की मांग
पीटीआई ने सरकार और गृह मंत्रालय से स्पष्ट और आधिकारिक बयान जारी करने की मांग की है। पार्टी का कहना है कि अफवाहें संवेदनशील प्रकृति की हैं और इन्हें फैलाने वालों की जांच होनी चाहिए। पीटीआई ने चेतावनी दी कि देश इमरान खान की स्थिति को लेकर किसी भी अनिश्चितता को बर्दाश्त नहीं करेगा और सरकार उनकी सुरक्षा व संवैधानिक अधिकारों के लिए सीधी जिम्मेदार है।
सरकार की भूमिका पर राजनीतिक सवाल
पीटीआई नेता मेहर बानो कुरैशी ने कहा कि सरकार को तुरंत बयान जारी कर जनता को आश्वस्त करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सबसे विश्वसनीय तरीका यह है कि इमरान खान की बहनों, वकीलों और पार्टी नेताओं को उनसे मिलने दिया जाए। दिलचस्प बात यह है कि अदियाला जेल पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज के प्रशासन के अधीन है, लेकिन उन्होंने दावा किया कि खान की मुलाकातों पर उनका कोई नियंत्रण नहीं है। इससे पहले स्वयं इमरान खान ने आरोप लगाया था कि एक सेना अधिकारी जेल मामलों को नियंत्रित कर रहा है।
अन्य वीडियो-
Trending Videos
इमरान खान अगस्त 2023 से कई मामलों में अदियाला जेल में बंद हैं। बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उनकी सेहत को लेकर अपुष्ट दावे फैल रहे थे, जिनमें कुछ विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स भी शामिल थीं। ‘व्हेयर इज़ इमरान खान?’ ट्रेंड के बीच जेल प्रशासन ने कहा कि खान न केवल सुरक्षित हैं बल्कि जेल परिसर में ही मौजूद हैं। किसी भी तरह के तबादले की खबर पूरी तरह गलत है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सोशल मीडिया अफवाहों पर जेल प्रशासन की सफाई
जेल प्रशासन ने कहा कि इमरान खान के स्वास्थ्य को लेकर फैल रही अफवाहों में कोई तथ्य नहीं है। इन दावों के बीच प्रशासन ने स्पष्ट किया कि खान को जेल के भीतर उचित सुविधाएं मिल रही हैं और उनकी सेहत पर लगातार नजर रखी जा रही है। प्रशासन ने यह भी बताया कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) नेतृत्व को नियमित रूप से खान की सेहत की जानकारी दी जा रही है।
ये भी पढ़ें- सोयूज रॉकेट से नासा और रूसी अंतरिक्ष यात्रियों की सफल लॉन्चिंग, ISS के लिए तीन सदस्यीय दल रवाना
परिजनों से मुलाकात पर रोक से बढ़े सवाल
इमरान खान की तीनों बहनें छह सप्ताह से उनके साथ मुलाकात नहीं कर पाई हैं, जिसके चलते परिवार ने खान की सुरक्षा और मौजूदगी पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने जेल के बाहर धरना भी दिया। पीटीआई ने मांग की है कि सरकार बिना देरी किए इमरान खान और उनके परिवार के बीच मुलाकात सुनिश्चित करे और किसी भी ‘अनौपचारिक प्रतिबंध’ को हटाए।
पीटीआई की सरकार से बयान की मांग
पीटीआई ने सरकार और गृह मंत्रालय से स्पष्ट और आधिकारिक बयान जारी करने की मांग की है। पार्टी का कहना है कि अफवाहें संवेदनशील प्रकृति की हैं और इन्हें फैलाने वालों की जांच होनी चाहिए। पीटीआई ने चेतावनी दी कि देश इमरान खान की स्थिति को लेकर किसी भी अनिश्चितता को बर्दाश्त नहीं करेगा और सरकार उनकी सुरक्षा व संवैधानिक अधिकारों के लिए सीधी जिम्मेदार है।
सरकार की भूमिका पर राजनीतिक सवाल
पीटीआई नेता मेहर बानो कुरैशी ने कहा कि सरकार को तुरंत बयान जारी कर जनता को आश्वस्त करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सबसे विश्वसनीय तरीका यह है कि इमरान खान की बहनों, वकीलों और पार्टी नेताओं को उनसे मिलने दिया जाए। दिलचस्प बात यह है कि अदियाला जेल पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज के प्रशासन के अधीन है, लेकिन उन्होंने दावा किया कि खान की मुलाकातों पर उनका कोई नियंत्रण नहीं है। इससे पहले स्वयं इमरान खान ने आरोप लगाया था कि एक सेना अधिकारी जेल मामलों को नियंत्रित कर रहा है।
अन्य वीडियो-
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन