सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Putin praises Trump's efforts to end Ukraine war ahead of Friday summit in Alaska

Putin-Trump Meet: पुतिन ने ट्रंप के युद्ध खत्म करने के प्रयास को सराहा, शुक्रवार को अलास्का में अहम शिखर बैठक

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, लंदन Published by: पवन पांडेय Updated Thu, 14 Aug 2025 10:43 PM IST
सार

रूसी राष्ट्रपति और अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच 15 अगस्त को होने वाली बैठक पर सभी की निगाहें टिकी हैं। वहीं पुतिन इस बैठक से पहले ट्रंप के प्रयासों की सराहना भी की है। जानकारी के मुताबिक पहले ट्रंप और पुतिन की वन-ऑन-वन मुलाकात होगी, फिर दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडलों की बैठक और उसके बाद 'वर्किंग ब्रेकफास्ट' में वार्ता जारी रहेगी। अंत में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी।

विज्ञापन
Putin praises Trump's efforts to end Ukraine war ahead of Friday summit in Alaska
व्लादिमीर पुतिन और डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो) - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के यूक्रेन युद्ध समाप्त करने के प्रयासों की तारीफ की। यह बयान उस समय आया है जब दोनों नेता शुक्रवार को अलास्का में एक अहम अमेरिका-रूस शिखर बैठक के लिए तैयार हैं।
Trending Videos


पुतिन बोले- ऊर्जा और ईमानदारी से प्रयास
पुतिन ने गुरुवार को शीर्ष सरकारी अधिकारियों के साथ बैठक के बाद एक वीडियो संदेश में कहा कि ट्रंप प्रशासन 'काफी ऊर्जावान और ईमानदार प्रयास' कर रहा है ताकि युद्ध को रोका जा सके और ऐसे समझौते किए जा सकें जो सभी पक्षों के हित में हों। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि परमाणु हथियार नियंत्रण पर अमेरिका के साथ समझौते के जरिये रूस और अमेरिका के बीच ही नहीं, बल्कि यूरोप और पूरे विश्व में दीर्घकालिक शांति की शर्तें तैयार हो सकती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें - India-China Relations: चीन और भारत की बीच जल्द शुरू हो सकती हैं सीधी उड़ान, नई दिल्ली से बीजिंग ने किया संपर्क

यूरोप में अनिश्चितता का माहौल
जबकि पुतिन और ट्रंप की बैठक की तैयारियां तेज हैं, यूरोपीय देशों में चिंता बनी हुई है कि कहीं इस बातचीत में उनके हितों को नजरअंदाज न कर दिया जाए। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीएर स्टार्मर ने गुरुवार को लंदन में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की का गर्मजोशी से स्वागत किया। दोनों ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर एक-दूसरे को गले लगाया, हालांकि उन्होंने कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया।

बैठक से पहले ट्रंप का कड़ा संदेश
जेलेंस्की ने बुधवार को बर्लिन से वर्चुअल मीटिंग में ट्रंप और कई यूरोपीय नेताओं से चर्चा की। इन नेताओं ने बताया कि ट्रंप ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वे पुतिन से मुलाकात में यूक्रेन में युद्धविराम को प्राथमिकता देंगे। पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने चेतावनी दी कि अगर पुतिन युद्ध रोकने पर सहमत नहीं होते, तो रूस को 'बहुत गंभीर परिणाम' भुगतने होंगे।

यूरोपीय नेता बरत रहे सावधानी
जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने ट्रंप के साथ हुई ऑनलाइन बातचीत को 'रचनात्मक' बताया, लेकिन यह चिंता भी जताई कि अमेरिका-रूस की सीधी वार्ता में कहीं यूरोप और यूक्रेन की आवाज कमजोर न पड़ जाए। यूरोपीय और यूक्रेनी नेताओं को डर है कि अगर समझौते में रूस को फायदा पहुंचा, तो यह यूरोप की भविष्य की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता है।

यह भी पढ़ें - West Bank Row: इस्राइल ने वेस्ट बैंक में बस्तियों के विस्तार का किया एलान, मानवाधिकार संगठनों ने जताया ऐतराज

क्रेमलिन की उम्मीदें सीमित
क्रेमलिन प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि अलास्का बैठक से कोई बड़ा समझौता होने की उम्मीद नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी कि नतीजों को लेकर कोई जल्दबाजी में अनुमान लगाना 'बड़ी गलती' होगी। रूस के विदेश नीति सलाहकार यूरी उशाकोव के अनुसार, बैठक स्थानीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे शुरू होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed