सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Putin's press conference turns from politics to romance; journalist proposes marriage during live broadcast

Bazhanov-Olga Love: 23 साल के पत्रकार ने राष्ट्रपति के सामने चुना हमसफर, प्रेमी जोड़े को देख पुतिन भी हंस पड़े

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रिया दुबे Updated Sat, 20 Dec 2025 05:10 PM IST
सार

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सालाना प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक अनोखा और भावुक पल देखने को मिला, जब युवा पत्रकार ने लाइव प्रसारण में अपनी गर्लफ्रेंड को शादी का प्रस्ताव दे दिया। इस अप्रत्याशित घटनाक्रम ने गंभीर राजनीतिक माहौल को कुछ देर के लिए रोमांटिक बना दिया।

विज्ञापन
Putin's press conference turns from politics to romance; journalist proposes marriage during live broadcast
पुतिन के प्रेस कॉन्फ्रेंस में शादी का प्रस्ताव - फोटो : X(@RT_com)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

युद्ध की आशंकाओं और रूस की अर्थव्यवस्था पर सवालों के बीच व्लादिमीर पुतिन की सालाना, घंटों चलने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक ऐसा पल आया जिसने सख्त राजनीतिक माहौल को अचानक रोमांटिक बना दिया। बीच सत्र में एक युवा क्षेत्रीय पत्रकार ने लाइव प्रसारण के दौरान शादी का प्रस्ताव रख दिया और पूरा हॉल तालियों और हंसी से गूंज उठा।

Trending Videos

ऐसे रखा गया शादी का प्रस्ताव

लाल बो-टाई पहने 23 वर्षीय पत्रकार किरिल बाझानोव (Kirill Bazhanov) ने 'मैं शादी करना चाहता हूं' लिखा पोस्टर उठाकर पुतिन का ध्यान खींचा और स्क्रिप्ट से हटते हुए कहा, “मुझे पता है मेरी गर्लफ्रेंड यह प्रेस कॉन्फ्रेंस देख रही है। ओल्गा (Olga), क्या तुम मुझसे शादी करोगी?” यह सुनते ही दर्शकों के बीच ठहाके और तालियां गूंज उठीं, जबकि लाइव प्रसारण देश-विदेश में जारी रहा।

विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: क्या है तोशाखाना मामला?: इमरान खान-बुशरा बीबी को 17 साल की सजा; जानें पाकिस्तान के इस मामले की पूरी कहानी
 
प्रस्ताव के बाद बाझानोव अपने मूल सवाल पर लौटे। उन्होंने महंगाई और ऊंची मॉर्गेज किस्तों का जिक्र करते हुए कहा कि वे और उनकी साथी आठ साल से साथ हैं, लेकिन आर्थिक दबावों के कारण परिवार शुरू करना मुश्किल हो रहा है।

करीब एक घंटे बाद मंच संचालकों ने सत्र के बीच “ब्रेकिंग” अपडेट दिया। रूसी समाचार एजेंसी TASS के हवाले से बताया गया कि ओल्गा ने प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है। “वह आपसे शादी करेंगी,” यह कहते ही फिर तालियों की गड़गड़ाहट सुनाई दी। पुतिन भी मुस्कुराते हुए तालियां बजाते नजर आए।




हौसला पाकर बाझानोव ने राष्ट्रपति को शादी में आने का न्योता दे डाला। पुतिन ने आमंत्रण तो ठुकराया, लेकिन मौके पर चुटकी लेना नहीं भूले। उन्होंने कहा, “किरिल युवा परिवारों की आर्थिक हालत पर सवाल पूछ रहे थे और यह सही भी है। एक आदमी को परिवार का सहारा बनना चाहिए। अब टोपी घुमा देते हैं, कम से कम शादी के लिए कुछ तो इकट्ठा हो जाएगा।”

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed