सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Qatar PM Sheikh Khalid bin Khalifa bin Abdulaziz Al Thani received Vice President M Venkaiah Naidu at Amiri Diwan in Doha Latest News Update

Venkaiah Naidu Visit: कतर के प्रधानमंत्री ने उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू की अगवानी की, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, दोहा Published by: अभिषेक दीक्षित Updated Sun, 05 Jun 2022 10:36 PM IST
सार

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया कि दोनों पक्षों ने प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत की और व्यापार, निवेश, आर्थिक और सुरक्षा सहयोग सहित द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की।

विज्ञापन
Qatar PM Sheikh Khalid bin Khalifa bin Abdulaziz Al Thani received Vice President M Venkaiah Naidu at Amiri Diwan in Doha Latest News Update
venkaiah naidu - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू रविवार को दोहा पहुंचे। कतर के प्रधानमंत्री शेख खालिद बिन खलीफा बिन अब्दुल अजीज अल थानी ने दोहा के अमीरी दीवान में उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू की अगवानी की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया कि दोनों पक्षों ने प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत की और व्यापार, निवेश, आर्थिक और सुरक्षा सहयोग सहित द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की।

Trending Videos


उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने रविवार को कतर के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री शेख खालिद बिन खलीफा बिन अब्दुल अज़ीज़ अल सानी से यहां मुलाकात की और दोनों नेताओं ने प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत की तथा व्यापार, निवेश, आर्थिक और सुरक्षा सहयोग समेत द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की।
विज्ञापन
विज्ञापन


विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि लोगों का आपसी संपर्क भारत और कतर के बीच ऐतिहासिक रिश्ते के केंद्र में हैं। कतर में 7,50,000 से अधिक भारतीय हैं। दोनों पक्षों के बीच बहुआयामी सहयोग ने आर्थिक, ऊर्जा, निवेश, शिक्षा, रक्षा और सांस्कृतिक रिश्तों में अहम वृद्धि देखी है।

उसमें कहा गया है कि वित्त वर्ष 2021-22 में द्विपक्षीय व्यापार 15 अरब डॉलर को पार कर गया। कतर ने पिछले दो सालों में विभिन्न भारतीय कंपनियों में दो अरब डॉलर से अधिक के निवेश की भी प्रतिबद्धता जताई है।

'भारत-कतर स्टार्ट अप ब्रिज' का उद्घाटन
इस बीच नायडू ने दोहा में भारत-कतर व्यापार मंच की बैठक में भाग लिया और 'भारत-कतर स्टार्ट अप ब्रिज' का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 2021-22 के दौरान भारत और कतर के बीच द्विपक्षीय व्यापार 15 बिलियन अमेरिकी डॉलर को पार कर गया। व्यापार में ऊर्जा का बोलबाला है। हमारा ध्यान अब व्यापार का विस्तार और विविधता लाने पर है। कतर में 15,000 से अधिक भारतीय व्यवसाय पंजीकृत हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed