{"_id":"5cfb9f82bdec22078775d3e8","slug":"queen-elizabeth-ii-birthday-celebration-over-30-people-of-indian-origin-will-be-honored","type":"story","status":"publish","title_hn":"ब्रिटेन की महारानी के जन्मदिन पर भारतीय मूल के 30 से ज्यादा लोगों को किया जाएगा सम्मानित","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
ब्रिटेन की महारानी के जन्मदिन पर भारतीय मूल के 30 से ज्यादा लोगों को किया जाएगा सम्मानित
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला
Published by: अमर शर्मा
Updated Sat, 08 Jun 2019 05:14 PM IST
विज्ञापन
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय
विज्ञापन
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के जन्मदिन समारोह में शिक्षाविदों, उद्योगपतियों और विभिन्न क्षेत्रों के पेशेवरों को सम्मानित किया जाएगा। इन हस्तियों में भारतीय मूल के 30 लोग भी शामिल हैं। यह सूची लंदन में शनिवार को जारी की गई।
सूची के अनुसार, यूनिवर्सिटी ऑफ नॉटिंघम में ऑप्थाल्मोलॉजी एंड विजुअल साइंसेज के प्रोफेसर हरमिंदर सिंह दुआ को नेत्र स्वास्थ्य, स्वास्थ्य शिक्षा और ऑप्थाल्मोलॉजी के क्षेत्र में सेवा के लिए कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एंपायर (सीबीई) सम्मान से नवाजा जाएगा।
दुआ के अलावा, लंदन के भारत कुमार हंसराज शाह को उद्योग, आर्थिक विकास, निजी फार्मेसी के क्षेत्र में काम करने और परमार्थ कार्यों के लिए सीबीई दिया जाएगा। यह सम्मान जुपिटर टेलीविजन के मुख्य कार्यकारी और क्रिएटिव निदेशक समीर शाह को भी दिया जाएगा।
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय अप्रैल, 2019 में 93 साल की हो गईं। उनके जन्मदिन का अधिकारिक कार्यक्रम शनिवार को लंदन में आयोजित किया जाएगा।
इस साल नाइटहुड के सम्मान से प्रशंसित ब्रिटिश थिएटर अभिनेता साइमन रसेल बीले और खुफिया सेवा एमआई 5 के प्रमुख एंड्रयू पार्कर और एमआई 6 के प्रमुख एलेक्स यंगर को दिया जाएगा।
इसके अलावा ‘द फेवरिट’ फिल्म के लिए ऑस्कर जीतने वाली ब्रिटिश अभिनेत्री ओलिविया कोलमैन को भी सीबीई दिया जा रहा है। उन्होंने फिल्म में महारानी की पूर्वज महारानी एैन की भूमिका निभाई है।
कुल मिलाकर सम्मान सूची में 1,073 लोग शामिल हैं, जिनमें 75 प्रतिशत अपने समुदाय में काम करने के लिए सम्मानित किए गए हैं और कुल 47 प्रतिशत महिलाएं हैं।
Trending Videos
सूची के अनुसार, यूनिवर्सिटी ऑफ नॉटिंघम में ऑप्थाल्मोलॉजी एंड विजुअल साइंसेज के प्रोफेसर हरमिंदर सिंह दुआ को नेत्र स्वास्थ्य, स्वास्थ्य शिक्षा और ऑप्थाल्मोलॉजी के क्षेत्र में सेवा के लिए कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एंपायर (सीबीई) सम्मान से नवाजा जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
दुआ के अलावा, लंदन के भारत कुमार हंसराज शाह को उद्योग, आर्थिक विकास, निजी फार्मेसी के क्षेत्र में काम करने और परमार्थ कार्यों के लिए सीबीई दिया जाएगा। यह सम्मान जुपिटर टेलीविजन के मुख्य कार्यकारी और क्रिएटिव निदेशक समीर शाह को भी दिया जाएगा।
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय अप्रैल, 2019 में 93 साल की हो गईं। उनके जन्मदिन का अधिकारिक कार्यक्रम शनिवार को लंदन में आयोजित किया जाएगा।
इस साल नाइटहुड के सम्मान से प्रशंसित ब्रिटिश थिएटर अभिनेता साइमन रसेल बीले और खुफिया सेवा एमआई 5 के प्रमुख एंड्रयू पार्कर और एमआई 6 के प्रमुख एलेक्स यंगर को दिया जाएगा।
इसके अलावा ‘द फेवरिट’ फिल्म के लिए ऑस्कर जीतने वाली ब्रिटिश अभिनेत्री ओलिविया कोलमैन को भी सीबीई दिया जा रहा है। उन्होंने फिल्म में महारानी की पूर्वज महारानी एैन की भूमिका निभाई है।
कुल मिलाकर सम्मान सूची में 1,073 लोग शामिल हैं, जिनमें 75 प्रतिशत अपने समुदाय में काम करने के लिए सम्मानित किए गए हैं और कुल 47 प्रतिशत महिलाएं हैं।