सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Rajnath Singh visits Morocco for the first time, will inaugurate defense manufacturing plant

Rajnath Singh: पहली बार मोरक्को के दौरे पर पहुंचे राजनाथ सिंह, रक्षा विनिर्माण संयंत्र का करेंगे उद्धाटन

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, कैसाब्लांका Published by: बशु जैन Updated Sun, 21 Sep 2025 09:05 PM IST
सार

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का मोरक्को पहुंचने पर कैसाब्लांका के सैन्य कमान के प्रमुख वली और मोरक्को में भारतीय राजदूत संजय राणा ने स्वागत किया। राजनाथ सिंह बेरेचिड में टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स के व्हील्ड आर्मर्ड प्लेटफार्म 8x8 के नए विनिर्माण संयंत्र का उद्घाटन करेंगे।

विज्ञापन
Rajnath Singh visits Morocco for the first time, will inaugurate defense manufacturing plant
मोरक्को में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का स्वागत। - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Trending Videos

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को पहली बार दो दिवसीय यात्रा पर मोरक्को पहुंचे। यहां कैसाब्लांका मोहम्मद वी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनको जोरदार स्वागत किया गया। राजनाथ सिंह बेरेचिड में टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स के व्हील्ड आर्मर्ड प्लेटफार्म 8x8 के नए विनिर्माण संयंत्र का उद्घाटन करेंगे। यह अफ्रीका में पहला भारतीय रक्षा विनिर्माण संयंत्र है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का मोरक्को पहुंचने पर कैसाब्लांका के सैन्य कमान के प्रमुख वली और मोरक्को में भारतीय राजदूत संजय राणा ने स्वागत किया। भारतीय एसोसिएशन के अध्यक्ष सहित भारतीय समुदाय के सदस्य भी बड़ी संख्या में मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए उपस्थित हुए।

विज्ञापन
विज्ञापन

 

 

एक्स पर पोस्ट में इंडिया इन मोरक्को ने लिखा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मोरक्को के राष्ट्रीय रक्षा मंत्री प्रतिनिधि अब्देलतीफ लौदियी के निमंत्रण पर द्विपक्षीय यात्रा पर कैसाब्लांका मोरक्को पहुंचे। वरिष्ठ सरकारी और सैन्य अधिकारियों, भारत के राजदूत संजय राणा और भारतीय समुदाय के सदस्यों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

बताया गया कि रक्षा मंत्री बेरेचिड में टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स के व्हील्ड आर्मर्ड प्लेटफार्म के नए विनिर्माण संयंत्र का उद्घाटन करेंगे। जो अफ्रीका में पहला भारतीय रक्षा विनिर्माण संयंत्र है। रक्षा मंत्री अपने मोरक्को समकक्ष अब्देलतीफ लौदियी के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे। साथ ही रबात में भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करेंगे।

राजनाथ सिंह ने एक्स पर लिखा, "21 सितंबर को मोरक्को में रहूंगा। भारत और मोरक्को के बीच रणनीतिक तालमेल बढ़ रहा है। मैं इस बढ़ते रिश्ते को और मजबूत करने के लिए उत्सुक हूं। अपनी यात्रा के दौरान मैं अपने समकक्ष अब्देलतीफ लौदियी के साथ द्विपक्षीय बैठक करूंगा। इस यात्रा का एक प्रमुख आकर्षण टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स मोरक्को के बेरेचिड में व्हील्ड आर्मर्ड प्लेटफ़ॉर्म (WhAP) 8x8 के नए विनिर्माण संयंत्र का उद्घाटन होगा।"

उन्होंने आगे कहा, "यह सुविधा अफ्रीका में पहला भारतीय रक्षा विनिर्माण संयंत्र है, जो एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है और भारत के रक्षा उद्योग की बढ़ती वैश्विक उपस्थिति को दर्शाता है। मैं रबात में भारतीय समुदाय के साथ भी बातचीत करूंगा।"

राजनाथ सिंह की यात्रा के दौरान भारत और मोरक्को के बीच रक्षा क्षेत्र में सहयोग पर एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। यह समझौता आदान-प्रदान, प्रशिक्षण और औद्योगिक संबंधों सहित द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को विस्तारित और गहन करने के लिए एक संस्थागत ढांचा प्रदान करेगा। हाल के वर्षों में भारतीय नौसेना के जहाज नियमित रूप से कैसाब्लांका बंदरगाह पर आते रहे हैं और यह समझौता ऐसे संबंधों को और मजबूत करेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed