{"_id":"66665aeb13ca9a5d14029e48","slug":"report-claims-canada-intelligence-chief-secretly-visited-india-twice-in-2024-regarding-nijjar-murder-case-2024-06-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"रिपोर्ट: कनाडा के खुफिया प्रमुख ने दो बार भारत का गुपचुप दौरा किया, निज्जर हत्याकांड की जानकारी साझा की","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
रिपोर्ट: कनाडा के खुफिया प्रमुख ने दो बार भारत का गुपचुप दौरा किया, निज्जर हत्याकांड की जानकारी साझा की
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कनाडा
Published by: दीपक कुमार शर्मा
Updated Mon, 10 Jun 2024 07:16 AM IST
विज्ञापन
सार
मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कनाडा के खुफिया प्रमुख डेविड विग्नॉल्ट ने इस साल दो बार भारत का गुपचुप तरीके से दौरा किया। इस दौरान उन्होंने खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड में ओटावा की जांच के दौरान सामने आई जानकारी साझा की।

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो
- फोटो : ANI

Trending Videos
विस्तार
खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद से भारत और कनाडा के बीच संबंध अच्छे नहीं रहे हैं। संबंधों में तनाव के बीच, कनाडा की खुफिया एजेंसी के प्रमुख डेविड विग्नॉल्ट ने इस साल फरवरी और मार्च में दो बार गुपचुप तरीके से भारत का दौरा किया। डेविड की इन यात्राओं का उद्देश्य भारतीय अधिकारियों को निज्जर की हत्या से संबंधित मामले से अवगत कराना था।
विज्ञापन
Trending Videos
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, खुफिया एजेंसी प्रमुख ने निज्जर हत्याकांड में ओटावा की जांच के दौरान सामने आई जानकारी को भारतीय अधिकारियों के साथ साझा किया। हालांकि, कनाडा के अधिकारियों ने ये जानकारी साझा करने से इन्कार कर दिया कि विग्नॉल्ट की भारत यात्रा के दौरान अधिकारियों से क्या बातचीत हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
बातचीत पर टिप्पणी करने से बचे कनाडा के अधिकारी
कनाडा के एक अधिकारी ने कहा, हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि सीएसआईएस के निदेशक डेविड विग्नॉल्ट भारत आए, लेकिन भारतीय अधिकारियों के साथ बंद कमरे में हुई बैठकों के दौरान उनकी क्या बात हुई, इस पर हम टिप्पणी नहीं कर सकते। कहा कि जब से कनाडा को विश्वनीय आरोपों के बारे में पता चला है, तब से निज्जर हत्याकांड की सभी संभव जानकारी कई माध्यमों से भारत को उपलब्ध कराई है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री ने भी सार्वजनिक रिकॉर्ड पर इस बात का उल्लेख किया है।
18 जून 2023 को हुई थी निज्जर की हत्या
बता दें कि 18 जून 2023 को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) निज्जर हत्याकांड की जांच कर रही है। पुलिस ने निज्जर की हत्या में कथित संलिप्तता के चलते चार भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इनमें अमनदीप सिंह, करणप्रीत सिंह, कमलप्रीत सिंह और करण बरार शामिल हैं।