अमेरिका में शटडाउन का 38वां दिन: सीनेट में गतिरोध जारी, डेमोक्रेट्स-रिपब्लिकन के बीच अभी तक समझौता नहीं
अमेरिका में सरकारी शटडाउन 38वें दिन भी जारी है। सीनेट डेमोक्रेटिक लीडर चक शूमर ने सरकार दोबारा खोलने और हेल्थकेयर सब्सिडी को एक साल बढ़ाने का प्रस्ताव रखा, लेकिन रिपब्लिकन नेता जॉन थ्यून ने इसे नॉनस्टार्टर बताते हुए खारिज कर दिया। आइए जानते है कि थ्यून ने ऐसा क्यों कहा और किया?
विस्तार
अमेरिका में सरकार का शटडाउन 38वें दिन भी जारी है। डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन के बीच समझौता अब तक नहीं हो सका है। शुक्रवार को सीनेट डेमोक्रेटिक लीडर चक शूमर ने सरकार को दोबारा खोलने और हेल्थ केयर सब्सिडी को एक साल तक बढ़ाने का प्रस्ताव दिया, लेकिन रिपब्लिकन नेता जॉन थ्यून ने इसे तुरंत खारिज करते हुए 'नॉनस्टार्टर' कहा।
बता दें कि शूमर ने प्रस्ताव दिया कि दोनों पार्टियां एक साथ मतदान कर सरकार को फिर से शुरू करें और हेल्थ केयर सब्सिडी को अस्थायी रूप से बढ़ाएं, साथ ही एक दलीय समिति गठित करें जो रिपब्लिकन की स्वास्थ्य सुधार से जुड़ी मांगों पर काम करे। उन्होंने कहा कि रिपब्लिकन को बस हां कहना है।
थ्यून ने पूरी तरह किया खारिज
प्रस्ताव के जवाब में थ्यून ने कहा कि रिपब्लिकन किसी भी हेल्थकेयर सौदे पर तभी बात करेंगे जब सरकार दोबारा खुलेगी। उन्होंने कहा कि यह तभी संभव है जब शटडाउन खत्म हो। लेकिन डेमोक्रेट्स अब दबाव महसूस कर रहे हैं, यही कुछ प्रगति दिखाता है, हालांकि यह पर्याप्त नहीं है।
ये भी पढ़ें:- US: ट्रंप ने दक्षिण अफ्रीका में जी20 समिट का किया बहिष्कार, कोई भी अमेरिकी अधिकारी नहीं होगा शामिल, जानें वजह
नए समझौते पर काम कर रहा सीनेट
इस बीच, सीनेट में मध्यमार्गी नेताओं का एक छोटा समूह, जिसमें डेमोक्रेटिक सीनेटर जीन शाहीन शामिल हैं, सरकार को आंशिक रूप से चालू करने के लिए नए समझौते पर काम कर रहा है। यह समूह भोजन सहायता, दिग्गजों के कार्यक्रम और संसद संचालन जैसे क्षेत्रों में फंड जारी करने और बाकी खर्चों को दिसंबर या जनवरी तक बढ़ाने पर चर्चा कर रहा है। हालांकि, कई डेमोक्रेट्स का कहना है कि बिना हेल्थकेयर सब्सिडी की गारंटी के वे इस प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करेंगे। वहीं रिपब्लिकन को सरकार चलाने के लिए केवल पांच अतिरिक्त वोटों की जरूरत है।
ये भी पढ़ें:- James Watson: 'फादर ऑफ डीएनए' प्रसिद्ध नोबेल विजेता जेम्स वॉटसन का निधन, 97 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस
राष्ट्रपति ट्रंप ने रिपब्लिकनों से की अपील
वहीं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रिपब्लिकनों से अपील की है कि वे फिलिबस्टर (60 वोट की बाध्यता) खत्म कर सीधे वोटिंग कर सरकार को चालू करें। लेकिन पार्टी के नेताओं ने इसे खारिज करते हुए कहा कि वे केवल दलीय सहमति वाले पैकेज पर ही आगे बढ़ेंगे। ऐसे में इस लंबे गतिरोध के बीच हवाई अड्डों पर परेशानी, कर्मचारियों का वेतन अटकना और करोड़ों लोगों के फूड एड प्रोग्राम पर असर बढ़ता जा रहा है। सीनेट नेता थ्यून ने अपील की कि इन हफ्तों की तकलीफ खत्म करने का वक्त आ गया है, सरकार को दोबारा शुरू किया जाना चाहिए।