सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Republicans swat down Democratic offer to end shutdown as impasse continues into 38th day News In Hindi

अमेरिका में शटडाउन का 38वां दिन: सीनेट में गतिरोध जारी, डेमोक्रेट्स-रिपब्लिकन के बीच अभी तक समझौता नहीं

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: शुभम कुमार Updated Sat, 08 Nov 2025 05:37 AM IST
सार

अमेरिका में सरकारी शटडाउन 38वें दिन भी जारी है। सीनेट डेमोक्रेटिक लीडर चक शूमर ने सरकार दोबारा खोलने और हेल्थकेयर सब्सिडी को एक साल बढ़ाने का प्रस्ताव रखा, लेकिन रिपब्लिकन नेता जॉन थ्यून ने इसे नॉनस्टार्टर बताते हुए खारिज कर दिया। आइए जानते है कि थ्यून ने ऐसा क्यों कहा और किया?

विज्ञापन
Republicans swat down Democratic offer to end shutdown as impasse continues into 38th day News In Hindi
डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिकी राष्ट्रपति - फोटो : X @WhiteHouse
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिका में सरकार का शटडाउन 38वें दिन भी जारी है। डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन के बीच समझौता अब तक नहीं हो सका है। शुक्रवार को सीनेट डेमोक्रेटिक लीडर चक शूमर ने सरकार को दोबारा खोलने और हेल्थ केयर सब्सिडी को एक साल तक बढ़ाने का प्रस्ताव दिया, लेकिन रिपब्लिकन नेता जॉन थ्यून ने इसे तुरंत खारिज करते हुए 'नॉनस्टार्टर' कहा।

Trending Videos

बता दें कि शूमर ने प्रस्ताव दिया कि दोनों पार्टियां एक साथ मतदान कर सरकार को फिर से शुरू करें और हेल्थ केयर सब्सिडी को अस्थायी रूप से बढ़ाएं, साथ ही एक दलीय समिति गठित करें जो रिपब्लिकन की स्वास्थ्य सुधार से जुड़ी मांगों पर काम करे। उन्होंने कहा कि रिपब्लिकन को बस हां कहना है।

विज्ञापन
विज्ञापन

थ्यून ने पूरी तरह किया खारिज
प्रस्ताव के जवाब में थ्यून ने कहा कि रिपब्लिकन किसी भी हेल्थकेयर सौदे पर तभी बात करेंगे जब सरकार दोबारा खुलेगी। उन्होंने कहा कि यह तभी संभव है जब शटडाउन खत्म हो। लेकिन डेमोक्रेट्स अब दबाव महसूस कर रहे हैं, यही कुछ प्रगति दिखाता है, हालांकि यह पर्याप्त नहीं है।


ये भी पढ़ें:- US: ट्रंप ने दक्षिण अफ्रीका में जी20 समिट का किया बहिष्कार, कोई भी अमेरिकी अधिकारी नहीं होगा शामिल, जानें वजह

नए समझौते पर काम कर रहा सीनेट
इस बीच, सीनेट में मध्यमार्गी नेताओं का एक छोटा समूह, जिसमें डेमोक्रेटिक सीनेटर जीन शाहीन शामिल हैं, सरकार को आंशिक रूप से चालू करने के लिए नए समझौते पर काम कर रहा है। यह समूह भोजन सहायता, दिग्गजों के कार्यक्रम और संसद संचालन जैसे क्षेत्रों में फंड जारी करने और बाकी खर्चों को दिसंबर या जनवरी तक बढ़ाने पर चर्चा कर रहा है। हालांकि, कई डेमोक्रेट्स का कहना है कि बिना हेल्थकेयर सब्सिडी की गारंटी के वे इस प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करेंगे। वहीं रिपब्लिकन को सरकार चलाने के लिए केवल पांच अतिरिक्त वोटों की जरूरत है।

ये भी पढ़ें:- James Watson: 'फादर ऑफ डीएनए' प्रसिद्ध नोबेल विजेता जेम्स वॉटसन का निधन, 97 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस

राष्ट्रपति ट्रंप ने रिपब्लिकनों से की अपील
वहीं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रिपब्लिकनों से अपील की है कि वे फिलिबस्टर (60 वोट की बाध्यता) खत्म कर सीधे वोटिंग कर सरकार को चालू करें। लेकिन पार्टी के नेताओं ने इसे खारिज करते हुए कहा कि वे केवल दलीय सहमति वाले पैकेज पर ही आगे बढ़ेंगे। ऐसे में इस लंबे गतिरोध के बीच हवाई अड्डों पर परेशानी, कर्मचारियों का वेतन अटकना और करोड़ों लोगों के फूड एड प्रोग्राम पर असर बढ़ता जा रहा है। सीनेट नेता थ्यून ने अपील की कि इन हफ्तों की तकलीफ खत्म करने का वक्त आ गया है, सरकार को दोबारा शुरू किया जाना चाहिए।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed