{"_id":"6614b4315598e280f809b0d4","slug":"royal-bank-of-canada-fires-cfo-over-undisclosed-close-relationship-with-another-employee-2024-04-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Canada: कनाडा के सबसे बड़े बैंक का सख्त कदम, कंपनी के कर्मचारी के साथ संबंध छिपाने पर CFO को नौकरी से निकाला","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Canada: कनाडा के सबसे बड़े बैंक का सख्त कदम, कंपनी के कर्मचारी के साथ संबंध छिपाने पर CFO को नौकरी से निकाला
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, ओटावा
Published by: काव्या मिश्रा
Updated Tue, 09 Apr 2024 08:51 AM IST
सार
पांच अप्रैल को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी हुई। इसमें बैंक की तरफ से कहा गया कि आन के खिलाफ कुछ आरोप लगे, जिनकी जांच की गई। बाद में सामने आया कि उनका अपने एक कर्मचारी के साथ व्यक्तिगत संबंध है।
विज्ञापन
नादिने आन
- फोटो : लिंकडन
विज्ञापन
विस्तार
कनाडा के सबसे बड़े बैंक ने अपने मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) को हाल ही में नौकरी से निकाल दिया। वजह जानकर आप हैरान रह जाएंगे। दरअसल, नादिने आन नाम की अधिकारी का अपने एक कर्मचारी के साथ कथित तौर पर संबंध पाए जाने के बाद उसे रॉयल बैंक ऑफ कनाडा ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
Trending Videos
सन् 1999 में नादिने आन ने रॉयल बैंक में काम करना शुरू किया। सितंबर 2021 में सीएफओ बनने से पहले वह ट्रेजरी, जोखिम, निवेशक संबंधों और अन्य वित्तीय भूमिकाओं के रूप में काम कर चुकी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह था मामला
पांच अप्रैल को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी हुई। इसमें बैंक की तरफ से कहा गया कि आन के खिलाफ कुछ आरोप लगे, जिनकी जांच की गई। बाद में सामने आया कि उनका अपने एक कर्मचारी के साथ व्यक्तिगत संबंध है। संबंधों के चलते कर्मचारी को प्रमोशन और मुआवजे जैसे कई फायदे दिए गए। इससे आन ने आचार संहिता का उल्लंघन किया।
हालांकि जांच में दोनों कर्मचारियों को बैंक के वित्तीय विवरणों के संबंध में किसी भी कदाचार के आरोप से मुक्त कर दिया। मगर बैंक ने फिर भी उनके कार्यों को अपनी आचार संहिता का उल्लंघन माना। बता दें, आचार संहिता कहती है, जो लोग बड़े पद पर हैं उन्हें सभी रिश्तों में सम्मानजनक, पारदर्शी और निष्पक्ष होना चाहिए।
दोनों कर्मचारियों को निकाला
बैंक ने कहा कि आचार संहिता के उल्लंघन के कारण दोनों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि नादिने आन का जिस कर्मचारी से संबंध था, वह उपाध्यक्ष और कैपिटल एंड टर्म फंडिंग के प्रमुख केन मेसन हैं।
बैंक ने नादिने के बाद वित्त और नियंत्रक के अपने वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैथरीन गिब्सन को अंतरिम सीएफओ बनाया है।