{"_id":"647954b73c5d3daa040bfab5","slug":"russia-blame-usa-apple-for-hacking-thousand-oif-iphones-company-issue-statement-2023-06-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Russia: 'अमेरिका और एपल मिलकर हजारों फोन की कर रहे हैकिंग', रूस का दावा; जानिए कंपनी ने क्या दिया जवाब","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Russia: 'अमेरिका और एपल मिलकर हजारों फोन की कर रहे हैकिंग', रूस का दावा; जानिए कंपनी ने क्या दिया जवाब
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मॉस्को
Published by: नितिन गौतम
Updated Fri, 02 Jun 2023 09:45 AM IST
विज्ञापन
सार
साइबर सिक्योरिटी फर्म कैस्परस्की लैब ने दावा किया है कि उसके स्टाफ के आईफोन में एक फाइलें चुराने वाला मालवेयर इंस्टॉल किया हुआ है। यह मालवेयर उन कर्मचारियों के फोन में मिला है, जो एपल का पुराना ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल कर रहे थे।

रूस ने एपल पर लगाया हैकिंग का आरोप
- फोटो : सोशल मीडिया

Trending Videos
विस्तार
रूस की फेडरल जांच एजेंसी ने सोमवार को दावा किया कि उनके देश में हजारों आईफोन की हैकिंग की जा रही है। जांच एजेंसी ने इसका आरोप अमेरिका की सरकार और आईफोन निर्माता कंपनी एपल पर लगाया है। हालांकि रूसी जांच एजेंसी ने इसे लेकर कोई सबूत पेश नहीं किया है। वहीं रूस के दावे पर कंपनी ने बयान जारी किया है।
क्या है रूस का आरोप
रूस की साइबर सिक्योरिटी फर्म कैस्परस्की लैब ने दावा किया है कि उसके स्टाफ के आईफोन में एक फाइलें चुराने वाला मालवेयर इंस्टॉल किया हुआ है। यह मालवेयर उन कर्मचारियों के फोन में मिला है, जो एपल का पुराना ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल कर रहे थे। कैस्परस्की ने कहा कि हैकिंग की शुरुआत एक आईमैसेज से हुई थी, जिसमें यूजर का कोई इन्वॉल्वमेंट नहीं था। जांच एजेंसी ने दावा किया है कि वह अभी भी इस मामले में जांच कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Russia-Ukraine Crisis: 'रूस-यूक्रेन के बीच संघर्ष के समाधान के शुरुआती दिन', विदेश मंत्री जयशंकर का बड़ा बयान
संघीय जांच एजेंसी का दावा है कि जिन लोगों के फोन की हैकिंग की गई है, उनमें कई डिप्लोमैट्स और शीर्ष अधिकारी शामिल हैं। रूसी सरकार के प्रवक्ता का कहना है कि उनकी सरकार मानती है कि आईफोन का इस्तेमाल असुरक्षित है। जांच एजेंसी ने कहा कि जिन अधिकारियों के फोन हैक हुए हैं, उनमें चीन और इस्राइल के अधिकारी भी शामिल हैं, जो रूस में तैनात हैं। हालांकि अभी तक चीन और इस्राइल की तरफ से इसे लेकर कोई बयान नहीं आया है।
कंपनी ने दिया ये जवाब
रूस की संघीय जांच एजेंसी के आरोपों पर एपल ने बयान जारी कर आरोपों को खारिज कर दिया है। एपल इंक ने बयान में कहा कि कंपनी ने कभी भी किसी सरकार के साथ मिलकर काम नहीं किया है। एपल के उत्पादों में कोई गलत चीज इंस्टॉल नहीं की गई है और ना कभी की जाएगी।
विज्ञापन
Trending Videos
क्या है रूस का आरोप
रूस की साइबर सिक्योरिटी फर्म कैस्परस्की लैब ने दावा किया है कि उसके स्टाफ के आईफोन में एक फाइलें चुराने वाला मालवेयर इंस्टॉल किया हुआ है। यह मालवेयर उन कर्मचारियों के फोन में मिला है, जो एपल का पुराना ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल कर रहे थे। कैस्परस्की ने कहा कि हैकिंग की शुरुआत एक आईमैसेज से हुई थी, जिसमें यूजर का कोई इन्वॉल्वमेंट नहीं था। जांच एजेंसी ने दावा किया है कि वह अभी भी इस मामले में जांच कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- Russia-Ukraine Crisis: 'रूस-यूक्रेन के बीच संघर्ष के समाधान के शुरुआती दिन', विदेश मंत्री जयशंकर का बड़ा बयान
संघीय जांच एजेंसी का दावा है कि जिन लोगों के फोन की हैकिंग की गई है, उनमें कई डिप्लोमैट्स और शीर्ष अधिकारी शामिल हैं। रूसी सरकार के प्रवक्ता का कहना है कि उनकी सरकार मानती है कि आईफोन का इस्तेमाल असुरक्षित है। जांच एजेंसी ने कहा कि जिन अधिकारियों के फोन हैक हुए हैं, उनमें चीन और इस्राइल के अधिकारी भी शामिल हैं, जो रूस में तैनात हैं। हालांकि अभी तक चीन और इस्राइल की तरफ से इसे लेकर कोई बयान नहीं आया है।
कंपनी ने दिया ये जवाब
रूस की संघीय जांच एजेंसी के आरोपों पर एपल ने बयान जारी कर आरोपों को खारिज कर दिया है। एपल इंक ने बयान में कहा कि कंपनी ने कभी भी किसी सरकार के साथ मिलकर काम नहीं किया है। एपल के उत्पादों में कोई गलत चीज इंस्टॉल नहीं की गई है और ना कभी की जाएगी।