सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Russia launches massive drone missile strike on Ukraine Power grid US condemns Russia attack

Russia-Ukraine Conflict: रूस का यूक्रेन पर बड़ा हमला; ड्रोन और मिसाइलों से पावर ग्रिड किया तबाह, चार की मौत

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, कीव Published by: अमन तिवारी Updated Tue, 13 Jan 2026 04:30 PM IST
विज्ञापन
सार

रूस ने यूक्रेन पर एक बार फिर ड्रोन और मिसाइलों से हमला करते हुए पावर ग्रिड को निशाना बनाया है। इस हमले के चलते कड़ाके की ठंड में लाखों लोग बिना बिजली के रहने को मजबूर हैं। शांति प्रयासों के बीच रूसी हमले को लेकर अमेरिका ने प्रतिक्रिया देते हुए इसकी कड़ी निंदा की है।

Russia launches massive drone missile strike on Ukraine Power grid US condemns Russia attack
रूस और यूक्रेन के बीच जंग की तस्वीरें - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रूस-यूक्रेन युद्ध को लगभग चार साल का समय पूरा होने वाला है, लेकिन अब तक शांति समझौते पर कोई बात नहीं बनी है। इस युद्ध को खत्म करने के लिए अमेरिका समेत कई देशों के प्रयासों के बीच दोनों देशों का संघर्ष और भी गहराता जा रहा है। मामले में रूस ने चार दिनों के भीतर यूक्रेन पर दूसरा बड़ा हमला किया है। मंगलवार को अधिकारियों ने बताया कि रूस ने एक बार फिर यूक्रेन के पावर ग्रिड को निशाना बनाया है। यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब अमेरिका समेत कई देश दोनों के बीच शांति स्थापित करने की कोशिशें कर रहे हैं। हालांकि रूस ने इन कोशिशों को नजरअंदाज करते हुए हमले तेज कर दिए हैं।
Trending Videos

 
ड्रोन और मिसाइलों की बौछार
इसको लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने बताया कि रूस ने रात भर में आठ क्षेत्रों पर करीब 300 ड्रोन, 18 बैलिस्टिक मिसाइलें और सात क्रूज मिसाइलें दागीं। जेलेंस्की ने कहा कि उत्तर-पूर्वी खार्किव क्षेत्र में एक मेल डिपो पर हुए हमले में चार लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए। राजधानी कीव में कड़ाके की ठंड (-12 डिग्री सेल्सियस) के बीच लाखों घरों की बिजली गुल हो गई है। पूरा शहर जनरेटर के शोर से गूंज रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: US: अमेरिका-रूस संबंधों में बढ़ी तल्खी, यूक्रेन को लेकर सुरक्षा परिषद में भिड़े दोनों देश; यूएस ने दी चेतावनी

इससे चार दिन पहले भी रूस ने रातभर में सैकड़ों ड्रोन और दर्जनों मिसाइलें दागी थीं। इस हमले में उसने शक्तिशाली हाइपरसोनिक मिसाइल का इस्तेमाल किया, जो युद्ध में केवल दूसरी बार था। माना जा रहा कि यह हमला कीव के नाटो सहयोगियों के लिए एक चेतावनी थी कि रूस पीछे नहीं हटेगा। 

सर्दियों को हथियार बना रहा रूस
रूस लगातार कड़ाके की ठंड में यूक्रेन के बिजली और पानी के ढांचे को निशाना बना रहा है। यूक्रेनी अधिकारी ने कहा रूस सर्दियों को हथियार बना रहा हैं। ओडेसा में भी हमलों से अस्पताल, स्कूल और रिहायशी इमारतों को नुकसान पहुंचा है और छह लोग घायल हुए हैं।

अमेरिका ने की निंदा
अमेरिका ने रूस के इन हमलों की कड़ी निंदा की है। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की उप राजदूत टैमी ब्रूस ने कहा कि रूस लड़ाई को खतरनाक तरीके से बढ़ा रहा है। उन्होंने ऊर्जा ढांचे पर हमलों और नागरिकों की मौतों पर गहरा दुख जताया।

ये भी पढ़ें: Russia-Ukraine War: रूस के हाइपरसोनिक मिसाइल हमले के बाद यूक्रेन का पलटवार, वोल्गोग्राद में किया ड्रोन हमला

यूक्रेन का पलटवार
दूसरी ओर, रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि उसने रात भर में 11 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए। इनमें से सात ड्रोन रोस्तोव इलाके में नष्ट किए गए। यूक्रेनी अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने तगानरोग शहर में ड्रोन बनाने वाली एक कंपनी को निशाना बनाया था।

अन्य वीडियो-
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed