World Updates: गाजा में ड्रोन हमला, तीन की मौत; एपल डेली अखबार के पूर्व स्टाफ ने सजा कम करने की मांग की
सीरिया में हालात सामान्य, झड़पों के बाद घर लौटने लगे विस्थापित लोग
सीरिया के अलेप्पो शहर में भीषण झड़पों के बाद हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। सरकारी बलों और कुर्द लड़ाकों के बीच संघर्ष थमने के बाद सैकड़ों विस्थापित लोग अपने घर लौटने लगे हैं। पिछले पांच दिनों की लड़ाई में कम से कम 23 लोगों की मौत हुई और हजारों लोग विस्थापित हुए थे। अब सुरक्षा बलों की तैनाती के बीच दुकानें खुल रही हैं और यातायात सामान्य हो रहा है, हालांकि तनाव पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है।
ईरान में हिंसा पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कड़ी प्रतिक्रिया
ईरान में जारी विरोध प्रदर्शनों के दौरान कथित राज्य हिंसा को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। यूरोपीय संसद की अध्यक्ष मेटसोला ने ईरानी महिलाओं और पुरुषों के खिलाफ की जा रही हिंसा की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि अपने अधिकारों के सम्मान की मांग कर रहे नागरिकों को निशाना बनाना अस्वीकार्य है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मौलिक स्वतंत्रताओं का सम्मान कोई क्षेत्रीय नहीं, बल्कि वैश्विक मांग है। साथ ही उन्होंने कहा कि यूरोप उन सभी महिलाओं और पुरुषों के साथ खड़ा है, जो साहस के साथ अपने अधिकारों और आजादी की रक्षा के लिए आवाज उठा रहे हैं।
लोकतंत्र समर्थक और मीडिया दिग्गज जिमी लाई की सजा को लेकर सोमवार को हांगकांग की अदालत में दलीलें शुरू हुईं। राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत दोषी ठहराए गए 78 वर्षीय लाई को उम्रकैद तक की सजा हो सकती है। वे बंद हो चुके एप्पल डेली अखबार के संस्थापक हैं। 2020 में उन्हें विदेशी ताकतों के साथ मिलीभगत और देशद्रोही लेख प्रकाशित करने की साजिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
चीन से तनाव के बीच द.कोरिया से रिश्ते सुधारने में जुटा जापान
जापानी प्रधानमंत्री साने ताकाइची मंगलवार को अपने गृहनगर नारा में दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ली जे मायुंग की मेजबानी करेंगी। इस बैठक का उद्देश्य चीन के साथ क्षेत्रीय तनाव के बीच दोनों देशों के संबंधों को स्थिर करना है। हाल ही में ताइवान मुद्दे पर जापान और चीन के बीच कड़वाहट बढ़ी है। ली का यह जापान दौरा उनके चीन दौरे के ठीक एक सप्ताह बाद हो रहा है। पिछले सप्ताह ली के चीन दौरे में शी जिनपिंग ने दक्षिण कोरिया से नजदीकी बढ़ाने की कोशिश की थी।
फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष को ट्रंप ने दी आपराधिक मामले की धमकी
अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल और ट्रंप सरकार से बीच टकराव बढ़ता जा रहा है। जेरोम ने खुलासा किया है कि अमेरिका के न्याय विभाग ने केंद्रीय बैंक को समन जारी कर आपराधिक अभियोग की धमकी दी है। यह विवाद बैंक की इमारतों के नवीनीकरण में खर्च हुए 2.5 अरब डॉलर को लेकर पॉवेल की गवाही से जुड़ा है। पॉवेल का आरोप है कि ये धमकियां फेडरल रिजर्व की स्वतंत्रता को खत्म करने के लिए राजनीतिक दबाव बनाने का एक जरिया हैं।