{"_id":"6965eba9cbcd0e894d055023","slug":"indonesia-interested-in-buying-pakistani-jf-17-fighter-jets-after-bangladesh-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"JF-17: बांग्लादेश के बाद अब ये देश PAK से खरीदेगा 'कबाड़' जेट , 40 लड़ाकू विमान की डील! शाहपर ड्रोन भी शामिल","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
JF-17: बांग्लादेश के बाद अब ये देश PAK से खरीदेगा 'कबाड़' जेट , 40 लड़ाकू विमान की डील! शाहपर ड्रोन भी शामिल
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद
Published by: लव गौर
Updated Tue, 13 Jan 2026 12:22 PM IST
विज्ञापन
सार
JF-17 Fighter Jets: बांग्लादेश के बाद अब इंडोनेशिया भी पाकिस्तान के फाइटर विमान JF-17 थंडर जेट खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहा है। उर्दू अखबार द जंग के मुताबिक इंडोनेशियाई रक्षा मंत्री ने 40 JF-17 फाइटर जेट खरीदने के रक्षा समझौते पर चर्चा की है।
पाकिस्तान का जेएफ-17 लड़ाकू विमान।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अशांति से जूझ रहे बांग्लादेश के बाद अब इंडोनेशिया ने भी पाकिस्तान के फाइटर विमान JF-17 थंडर जेट को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। जेएफ-17 थंडर जेट एक मल्टी-रोल कॉम्बैट एयरक्राफ्ट है, जिसे चीन और पाकिस्तान ने मिलकर बनाया है। मई 2025 में भारत से साथ हुए संघर्ष के बाद पाकिस्तान अपने लड़ाकू विमान का झूठा प्रचार करके इसे अन्य देशों को बेचने के लिए हाथ पैर मार रहा है। अब इस कड़ी में बांग्लादेश के बाद इंडोनेशिया भी इस लिस्ट में शामिल हो सकता है।
पाकिस्तान दौरे पर इंडोनेशियाई रक्षा मंत्री
दरअसल, पाकिस्तान और इंडोनेशिया ने रक्षा सहयोग पर चर्चा की। इंडोनेशिया के रक्षा मंत्री सजाफ्री सजामसोएद्दीन पाकिस्तान के दौरे पर हैं। जहां सोमवार (12 जनवरी) को पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर और वायुसेना प्रमुख जहीर सिद्धू से मुलाकात की है। पाकिस्तानी सेना के एक बयान के अनुसार बैठक में आपसी हित के मामलों, बदलते क्षेत्रीय और वैश्विक सुरक्षा हालात और द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा हुई।
इसी के साथ दोनों पक्षों ने पाकिस्तान और इंडोनेशिया के बीच संस्थागत संबंधों को मजबूत करने, ट्रेनिंग में सहयोग और रक्षा औद्योगिक सहयोग के महत्व पर भी जोर दिया। इंडोनेशियाई रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान सेना के जवानों की तारीफ की और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में उनके बलिदानों को स्वीकार किया। उन्होंने कई क्षेत्रों में पाकिस्तान के साथ रक्षा संबंधों को और बढ़ाने की इंडोनेशिया की इच्छा भी व्यक्त की।
इसी के साथ पाकिस्तानी वायुसेना प्रमुख ने इंडोनेशियाई प्रतिनिधिमंडल को पाकिस्तानी एयर फोर्स के आधुनिकीकरण अभियान के बारे में जानकारी दी, जिसमें इंफ्रास्ट्रक्चर विकास, बेहतर प्रशिक्षण और बहु-स्तरीय अभियान के लिए तैयारी बढ़ाने के लिए खास क्षमताओं के बारे में बताया। जहां इंडोनेशियाई रक्षा मंत्री ने विमानन और एयरोस्पेस क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने में गहरी दिलचस्पी दिखाई।
40 JF-17 थंडर खरीदने की चर्चा, शाहपर ड्रोन में भी रूचि
वहीं दोनों देशों के रक्षा सहयोग पर पाकिस्तान के एक प्रमुख उर्दू अखबार द जंग के मुताबिक इंडोनेशियाई रक्षा मंत्री ने एयर चीफ के साथ अपनी बैठक में 40 JF-17 थंडर खरीदने के रक्षा समझौते पर भी चर्चा की। इसी के साथ पाकिस्तानी शाहपर ड्रोन में भी रूचि दिखाई।
बता दें कि पहले से ही लीबिया, सूडान और सऊदी अरब जैसे देशों ने पाकिस्तान द्वारा निर्मित JF-17 थंडर खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। इस लिस्ट में म्यांमार पहले से ही शामिल है, जबकि हालिया चर्चा में अब बांग्लादेश और इंडोनेशिया भी जुड़ गए हैं।
ये भी पढ़ें: PAK के कबाड़ हथियार के भरोसे बांग्लादेश: खरीदेगी जेएफ-17 थंडर फाइटर जेट, ऑपरेशन सिंदूर में हुआ था फुस्स
जानें क्या है JF-17 जेट की खासियत?
चीन की मदद से पाकिस्तान में निर्मित जेएफ-17 लड़ाकू विमानों को पाकिस्तान वायुसेना के 14 स्क्वाड्रन में शामिल किया गया है। ये पाक वायुसेना का सबसे अहम लड़ाकू विमान है। पाक वायुसेना के पास इस श्रेणी के 70 से ज्यादा लड़ाकू विमान हैं। पाकिस्तान का दावा है कि जेएफ-17 लड़ाकू विमान दुनिया के किसी भी देश के चौथी पीढ़ी के विमानों के समान सक्षम है। इनमें हवा से हवा और हवा से जमीन पर मार करने की क्षमता है।
ये भी पढ़ें: भारत से पिटकर भी नहीं सुधरा PAK: अब फाइटर जेट्स को लेकर किया बड़ा दावा, बोला- नहीं पड़ेगी IMF कर्ज की जरूरत
फाइटर जेट नहीं अब बोला जाता है 'कबाड़'
दरअसल, बीते एक दशक से पाकिस्तानी वायुसेना में तैनात इस फाइटर जेट का पाकिस्तान की ओर से जमकर प्रचार किया गया है। हालांकि सच्चाई सबके सामने है कैसे ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान और चीन के हथियारों की असलियत दुनिया के सामने आई थी। इतना ही नहीं यह फाइटर जेट खरीदने वाला म्यांमार भी परेशान हैं, जहां जेएफ-17 फुस्स हो चुके हैं। म्यांमार सेना की तरफ से लगातार विमान में तकनीकि खराबियों को लेकर शिकायतें सामने आती रहती है।
अन्य वीडियो
Trending Videos
पाकिस्तान दौरे पर इंडोनेशियाई रक्षा मंत्री
दरअसल, पाकिस्तान और इंडोनेशिया ने रक्षा सहयोग पर चर्चा की। इंडोनेशिया के रक्षा मंत्री सजाफ्री सजामसोएद्दीन पाकिस्तान के दौरे पर हैं। जहां सोमवार (12 जनवरी) को पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर और वायुसेना प्रमुख जहीर सिद्धू से मुलाकात की है। पाकिस्तानी सेना के एक बयान के अनुसार बैठक में आपसी हित के मामलों, बदलते क्षेत्रीय और वैश्विक सुरक्षा हालात और द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी के साथ दोनों पक्षों ने पाकिस्तान और इंडोनेशिया के बीच संस्थागत संबंधों को मजबूत करने, ट्रेनिंग में सहयोग और रक्षा औद्योगिक सहयोग के महत्व पर भी जोर दिया। इंडोनेशियाई रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान सेना के जवानों की तारीफ की और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में उनके बलिदानों को स्वीकार किया। उन्होंने कई क्षेत्रों में पाकिस्तान के साथ रक्षा संबंधों को और बढ़ाने की इंडोनेशिया की इच्छा भी व्यक्त की।
इसी के साथ पाकिस्तानी वायुसेना प्रमुख ने इंडोनेशियाई प्रतिनिधिमंडल को पाकिस्तानी एयर फोर्स के आधुनिकीकरण अभियान के बारे में जानकारी दी, जिसमें इंफ्रास्ट्रक्चर विकास, बेहतर प्रशिक्षण और बहु-स्तरीय अभियान के लिए तैयारी बढ़ाने के लिए खास क्षमताओं के बारे में बताया। जहां इंडोनेशियाई रक्षा मंत्री ने विमानन और एयरोस्पेस क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने में गहरी दिलचस्पी दिखाई।
40 JF-17 थंडर खरीदने की चर्चा, शाहपर ड्रोन में भी रूचि
वहीं दोनों देशों के रक्षा सहयोग पर पाकिस्तान के एक प्रमुख उर्दू अखबार द जंग के मुताबिक इंडोनेशियाई रक्षा मंत्री ने एयर चीफ के साथ अपनी बैठक में 40 JF-17 थंडर खरीदने के रक्षा समझौते पर भी चर्चा की। इसी के साथ पाकिस्तानी शाहपर ड्रोन में भी रूचि दिखाई।
बता दें कि पहले से ही लीबिया, सूडान और सऊदी अरब जैसे देशों ने पाकिस्तान द्वारा निर्मित JF-17 थंडर खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। इस लिस्ट में म्यांमार पहले से ही शामिल है, जबकि हालिया चर्चा में अब बांग्लादेश और इंडोनेशिया भी जुड़ गए हैं।
ये भी पढ़ें: PAK के कबाड़ हथियार के भरोसे बांग्लादेश: खरीदेगी जेएफ-17 थंडर फाइटर जेट, ऑपरेशन सिंदूर में हुआ था फुस्स
जानें क्या है JF-17 जेट की खासियत?
चीन की मदद से पाकिस्तान में निर्मित जेएफ-17 लड़ाकू विमानों को पाकिस्तान वायुसेना के 14 स्क्वाड्रन में शामिल किया गया है। ये पाक वायुसेना का सबसे अहम लड़ाकू विमान है। पाक वायुसेना के पास इस श्रेणी के 70 से ज्यादा लड़ाकू विमान हैं। पाकिस्तान का दावा है कि जेएफ-17 लड़ाकू विमान दुनिया के किसी भी देश के चौथी पीढ़ी के विमानों के समान सक्षम है। इनमें हवा से हवा और हवा से जमीन पर मार करने की क्षमता है।
- मल्टी-रोल क्षमता: यह एयर-टू-एयर, एयर-टू-ग्राउंड और एयर-टू-सी मिशन में सक्षम है।
- उन्नत रडार सिस्टम: जेएफ-17 ब्लॉक-III में AESA रडार लगाया गया है, जिससे लक्ष्य पहचान और ट्रैकिंग क्षमता बढ़ती है।
- विविध हथियार क्षमता: यह हवा-से-हवा और हवा-से-जमीन मिसाइलों, स्मार्ट बम और एंटी-शिप मिसाइल ले जाने में सक्षम है।
- कम लागत और आसान रखरखाव: इसकी परिचालन लागत अपेक्षाकृत कम है, जिससे विकासशील देशों के लिए आकर्षक विकल्प बनता है।
ये भी पढ़ें: भारत से पिटकर भी नहीं सुधरा PAK: अब फाइटर जेट्स को लेकर किया बड़ा दावा, बोला- नहीं पड़ेगी IMF कर्ज की जरूरत
फाइटर जेट नहीं अब बोला जाता है 'कबाड़'
दरअसल, बीते एक दशक से पाकिस्तानी वायुसेना में तैनात इस फाइटर जेट का पाकिस्तान की ओर से जमकर प्रचार किया गया है। हालांकि सच्चाई सबके सामने है कैसे ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान और चीन के हथियारों की असलियत दुनिया के सामने आई थी। इतना ही नहीं यह फाइटर जेट खरीदने वाला म्यांमार भी परेशान हैं, जहां जेएफ-17 फुस्स हो चुके हैं। म्यांमार सेना की तरफ से लगातार विमान में तकनीकि खराबियों को लेकर शिकायतें सामने आती रहती है।
अन्य वीडियो