सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Russian drones strike Ukraine's 2nd-largest city, damaging maternity hospital

Ukraine: रूस का यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर पर हमला, नौ घायल; जेलेंस्की ने फिर मांगी एयर डिफेंस सहायता

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, कीव Published by: पवन पांडेय Updated Fri, 11 Jul 2025 08:12 PM IST
सार

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग हर दिन नए और तेज हमले के साथ बढ़ता ही जा रहा है। यूक्रेन की तरफ से दावा किया गया है कि रूस ने ड्रोन के जरिए उसके दूसरे सबसे बड़ शहर पर हमला किया है। जिसमें एक अहम अस्पताल को भारी नुकसान पहुंचा है और करीब नौ लोग घायल हुए हैं।

विज्ञापन
Russian drones strike Ukraine's 2nd-largest city, damaging maternity hospital
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव के बीचो-बीच शुक्रवार को रूस ने ड्रोन हमला किया, जिसमें नौ लोग घायल हो गए और एक अस्पताल को नुकसान पहुंचा। वही हमले के बाद वहां भर्ती नवजात बच्चों और उनकी मां को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। इस हमले को लेकर खारकीव के मेयर इहोर तेरेखोव ने बताया कि अस्पताल से सभी को एक अन्य अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि घायल हुए लोगों में कोई अस्पतालकर्मी या मरीज शामिल हैं या नहीं।
Trending Videos


यह भी पढ़ें - US: ईरान के हमले में कतर स्थित अमेरिकी एयरबेस का संचार केंद्र तबाह, सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा
विज्ञापन
विज्ञापन


रूसी हमले बढ़े, खतरे में हैं नागरिक
रूस अब लगातार शाहिद ड्रोन, क्रूज मिसाइलों और ग्लाइड बमों का उपयोग कर यूक्रेनी शहरों पर हमला कर रहा है। इससे यूक्रेन की एयर डिफेंस व्यवस्था पर भारी दबाव है। वहीं राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा, 'यूक्रेन में अब कहीं भी शांति नहीं है।' पिछले कुछ हफ्तों से राजधानी कीव और अन्य क्षेत्रों पर ड्रोन हमले तेज हुए हैं।

जून बना अब तक का सबसे जानलेवा महीना
संयुक्त राष्ट्र की मानवाधिकार रिपोर्ट के अनुसार, जून 2025 में 232 आम नागरिक मारे गए और 1343 लोग घायल हुए - जो कि पिछले तीन वर्षों में सबसे ज्यादा है। यूएन का कहना है कि रूस ने जून में पिछले साल की तुलना में 10 गुना ज्यादा मिसाइलें और ड्रोन दागे।

जेलेंस्की ने फिर मांगी एयर डिफेंस सहायता
जेलेंस्की ने अमेरिका और पश्चिमी देशों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द मदद के अपने वादे पूरे करें। उन्होंने कहा कि यूक्रेन को कम से कम 10 पैट्रियट मिसाइल डिफेंस सिस्टम की जरूरत है। बता दें कि, जर्मनी दो और नॉर्वे एक सिस्टम खरीदकर यूक्रेन को देने पर सहमत हुए हैं। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका अब उन नाटो देशों को हथियार भेज रहा है जो यूक्रेन को मदद दे रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वे सोमवार को रूस को लेकर एक बड़ा एलान करेंगे।

यह भी पढ़ें - US : ट्रंप प्रशासन ने विदेश विभाग में 1,300 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला; राजनयिकों ने दी यह चेतावनी

अमेरिका में रूस पर सख्त प्रतिबंधों की तैयारी
वहीं अमेरिकी सीनेट में जल्द ही एक नया द्विदलीय प्रतिबंध विधेयक पेश किया जा सकता है। यह बिल उन देशों पर 500% टैक्स लगाने की बात करता है जो रूसी तेल, गैस, यूरेनियम आदि का व्यापार जारी रखे हुए हैं- जैसे कि चीन और भारत।

कीव में नया सुरक्षा प्रोजेक्ट - 'क्लियर स्काई'
लगातार हो रहे ड्रोन हमलों से निपटने के लिए कीव में एक नया सुरक्षा प्रोजेक्ट क्लियर स्काई शुरू किया जा रहा है। इसके तहत 62 लाख डॉलर (करीब 260 मिलियन ह्रिवनिया) की लागत से इंटरसेप्टर ड्रोन, ड्रोन ऑपरेटरों की ट्रेनिंग और मोबाइल रेस्पॉन्स यूनिट्स तैयार की जाएंगी।

यूक्रेन ने खुद बनाया असरदार ड्रोन
इधर जेलेंस्की ने बताया कि यूक्रेनी वैज्ञानिकों और इंजीनियरों ने नए इंटरसेप्टर ड्रोन बनाए हैं, जो रूसी शाहिद ड्रोन को रोकने में सफल हो रहे हैं। अब यूक्रेन को इस टेक्नोलॉजी के बड़े पैमाने पर निर्माण के लिए वित्तीय मदद की जरूरत है। उन्होंने कहा, 'हमने समाधान ढूंढ लिया है। अब हमें सिर्फ फंडिंग चाहिए, फिर हम हर ड्रोन को रोक पाएंगे।'

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed