सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Saudi Arabia's Prince Mohammed bin Salman arrived China

सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान चीन पहुंचे

भाषा, बीजिंग Published by: Prabudhh Jain Updated Thu, 21 Feb 2019 03:44 PM IST
विज्ञापन
Saudi Arabia's Prince Mohammed bin Salman arrived China
saudi prince - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

Trending Videos

सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान एशिया की यात्रा पर गुरुवार को चीन पहुंचे। इस यात्रा का मकसद इस महाद्वीप पर सऊदी अरब के साम्राज्य के प्रभाव को बढ़ाना है। भारत और पाकिस्तान की यात्रा के बाद सलमान चीन पहुंचे। उनका शुक्रवार को चीन के राष्ट्रपति और सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के नेता शी चिनफिंग समेत अधिकारियों से मुलाकात करने का कार्यक्रम है। इससे चीन के शीर्ष तेल आपूर्तिकर्ता और उसके निर्यातकों के लिए एक बाजार के तौर पर सऊदी अरब की महत्ता का पता चलता है।

चीन की आधिकारिक शिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार, उनकी यात्रा से पहले इस सप्ताह उसके चिर प्रतिद्वंद्वी ईरान के उच्चाधिकार प्रतिनिधिमंडल ने बीजिंग की यात्रा की। बुधवार को हुई मुलाकात में शी ने ईरानी संसद के अध्यक्ष अली लारीजानी से कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्थिति के बावजूद ईरान के साथ व्यापक कूटनीतिक साझेदारी विकसित करने का चीन का संकल्प अपरिवर्तित रहेगा। सऊदी अरब के युवराज की यात्रा इस्तांबुल में सऊदी अरब के दूतावास में पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या के बाद बढ़े दबाव के पांच महीने बाद हो रही है। दूसरी तरफ चीन मुस्लिम अल्पसंख्यक समूहों के साथ अपने व्यवहार को लेकर अंतरराष्ट्रीय आलोचना का सामना कर रहा है। 

विज्ञापन
विज्ञापन


सऊदी अरब के युवराज की यात्रा पर बुधवार को टिप्पणी करते हुए चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा कि हाल के वर्षों में बुनियादी ढांचा और अंतरिक्ष उपग्रहों जैसे विभिन्न क्षेत्रों में फलदायी नतीजों के साथ हमारे सहयोग में सकारात्मक गति देखी गई। गेंग ने कहा कि हमें उम्मीद है कि इस यात्रा के जरिए हम अपने रिश्ते, परस्पर विश्वास, गहरा सहयोग बढ़ाएंगे और अपने द्विपक्षीय रिश्तों में गति लाएंगे। युवराज का बीजिंग के बाद दक्षिण कोरिया जाने का कार्यक्रम है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed