सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Schools tried to ban phones and avoid politics Then came Charlie Kirk assassination video

US: चार्ली किर्क की हत्या से स्कूली छात्र सदमे में, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: नितिन गौतम Updated Sun, 14 Sep 2025 08:03 AM IST
विज्ञापन
सार

कनाडा के एडन ग्रोव्स का कहना है कि वह किर्क के राजनीतिक विचारों से सहमत नहीं थे, लेकिन फिर भी वीडियो देखकर मेरा दिल बैठ गया और मैं तुरंत बेचैन हो गया।

Schools tried to ban phones and avoid politics Then came Charlie Kirk assassination video
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके करीबी चार्ली किर्क - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमेरिका के रूढ़िवादी कार्यकर्ता, लेखक चार्ली किर्क की हत्या अभी भी चर्चा का विषय बनी हुई है। खासकर स्कूली छात्रों में चार्ली किर्क की हत्या से कई किशोर सदमे में हैं। दरअसल चार्ली किर्क की जिस तरह से सार्वजनिक कार्यक्रम में गोली मारकर हत्या की गई और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर आसानी से उपलब्ध है। बार-बार ये वीडियो देखे जा रहे हैं। इस घटना के चलते कुछ छात्रों की पढ़ाई भी बाधित हुई है।
loader
Trending Videos


चार्ली किर्क की हत्या के वीडियो से छात्रों को लगा सदमा
जब चार्ली किर्क की हत्या हुई और उसका वीडियो सामने आया। कुछ देर बाद ही लाखों लोगों के फोन में ये वीडियो था, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। कुछ छात्रों ने तो कक्षा के भीतर ही ये वीडियो देखा तो कुछ ने स्कूल से बाहर निकलते ही। इससे स्कूलों और कक्षाओं में खलबली मच गई। दरअसल किशोरों और युवाओं का राजनीतिक रुझान चाहे भी हो, लेकिन चार्ली किर्क को बड़ी संख्या में युवा जानते थे। कई स्कूलों में मोबाइल फोन का इस्तेमाल प्रतिबंधित है क्योंकि इससे छात्रों को बुनियादी शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करने में मुश्किल होती है। हालांकि किर्क की हत्या ने इन सभी प्रतिबंधों को खत्म कर दिया और युवा कक्षाओं में ही मोबाइल फोन पर वीडियो देखते या चैटिंग करते दिखाई दिए। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें-  UK: ब्रिटेन के वेस्ट मिडलैंड्स में सिख महिला पर हमला, ब्रिटिश MP प्रीत कौर गिल ने की निंदा; लोगों में आक्रोश

छात्र बोले- राजनीतिक मान्यताएं चाहे अलग, लेकिन किसी को गोली लगने पर खुश नहीं होना चाहिए
कई किशोरों का कहना है कि उन्होंने जो देखा उससे वे सदमे में हैं। वे अपने सोशल मीडिया फीड पर आने वाले या दोस्तों और सहपाठियों द्वारा उन्हें भेजे गए वीडियो को देखने से बच नहीं पाए। कनाडा के एडन ग्रोव्स का कहना है कि वह किर्क के राजनीतिक विचारों से सहमत नहीं थे, लेकिन फिर भी वीडियो देखकर मेरा दिल बैठ गया और मैं तुरंत बेचैन हो गया। एक छात्र ने कहा कि हमें किसी को गोली लगने पर खुश नहीं होना चाहिए, चाहे हमारी राजनीतिक मान्यताएं कुछ भी हों, हमें किसी को गोली लगने पर खुश नहीं होना चाहिए।

चार्ली किर्क यूटा वैली यूनिवर्सिटी कैंपस में छात्रों को समूह को संबोधित कर रहे थे। उसी दौरान उन्हें निशाना बनाया गया। चार्ली किर्क के संदिग्ध हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्यारा एक युवा टाइलर रॉबिंसन है, जो चार्ली किर्क के विचारों से सहमत नहीं था। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed