{"_id":"6173f728d218821de80bafcc","slug":"second-key-suspect-behind-violence-against-hindus-arrested-by-bangladesh-police","type":"story","status":"publish","title_hn":"बांग्लादेश हिंसा: हिंदुओं पर हमले का दूसरा प्रमुख आरोपी गिरफ्त में, फेसबुक लाइव कर फैलाया था दंगा","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
बांग्लादेश हिंसा: हिंदुओं पर हमले का दूसरा प्रमुख आरोपी गिरफ्त में, फेसबुक लाइव कर फैलाया था दंगा
पीटीआई, ढाका
Published by: Amit Mandal
Updated Sat, 23 Oct 2021 05:21 PM IST
सार
दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान हिंदुओं के खिलाफ हिंसा भड़काने के आरोप में पुलिस अब तक देश के विभिन्न हिस्सों से करीब 600 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
विज्ञापन
बांग्लादेश हिंसा (फाइल फोटो)
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले के मामले में सुरक्षा एजेंसियों ने शनिवार को 30 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इसे हिंदुओं के खिलाफ दंगा छेड़ने के मामले में दूसरा प्रमुख आरोपी बताया जा रहा है। इस दंगे में हिंदुओं को भारी नुकसान हुआ था और दुनियाभर में इसकी आलोचना हुई थी। बांग्लादेश में दुर्गा पूजा के दौरान बहुसंख्यक आबादी ने हिंदुओं पर हमला किया था जिसमें छह लोगों की मौत हो गई थी। इसके अलावा कई पंडालों को भी निशाना बनाते हुए तहस-नहस कर दिया था।
Trending Videos
आरोपी ने किया था फेसबुक लाइव
एंटी क्राइम रैपिड एक्शन बटालियन के अधिकारियों ने कहा कि रंगपुर के पीरगंज में 17 अक्तूबर को हुए दंगे को लेकर शैकत मंडल और उसके एक साथी को गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया है। शैकत ने ही दुर्गा पंडाल में जाकर फेसबुक लाइव किया था और उसके इस वीडियो के बाद हिंसा भड़क उठी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
फेसबुक वीडियो देखने के बाद पीरगंज में जमकर हिंसा हुई और इसमें हिंदुओं के 70 घरों और दुकानों को आग में फूंक दिया गया था। इससे एक दिन पहले पुलिस ने 35 साल के इकबाल हुसैन को कॉक्स बाजार से गिरफ्तार किया था। इकबाल पर साजिश के तहत कुमिल्ला के दुर्गा पूजा पंडाल में कुरान रख दी थी। उसे सात दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
अब तक 600 लोग गिरफ्तार
दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान हिंदुओं के खिलाफ हिंसा भड़काने के आरोप में पुलिस अब तक देश के विभिन्न हिस्सों से करीब 600 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। डेली स्टार अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल मीडिया के जरिए लोगों को उकसाने के लिए बांग्लादेश के डिजिटल सुरक्षा कानून (डीएसए) के तहत आरोपित मोहम्मद फैयाज को शुक्रवार शाम जेल भेज दिया गया।
इस बीच, अल्पसंख्यक धार्मिक समुदायों के सदस्यों ने बांग्लादेश हिंदू-बौद्ध-ईसाई एकता परिषद के बैनर तले मध्य ढाका के शाबाग क्षेत्र और देश के अन्य हिस्सों में सामूहिक भूख हड़ताल और धरना प्रदर्शन किया।
विहिप ने अंतरराष्ट्रीय मंचों को लिखा पत्र
वहीं, मामले में विश्व हिंदू परिषद ने शनिवार को संयुक्त राष्ट्र और यूरोपीय संघ से एक खास अपील की। विहिप ने संयुक्त राष्ट्र, मानवाधिकार उच्चायोग और यूरोपीय संघ के प्रमुखों को पत्र भेजा है। पत्र में बांग्लादेश में हो रहे धर्म विशेष पर हमलों को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय निकायों से आग्रह किया गया है। इसमें कहा गया है कि मामले में एक अंतरराष्ट्रीय जांच आयोग का गठन किया जाए। बांग्लादेश में जांच के लिए मिशन भेजने और बांग्लादेश सरकार पर गंभीर जांच के लिए दबाव बनाया जाए। इसके साथ ही पीड़ितों को सुरक्षा, न्याय और मुआवजा सुनिश्चित करें।