सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Several people killed in ferry boat accident in northern Mali

Mali Accident: उत्तरी माली में दर्दनाक हादसा, नाइजर नदी में फेरी नाव पलटी, 38 की मौत; 23 लोगों को बचाया गया

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, बमाको Published by: शिवम गर्ग Updated Wed, 14 Jan 2026 07:35 AM IST
विज्ञापन
सार

उत्तरी माली के टिंबकटू क्षेत्र में नाइजर नदी में फेरी नाव चट्टानों से टकराकर डूब गई। इस दर्दनाक हादसे में 38 लोगों की जान गई, जबकि 23 लोग किसी तरह बच पाए।

Several people killed in ferry boat accident in northern Mali
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उत्तरी माली के टिंबकटू क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है, जहां नाइजर नदी में एक फेरी नाव दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में दर्जनों लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग अब भी सदमे में हैं। यह दुर्घटना गुरुवार को डिरे शहर के पास हुई, जब फेरी नाव नदी किनारे उतरने की कोशिश कर रही थी। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, नाव चट्टानों से टकरा गई और देखते ही देखते नदी में डूब गई।

Trending Videos


हालांकि प्रशासन ने अभी तक आधिकारिक मौतों की संख्या जारी नहीं की है, लेकिन क्षेत्र के निवासी और पूर्व सांसद अलकैदी तूरे ने बताया कि इस हादसे में 38 लोगों की जान गई, जबकि 23 लोग किसी तरह बच पाए।
विज्ञापन
विज्ञापन


नाव में सवार अधिकतर लोग किसान परिवार से थे
स्थानीय निवासी मूसा अग अलमौबारेक ट्राओरे ने बताया कि इस दुर्घटना में उन्होंने अपने 21 परिजनों को खो दिया। उन्होंने स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर नदी से शव निकालने में मदद की। उन्होंने कहा नदी में शव बिखरे पड़े थे, कुछ तो सड़ने भी लगे थे। उनकी गंध अब तक महसूस हो रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, नाव में सवार अधिकतर लोग किसान परिवार से थे, जो धान की फसल काटकर लौट रहे थे। सुरक्षा कारणों से रात के समय नावों के किनारे लगने पर प्रतिबंध है, क्योंकि इस क्षेत्र में अल-कायदा से जुड़े आतंकवादी संगठन सक्रिय हैं।

टिंबकटू क्षेत्र शोक में
बताया जा रहा है कि नाव चालक सुबह तक इंतजार नहीं करना चाहता था और उसने दूसरी जगह उतरने की कोशिश की, जहां नाव चट्टानों से टकराकर पलट गई। माली पिछले कई दशकों से आतंकवाद की समस्या से जूझ रहा है। टिंबकटू क्षेत्र में अल-कायदा समर्थित संगठन JNIM की गतिविधियां लगातार बनी हुई हैं, जिसके चलते सुरक्षा नियम बेहद सख्त हैं। नाइजर नदी में फेरी हादसे पहले भी होते रहे हैं, लेकिन इस दुर्घटना में मानवीय नुकसान असामान्य रूप से ज्यादा बताया जा रहा है। अलकैदी तूरे के अनुसार पूरा टिंबकटू क्षेत्र शोक में है। इस हादसे ने समाज को गहरे रूप से प्रभावित किया है, क्योंकि इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे डूब गए।

अन्य वीडियो:-

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed