सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Shehbaz Sharif resigns from PML-N president today Pakistan politics

Pakistan: शहबाज शरीफ ने पीएमएल-एन अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, नवाज के फिर से पार्टी प्रमुख बनने की अटकलें

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, इस्लामाबाद Published by: जलज मिश्रा Updated Mon, 13 May 2024 06:11 PM IST
विज्ञापन
सार

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीएमएल-एन ने नए अध्यक्ष का चुनाव करने के लिए 28 मई को लाहौर में सामान्य परिषद की बैठक बुलाई है। 
 

Shehbaz Sharif resigns from PML-N president today Pakistan politics
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ। - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पाकिस्तान से एक बड़ी खबर आई है। पाकिस्तान के सत्तारूढ़ दल पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के प्रमुख शहबाज शरीफ ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। गौरतलब है कि शहबाज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भी हैं। शहबाज ने अपना इस्तीफा पीएमएल-एन सुप्रीमो नवाज शरीफ को दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीएमएल-एन ने नए अध्यक्ष का चुनाव करने के लिए 28 मई को लाहौर में सामान्य परिषद की बैठक बुलाई है। 

loader
Trending Videos


पत्र में शहबाज ने की यह बात
पार्टी महासचिव को लिखे पत्र में शहबाज ने कहा कि उनके भाई ने एक प्रतिकूल परिस्थिति में पार्टी का अध्यक्ष पद संभालने की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी थी। इस कर्तव्य को मैंने बहुत ही जिम्मेदारी और ईमानदारी से निभाया। इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के फैसले का जिक्र करते हुए पत्र में उन्होंने कहा कि हाल के घटनाक्रमों से मैं बहुत उत्साहित हूं। कोर्ट ने हमारे नेता को गरिमा के साथ दोषमुक्त कर दिया है। मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि मेरे भाई नवाज को अब यह अहम जिम्मेदारी संभालनी चाहिए। हमारी पार्टी के सिद्धांतों के प्रति कर्तव्य की गहरी भावना और श्रद्धा के साथ मैं अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा दे रहा हूं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


पीएमएलएन पंजाब चैप्टर ने अध्यक्ष पद के लिए नवाज शरीफ का नाम आगे बढ़ाया था
बता दें, पीएमएल-एन ने पहले 11 मई को सामान्य परिषद की बैठक आयोजित करने की घोषणा की थी। हाल ही में एक प्रेस वार्ता में राणा सनाउल्लाह ने कहा था कि पीएमएल-एन के पंजाब चैप्टर ने पार्टी की उपलब्धियों के लिए नवाज शरीफ से एक बार फिर पार्टी अध्यक्ष पद संभालने के लिए कहा है। पीएमएल-एन पंजाब ने बैठक के दौरान इसके लिए एक प्रस्ताव भी पारित किया गया था। बता दें, कोर्ट ने 2018 में नवाज को किसी भी सार्वजनिक पद पर रहने से रोक दिया था। हालांकि, इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने उन्हें 29 नवंबर को एवेनफील्ड और 12 दिसंबर को अल-अजीजिया मामले में बरी कर दिया था। बरी होने के बाद नवाज ने 2024 का आम चुनाव लड़ा और एनए-130 लाहौर सीट से जीत हासिल की।  

नवाज शरीफ के चहेते डार बने उप प्रधानमंत्री
हाल ही में, नवाज शरीफ के चहेते और विदेश मंत्री इशाक डार को पाकिस्तान का उप प्रधानमंत्री बनाया गया था। डार कश्मीरी मूल के नागरिक हैं। वे पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के वरिष्ठ नेता हैं। वह पार्टी प्रमुख और तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके नवाज शरीफ के विश्वासपात्र भी माने जाते हैं। पीएमएल-एन सुप्रीमो नवाज अपने विश्वासपात्र को सरकार में एक महत्वपूर्ण पद पर रखना चाहते थे, जिससे वित्त विभाग के नुकसान की भरपाई की जा सके। नवाज शरीफ और डार की नजदीकी का कारण सिर्फ राजनीतिक ही नहीं बल्कि पारिवारिक भी है। दरअसल, डार का बड़ा बेटा शरीफ का दमाद है। डार वर्तमान में प्रधानमंत्री शहबाज के साथ विश्व आर्थिक मंच की विशेष बैठक के लिए सऊदी अरब में हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed