सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   Small plane crashes in rural area of northeast Colombia, killing all 15 people on board

कोलंबिया में विमान हादसा: उड़ान के कुछ मिनट बाद हुआ क्रैश, वेनेजुएला के पास पहाड़ियों में समाईं 15 जिंदगियां

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, बोगोटा Published by: पवन पांडेय Updated Thu, 29 Jan 2026 05:55 AM IST
विज्ञापन
सार

Colombia Plane Crash: कोलंबिया की एयरलाइन साटेना के मुताबिक, HK-4709 रजिस्ट्रेशन वाला बीचक्राफ्ट एयरक्राफ्ट, जिसने कुकुटा-ओकाना रूट पर उड़ान भरी थी, जिसमें 13 पैसेंजर और दो क्रू मेंबर सवार थे, एक हादेस का शिकार हो गया, जिसमें सभी 15 लोगों की मौत हो गई।

Small plane crashes in rural area of northeast Colombia, killing all 15 people on board
कोलंबिया में साटेना एयरलाइन का विमान दुर्घटनाग्रस्त (सांकेतिक) - फोटो : X @AerolineaSatena
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कोलंबिया के उत्तर-पूर्वी हिस्से में स्थित नोर्टे दे सांतांदेर प्रांत के एक ग्रामीण इलाके में बुधवार को एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में विमान में सवार सभी 15 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। यह विमान सरकारी एयरलाइन साटेना का था। स्थानीय लोगों ने सबसे पहले प्रशासन को बताया कि विमान क्यूरासिका नाम के इलाके में गिरा है। इसके बाद तुरंत एक रेस्क्यू टीम को भेजा गया ताकि यात्रियों की स्थिति का पता लगाया जा सके। लेकिन जब टीम मौके पर पहुंची, तो कोलंबिया के परिवहन मंत्रालय ने बताया कि इस हादसे में कोई भी यात्री या क्रू मेंबर जीवित नहीं बचा।
Trending Videos

 
विज्ञापन
विज्ञापन


विमान में सवार यात्रियों और क्रू मेंबर्स के नाम
यात्रियों में - मारिया अल्वारेज बारबोसा, कार्लोस साल्सेडो, रोलैंडो पेनालोजा ग्वाल्ड्रोन
मारिया डियाज रोड्रिगेज, मायरा एवेंडानो रिनकॉन, अनायेसेल क्विंटेरो, करें पैरालेस वेरा
एनिरली जूलियो ओसोरियो, गिनेथ रिनकॉन, डायोजनीज क्विंटेरो अमाया, 
नतालिया अकोस्टा साल्सेडो, माइरा सांचेज क्रिएडो, जुआन पाचेको मेजिया
क्रू मेंबर्स में - कैप्टन मिगुएल वेनेगास, कैप्टन जोस डे ला वेगा



यह भी पढ़ें - US: अटलांटा के पास FBI की बड़ी कार्रवाई, 2020 चुनाव के खंगाले गए रिकॉर्ड; एक दिन पहले ट्रंप ने की थी टिप्पणी

उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद ही ATC से टूटा संपर्क
जानकारी के मुताबिक, विमान ने सुबह 11:42 बजे कुकूता शहर के एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। उसे ओकान्या शहर जाना था, जो पहाड़ियों से घिरा हुआ इलाका है। आमतौर पर यह सफर करीब 40 मिनट में पूरा हो जाता है। उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद विमान का एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया। इस घटना के दौरान विमान में कुल 15 लोग सवार थे, जिनमें दो क्रू मेंबर और13 यात्री शामिल थे।



विमान हादसे के कारणों की जांच जारी
इन यात्रियों में एक प्रमुख नाम डायोजेनेस क्विंटेरो का भी था, जो अपने इलाके में आंतरिक सशस्त्र संघर्ष के पीड़ितों का प्रतिनिधित्व करते थे। उनकी मौत को लेकर स्थानीय लोगों में काफी दुख और चिंता है। विमान का रजिस्ट्रेशन नंबर HK4709 बताया गया है। अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि हादसा किन कारणों से हुआ। जांच एजेंसियां इसकी जांच करेंगी कि तकनीकी खराबी थी, मौसम की वजह से हुआ या कोई और कारण था।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed