सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   US-Greenland ROW: Talks begin with Denmark and Greenland on Arctic security; US Secretary of State Rubio claim

US-Greenland ROW: आर्कटिक सुरक्षा पर डेनमार्क और ग्रीनलैंड के साथ बातचीत शुरू; अमेरिकी विदेश मंत्री का दावा

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: शिवम गर्ग Updated Thu, 29 Jan 2026 02:03 AM IST
विज्ञापन
सार

आर्कटिक क्षेत्र में सुरक्षा और रणनीतिक सहयोग को लेकर अमेरिका, डेनमार्क और ग्रीनलैंड के बीच तकनीकी स्तर पर बातचीत शुरू हो गई है। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने इसे एक नियमित और सुव्यवस्थित प्रक्रिया बताया।

US-Greenland ROW: Talks begin with Denmark and Greenland on Arctic security; US Secretary of State Rubio claim
मार्को रुबियो, अमेरिकी विदेश मंत्री - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आर्कटिक क्षेत्र की सुरक्षा को लेकर अमेरिका, डेनमार्क और ग्रीनलैंड के बीच तकनीकी स्तर पर बातचीत की शुरुआत हो गई है। अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि यह प्रक्रिया नियमित रूप से आगे बढ़ेगी और इसका उद्देश्य सभी पक्षों के बीच मतभेदों को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाना है। 

Trending Videos


रूबियो ने सीनेट की विदेश मामलों की समिति के समक्ष गवाही देते हुए कहा यह बातचीत आज से शुरू हो रही है और इसे इस तरह आगे बढ़ाया जाएगा कि हर बैठक मीडिया तमाशा न बने, ताकि दोनों पक्ष खुले मन से सकारात्मक समाधान तक पहुंच सकें।
विज्ञापन
विज्ञापन


यूरोप से रिश्ते सुधरने की उम्मीद
रूबियो ने यूरोप के साथ रिश्तों को लेकर सकारात्मक संकेत देते हुए कहा हमें अभी थोड़ा काम करना है, लेकिन मुझे लगता है कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं और जल्द ही यूरोपीय सहयोगियों से भी यही सुनने को मिलेगा।

ग्रीनलैंड पर टिप्पणी को लेकर सवाल
सुनवाई के दौरान सीनेटर टिम केन ने ट्रंप द्वारा दावोस में ग्रीनलैंड को गलती से ‘आइसलैंड’ कहे जाने पर सवाल उठाया। इस पर रूबियो ने हल्के अंदाज में कहा कि राष्ट्रपति से जुड़ी ऐसी मौखिक चूकें पहले भी होती रही हैं और इसे ज्यादा तूल देने की जरूरत नहीं है।

ये भी पढ़ें:- US-Iran Tension: 'बातचीत नहीं तो हमला तय', ट्रंप की ईरान को खुली धमकी, बोले- अगली कार्रवाई और भी भयानक होगी

ट्रंप के बयानों के बाद बढ़ा तनाव
यह कार्य समूह उस समय बनाया गया, जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस और चीन से संभावित खतरों का हवाला देते हुए ग्रीनलैंड पर अमेरिकी नियंत्रण की बात कही थी। हालांकि, ग्रीनलैंड, डेनमार्क और यूरोपीय देशों ने इन बयानों को सख्ती से खारिज कर दिया था, जिससे अमेरिका और यूरोप के रिश्तों में खटास आ गई थी।

वार्ता से संबंध सुधारने की कोशिश
हाल के हफ्तों में ट्रंप की ओर से ग्रीनलैंड को लेकर दिए गए बयानों और डेनमार्क पर टैरिफ लगाने की धमकी के बाद ट्रांस-अटलांटिक रिश्तों में तनाव देखने को मिला था। हालांकि, बाद में नाटो महासचिव मार्क रूटे की मध्यस्थता से खनिज संसाधनों से भरपूर इस द्वीप तक पहुंच को लेकर एक प्रारंभिक समझौता बना, जिसके बाद अमेरिका ने अपने सख्त रुख में नरमी दिखाई।

सैन्य विकल्प पर भी नरमी
विश्व आर्थिक मंच (दावोस) में ट्रंप ने यह भी स्पष्ट किया कि ग्रीनलैंड को हासिल करने के लिए अमेरिकी सैन्य बल के इस्तेमाल का विकल्प अब एजेंडे से बाहर है। इसके बाद बाजारों में आई गिरावट और संभावित व्यापार युद्ध की आशंकाओं ने भी अमेरिकी प्रशासन को अपने रुख पर पुनर्विचार के लिए मजबूर किया।

अन्य वीडियो:-

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed