सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   South Africa Bus falls from mountainous region Accident Several dead and injured news and updates

South Africa: दक्षिण अफ्रीका के पहाड़ी क्षेत्र में नियंत्रण खोकर खाई में गिर गई बस, 42 लोगों की मौत

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, केपटाउन Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र Updated Mon, 13 Oct 2025 01:24 PM IST
विज्ञापन
सार

घटना के बाद राहतकर्मी मौके पर पहुंचे और कई घायलों को आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। लिम्पोपो प्रांतीय सरकार ने कहा है कि हादसे के कारणों की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है।

South Africa Bus falls from mountainous region Accident Several dead and injured news and updates
सांकेतिक फोटो
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दक्षिण अफ्रीका के उत्तर में स्थित पहाड़ी क्षेत्र में सोमवार को एक भीषण बस हादसे में कम से कम 42 लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना रविवार को एन-1 राजमार्ग पर लुईस ट्रिचार्ड्ट कस्बे के पास हुई, जो कि प्रिटोरिया से लगभग 400 किलोमीटर उत्तर में स्थित है। सड़क परिवहन प्रबंधन निगम के प्रवक्ता साइमन ज्वाने ने बताया कि अब तक 42 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, हालांकि मृतकों और घायलों की सटीक संख्या की जांच अभी जारी है।


स्थानीय प्रशासन के अनुसार, बस पहाड़ी रास्ते पर नियंत्रण खो बैठी और सड़क से नीचे गहरी खाई में जा गिरी। सरकारी विभाग की ओर से जारी तस्वीरों में नीले रंग की बस उलटी पड़ी दिखाई दे रही है। सरकारी बयान में बताया गया कि यह बस दक्षिण अफ्रीका के पूर्वी केप प्रांत से उत्तर की ओर जा रही थी और इसमें सवार यात्री ज्यादातर जिम्बाब्वे और मलावी के नागरिक थे, जो अपने घर लौट रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन


घटना के बाद राहतकर्मी मौके पर पहुंचे और कई घायलों को आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। लिम्पोपो प्रांतीय सरकार ने कहा है कि हादसे के कारणों की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है। यह दुर्घटना दक्षिण अफ्रीका के सड़कों पर बढ़ती दुर्घटनाओं की एक और कड़ी मानी जा रही है, जहां पर्वतीय और घुमावदार मार्गों पर बस हादसे आम हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed