Israel: संसद में तालियों की गड़गड़ाहट के साथ ट्रंप का स्वागत, स्पीकर बोले- नोबेल पुरस्कार के लिए करेंगे समर्थन
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का इस्राइली संसद में खड़े होकर तालियों से स्वागत किया गया और स्पीकर ने उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार के लिए समर्थन देने की बात कही। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा युद्ध समाप्त करने और बंधकों की रिहाई में भूमिका के लिए ट्रंप की तारीफ की और उन्हें 'इस्राइल प्राइज' के लिए नामांकित किया।

विस्तार

#WATCH | US President Trump receives a welcome with an applause and a standing ovation from the members of Israel's Parliament
विज्ञापनविज्ञापन
Source: GPO/ U.S Network Pool via Reuters pic.twitter.com/CrofzXfOSa — ANI (@ANI) October 13, 2025
वहीं, इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बंधकों की रिहाई को लेकर ट्रंप की सराहना की। नेतन्याहू ने नेसेट (इस्राइली संसद) में अपने भाषण में ट्रंप की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, ट्रंप के प्रस्ताव ने हमास के साथ युद्ध खत्म कर दिया। नेतन्याहू ने कहा कि ट्रंप का प्रस्ताव युद्ध को समाप्त कर चुका है और हमारे सभी लक्ष्य पूरे हो गए हैं। मैं इस शांति के प्रति प्रतिबद्ध हूं।
नेतन्याहू ने कहा, डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस में इस्राइल के सबसे बड़े मित्र रहे हैं। नेसेट को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, राष्ट्रपति ट्रंप, हम आपका यहां स्वागत करते हैं ताकि हम आपको उस महत्वपूर्ण नेतृत्व के लिए धन्यवाद दे सकें, जो आपने उस प्रस्ताव को लेकर दिखाया, जिसे पूरी दुनिया का समर्थन मिला। यह वह प्रस्ताव है जो हमारे सभी बंधकों को घर वापस ला रहा है। यह वह प्रस्ताव है जो हमारे सभी उद्देश्यों को पूरा करते हुए युद्ध को समाप्त कर रहा है।
ट्रंप को इस्राइली सर्वोच्च सम्मान के लिए किया नामांकित
नेतन्याहू ने कहा, मैंने अब तक कई अमेरिकी राष्ट्रपतियों को देखा है, लेकिन मैंने कभी किसी को इतनी तेजी और निर्णायक तरीके से दुनिया को बदलते नहीं देखा, जैसा कि हमारे मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड जे ट्रंप ने किया है। नेतन्याहू ने ट्रंप को इस्राइल के सर्वोच्च सम्मान 'इस्राइल प्राइज' के लिए नामांकित किया है।
ये भी पढ़ें: 'यह आंसुओं और खुशी की शाम', नेतन्याहू का भावनात्मक संदेश; बंधकों की रिहाई को लेकर तैयार है इस्राइल
मिस्र में आयोजित शिखर सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेंगे नेतन्याहू
इस्राइल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने पुष्टि की कि नेतन्याहू आज मिस्र में होने वाले सम्मेलन में भाग नहीं लेंगे। उनके कार्यालय ने एक्स पर एक बयान में कहा, प्रधानमंत्री नेतन्याहू को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने आज मिस्र में हो रहे सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया था। बयान में आगे कहा गया, प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति ट्रंप को उनके निमंत्रण के लिए धन्यवाद दिया, लेकिन कहा कि वह त्योहार के शुरू के नजदीक होने की वजह से सम्मेलन में भाग नहीं ले पाएंगे।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.