सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Korba News ›   attempt to illegally occupy government land proposed for pond in korba

Korba News: तालाब के लिए प्रस्तावित सरकारी जमीन पर कई लोगों की नजर, रात के अंधेरे में जमीन कब्जाने की कोशिश

अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा Published by: राहुल तिवारी Updated Mon, 13 Oct 2025 03:40 PM IST
विज्ञापन
सार

कोरबा जिले में रिसदी वार्ड के अंतर्गत डिंगापुर में अवैध कब्जा करने का मामला सामने आया है। जबकि स्थानीय लोगों ने अपनी जरूरत के लिए यहां तालाब बनाना प्रस्तावित किया है। महिलाओं ने कहां कि उन्हें इस जमीन पर केवल तालाब चाहिए और कुछ नहीं।
 

attempt to illegally occupy government land proposed for pond in korba
प्रशासन से कार्रवाई की मांग - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नगर पालिका निगम कोरबा के वार्ड संख्या 36 में तालाब के लिए प्रस्तावित सरकारी जमीन पर कई लोगों की नजर लगी हुई है। स्थानिय जनता ने अब तक जमीन को बचाकर रखा हुआ है। लोगों की शिकायत है कि रात के अंधेरे में कई अज्ञात लोग यहां राखड़ डंप कर जमीन कब्जाने में लगे हैं। लोगों ने प्रशासन से इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है।



कोरबा में रिसदी वार्ड के अंतर्गत डिंगापुर में कम्युनिटी हॉल के पास का यह वह इलाका है, जहां पर अवैध कब्जा करने का काम अज्ञात लोगों के द्वारा किया जा रहा है। जबकि स्थानीय लोगों ने अपनी जरूरत के लिए यहां तालाब बनाना प्रस्तावित किया है। महिलाओं ने कहां कि उन्हें इस जमीन पर केवल तालाब चाहिए और कुछ नहीं। वार्ड में रहने वाली फूलमती ने बताया कि पिछले कई वर्षों से यहां तालाब बनवाने के लिए बस्ती वासियों ने प्रस्ताव रखा था, जहां इस सरकारी जमीन को तालाब के लिए संरक्षित किया गया है। रातों-रात जमीन दलालों के द्वारा राख और मिट्टी डंपकर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा था, जहां विरोध कर वाहन चालकों को मौके से भगाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


सावित्रीबाई ने बताया कि एक दिन पहले ही यहां गड्डे थे, लेकिन रातों-रात रखड़ मिट्टी कौन कहां से आया और डंप दिया है। यह कब्जा करने की नीयत से किया गया है, जिसका बस्तीवासी विरोध कर रहे हैं। क्षेत्र के पार्षद अजय गोड ने बताया कि यहां पर तालाब निर्माण के लिए मंत्री से लेकर प्रशासन के पास प्रस्ताव भेज दिया गया है। निर्माण के लिए पर्याप्त जमीन है। अवैध कब्जा करने के मामले में जो लोग सक्रिय हैं। वह सामने नहीं आ रहे हैं। लगभग एक एकड़ जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। इसकी शिकायत कलेक्टर से भी की जाएगी और नगर निगम में भी। इससे पहले कोरबा नगर में कई सरकारी तालाबों को पाठ कर समाप्त कर दिया गया। खबर है कि कई तालाब तो पिछले दरवाजे से बेच दिए गए हैं। अब केवल उनकी याद रह गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed