Hindi News
›
Video
›
World
›
Rest of World
›
Israel Iran Ceasefire: Global air flights halted amid Iran-Israel tension, more than 750 flights canceled
{"_id":"685a517c73e31f9110057b37","slug":"israel-iran-ceasefire-global-air-flights-halted-amid-iran-israel-tension-more-than-750-flights-canceled-2025-06-24","type":"video","status":"publish","title_hn":"Israel Iran Ceasefire: ईरान-इस्राइल तनाव के बीच ठप हुई वैश्विक हवाई उड़ानें, 750 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द","category":{"title":"Rest of World","title_hn":"अन्य देश","slug":"rest-of-world"}}
Israel Iran Ceasefire: ईरान-इस्राइल तनाव के बीच ठप हुई वैश्विक हवाई उड़ानें, 750 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द
वीडियो डेस्क अमर उजाला Published by: आकाश शर्मा Updated Tue, 24 Jun 2025 12:49 PM IST
ईरान- इस्राइस के बीच तनाव चल रहा है। ईरान-इस्राइल तनाव का सीधा असर वैश्विक हवाई उड़ानों पर पड़ा है। इस तनाव में अमेरिका के दखल के बाद पश्चिम एशिया के प्रमुख देशों ने अपने हवाई क्षेत्रों को बंद कर दिया। इसके चलते करीब 750 से ज्यादा उड़ानों को रद्द करना पड़ा। सबसे ज्यादा उड़ानें दुबई एयरपोर्ट से रद्द की गईं। जबकि अन्य विदेशी एयरलाइन्स ने भी उड़ानों को रद्द किया।
ईरान के हमलों के बाद कतर ने अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है, जिसके चलते कई एयरलाइन कंपनियों की उड़ानें प्रभावित हुई हैं। कतर का हवाई क्षेत्र बंद होने के चलते एअर इंडिया, इंडिगो, अकासा एयर और कतर एयरवेज आदि ने या तो अपनी उड़ानें निलंबित कर दी हैं या उन्हें डायवर्ट कर दिया है। फ्लाइटअवेयर के एयर ट्रैकिंग डाटा के मुताबिक सोमवार दोपहर तक दुनिया भर में 705 उड़ानें रद्द की गईं। इसमें सबसे ज्यादा 75 उड़ानें दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रद्द हुईं। इसमें एअर इंडिया में सबसे ज्यादा 38 उड़ानें शामिल थीं। विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह से हवाई क्षेत्र को बंद करना और उड़ानों का मार्ग बदलना सुरक्षा की दृष्टि से अहम है।
इस्राइल-ईरान के बीच 12 जून से शुरू हुए हमलों के बाद से पश्चिम एशिया में हालात तनावपूर्ण थे। इसके बाद अमेरिका ने शनिवार रविवार की दरमियानी रात ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला बोला। जवाब में ईरान ने सोमवार को कतर के अल उदीद एयर बेस पर अमेरिकी सेना पर मिसाइल हमला किया। इससे कुछ घंटे पहले ही कतर ने अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया था। जबकि अमेरिका और ब्रिटेन ने भी अपने नागरिकों से वहां शरण लेने के लिए कहा था। वहीं संयुक्त अरब अमीरात ने भी कुछ सप्ताह के लिए उड़ानों को बंद कर दिया।
एअर इंडिया एक्सप्रेस ने एक बयान में कहा, 'मध्य पूर्व में चल रही तनावपूर्ण स्थिति और कतर का हवाई रास्ता बंद होने के कारण, हमने कोच्चि से मस्कट होते हुए दोहा जाने वाली उड़ान को डायवर्ट कर दिया है। कन्नूर से जाने वाली फ्लाइट को वापस बुला लिया।' एयरलाइन ने यह भी बताया कि फिलहाल दोहा के लिए उसकी और कोई उड़ान नहीं है और उसका कोई विमान कतर में नहीं उतरा है। एयरलाइन ने कहा कि हम स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और जरूरी जानकारी के अनुसार अपने यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा के लिए सारे जरूरी कदम उठाएंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।