Hindi News
›
Video
›
World
›
Israel Iran Conflict: Vice President JD Vance reveals, this is why Trump attacked Iran!
{"_id":"6858931bfe4566c633095a03","slug":"israel-iran-conflict-vice-president-jd-vance-reveals-this-is-why-trump-attacked-iran-2025-06-23","type":"video","status":"publish","title_hn":"Israel Iran Conflict: उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने किया खुलासा, इस वजह से ट्रंप ने किया ईरान पर हमला!","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Israel Iran Conflict: उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने किया खुलासा, इस वजह से ट्रंप ने किया ईरान पर हमला!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Mon, 23 Jun 2025 08:00 AM IST
इस्राइल और ईरान के बीच 10 दिन से जारी संघर्ष में शनिवार रात अमेरिका ने भी एंट्री की। ऑपरेशन मिडनाइट हैमर के तहत अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर हमला किया। इस हमले को लेकर अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने परमाणु ठिकानों पर हमला करने का अंतिम निर्णय बम गिराए जाने से कुछ मिनट पहले लिया। यह जानकारी सीएनएन की रिपोर्ट में दी गई। उपराष्ट्रपति वेंस ने एक इंटरव्यू में कहा कि ट्रंप के पास आखिरी समय तक हमला रोकने का विकल्प था, लेकिन उन्होंने आगे बढ़ने का निर्णय लिया। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका ने शनिवार शाम 6:40 बजे ईरान के तीन परमाणु ठिकानों- फोर्डो, नतांज और इस्फहान पर शक्तिशाली 'बंकर बस्टर' बम गिराए। यह हमला ईरान में रविवार तड़के करीब 2:10 बजे हुआ।
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप पिछले कुछ दिनों से इस बात पर विचार-विमर्श कर रहे थे कि अमेरिका को ईरान और इस्राइल के संघर्ष में शामिल होना चाहिए या नहीं। उन्होंने अपने प्रेस सचिव को हाल के दिनों में ब्रीफिंग रूम से दो सप्ताह की समयसीमा पेश करने का निर्देश दिया था। हालांकि, वह इस्राइल के सैन्य अभियान में शामिल होने के पक्ष में दिखाई दिए थे, जबकि उनके दूत स्टीव विटकॉफ अभी भी कूटनीतिक प्रयास कर रहे थे। एक वरिष्ठ व्हाइट हाउस अधिकारी ने बताया कि ट्रंप ने शनिवार को हमला करने का अंतिम आदेश दिया और रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ को आगे बढ़ने का निर्देश दिया। रिपोर्ट के मुताबिक, उपराष्ट्रपति वेंस ने कहा कि अमेरिका अब यह देख रहा है कि क्या ईरान अमेरिकी सैनिकों पर जवाबी हमला करता है या अपना परमाणु हथियार कार्यक्रम जारी रखता है।
उन्होंने मौजूदा स्थिति को बहुत नाजुक बताया और कहा कि अगले 24 घंटों में ईरान की मंशा साफ हो जाएगी। वेंस ने यह भी कहा कि अमेरिका को अभी तक ईरान से कुछ अप्रत्यक्ष संदेश मिले हैं। इससे पहले रविवार को रक्षा मंत्री हेगसेथ ने बताया था कि अमेरिका ने कई रास्तों से ईरान को सीधे संदेश भेजे हैं। जब उपराष्ट्रपति वेंस से पूछा गया कि अगर ईरान होर्मुज जलडमरूमध्य में जहाजों की आवाजाही रोकने की कोशिश करता है तो क्या होगा। इस पर उन्होंने कहा कि यह कदम ईरान के लिए आत्मघाती साबित होगा और उनकी खुद की अर्थव्यवस्था को तबाह कर देगा। उन्होंने यह भी साफ किया कि अमेरिका को ईरान में जमीन पर सैनिक भेजने की कोई योजना नहीं है, और उन्होंने इस बात को खारिज कर दिया कि अमेरिका इस युद्ध में गहराई से उलझेगा। ईरान के राष्ट्रपति पेजेशकियान ने कहा है कि उनका देश अमेरिका को निर्णायक तरीके से जवाब देगा। उनका यह बयान इस्राइल के साथ बढ़ते टकराव के बीच अमेरिकी सेना के हवाई हमलों यानी ऑपरेशन मिडनाइट हैमर के बाद आया है। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि सटीक हमलों के बाद ईरान के तीन परमाणु ठिकानों को बर्बाद कर दिया गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।