Hindi News
›
Video
›
World
›
Trump On Israel-Iran Conflict: Trump's open warning to Iran, demands unconditional surrender
{"_id":"6851bd9be334742bd208af88","slug":"trump-on-israel-iran-conflict-trump-s-open-warning-to-iran-demands-unconditional-surrender-2025-06-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"Trump On Israel-Iran Conflict: ट्रंप की ईरान को खुली चेतावनी, बिना शर्त आत्मसमर्पण करने की मांग","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Trump On Israel-Iran Conflict: ट्रंप की ईरान को खुली चेतावनी, बिना शर्त आत्मसमर्पण करने की मांग
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Wed, 18 Jun 2025 12:40 AM IST
Link Copied
इस्राइल-ईरान तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, अब हमारा ईरान के आसमान पर पूरी तरह नियंत्रण है। उनका यह बयान ऐसे समय में सामने आया है, जब इस तरह की अटकलें तेज हुई हैं कि क्या अमेरिका ईरान पर इस्राइल के हमलों में शामिल होगा या नहीं। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा, अब हमारे पास ईरान के आसमान पर पूर्ण और पूरी तरह नियंत्रण है। उन्होंने अमेरिका में बने हथियारों की तारीफ की, हालांकि उन्होंने इस्राइल का सीधे तौर पर जिक्र नहीं किया। उन्होंने लिखा, कोई भी यह काम हमसे बेहतर नहीं करता – पुराने और भरोसेमंद अमेरिका से अच्छा कोई नहीं। एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने कहा कि अमेरिका जानता है कि ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामनेई कहां छिपे हुए हैं। लेकिन हम उन्हें मारना नहीं चाहते हैं। उन्होंने ईरान से अब बिना शर्त आत्मसमर्पण करने का आग्रह किया। उन्होंने मंगलवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट में ईरान से 'बिना शर्त आत्मसमर्पण' करने का अनुरोध किया, क्योंकि पांच दिनों से चल रहा इजरायल-ईरान संघर्ष बढ़ता ही जा रहा है। इस्राइल और ईरान के बीच लगातार पांच दिनों से संघर्ष जारी है। मंगलवार को भी दोनों देशों ने एक-दूसरे के बड़े शहरों पर मिसाइलें दागी। इस्राइल ने ईरान के नवनियुक्त सेना प्रमुख अल शादनामी को भी मार गिराने का दावा किया है। वहीं ईरान ने कहा है कि उसने इस्राइल की खुफिया एजेंसी मोसाद और सैन्य गुप्तचर एजेंसी के मुख्यालय पर मिसाइलें दागी हैं। दोनों देशों में संघर्ष बढ़ने के संकेत के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कनाडा में जी-7 की बैठक से जल्दी लौट गए हैं। जाते-जाते उन्होंने कहा कि वह ईरान और इस्राइल के बीच संघर्ष विराम नहीं, बल्कि समस्या का असली समाधान चाहते हैं। इस्राइली सेना के एक अधिकारी ने कहा कि इस्राइल ने ईरान के परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों से जुड़े दर्जनों ठिकानों पर रात भर हमला किया और ईरान के सैन्य नेतृत्व को भागने पर मजबूर कर दिया। तेहरान पर हमला कर ईरान के सेना प्रमुख जनरल शादनामी को मार गिराया है। हालांकि, ईरान ने शादनामी के मारे जाने पर कोई टिप्पणी नहीं की है, जिन्हें हाल ही में अर्धसैनिक बल रिवोल्यूशनरी गार्ड के तहत आने वाले खतम अल-अनबिया के केंद्रीय मुख्यालय का प्रमुख नियुक्त किया गया था। ईरान ने रिवोल्यूशनरी गार्ड और नियमित सशस्त्र बलों के शीर्ष अधिकारियों की जगह अन्य जनरलों को नियुक्त किया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।