Hindi News
›
Video
›
World
›
Israel Iran Conflict: 'Israel wanted to kill Khamenei', US officials' claims create panic!
{"_id":"684f3f4426c1188e0e07f893","slug":"israel-iran-conflict-israel-wanted-to-kill-khamenei-us-officials-claims-create-panic-2025-06-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"Israel Iran Conflict: 'खामेनेई को मारना चाहता था इस्राइल',अमेरिकी अधिकारियों के दावे मचा हड़कंप!","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Israel Iran Conflict: 'खामेनेई को मारना चाहता था इस्राइल',अमेरिकी अधिकारियों के दावे मचा हड़कंप!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Mon, 16 Jun 2025 03:16 AM IST
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में इस्राइल की उस योजना को रोक दिया जिसमें ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई को मारने की बात थी। यह दावा दो अमेरिकी अधिकारियों ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को नाम न बताने की शर्त पर बताया है। अमेरिका के इन अधिकारियों के अनुसार, इस्राइल ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को रोकने के लिए हाल ही में एक बड़ा हमला किया था और इसके बाद अमेरिकी और इस्राइली अधिकारियों के बीच लगातार बातचीत हो रही थी। उसी दौरान इस्राइली पक्ष ने अमेरिकी अधिकारियों को बताया कि उन्हें खामेनेई को निशाना बनाने का मौका मिला है, लेकिन ट्रंप ने उस योजना को मंजूरी नहीं दी। एक वरिष्ठ अमेरिकी प्रशासनिक अधिकारी ने कहा, 'क्या ईरानियों ने किसी अमेरिकी को मारा है? नहीं। जब तक वो ऐसा नहीं करते, तब तक हम ईरानी राजनीतिक नेतृत्व को निशाना बनाने की बात भी नहीं करेंगे।' अधिकारियों ने यह साफ नहीं किया कि ट्रंप ने खुद यह आदेश दिया या नहीं, लेकिन उन्होंने बताया कि ट्रंप और इस्राइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू के बीच लगातार बातचीत हो रही थी। वहीं जब इस रिपोर्ट के बारे में इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजमिन नेतन्याहू से रविवार को एक चैनल पर पूछा गया, तो उन्होंने सीधे तौर पर पुष्टि या खंडन नहीं किया। उन्होंने कहा, 'ऐसी बहुत सी झूठी रिपोर्टें होती हैं जिनमें बातचीत का जिक्र होता है जो कभी हुई ही नहीं। मैं इनमें नहीं पड़ूंगा। लेकिन मैं इतना कह सकता हूं कि हम वही करेंगे जो हमारे लिए जरूरी है, और अमेरिका भी जानता है कि उसके लिए क्या सही है।' इधर, ट्रंप ईरान के साथ परमाणु कार्यक्रम को लेकर बातचीत फिर से शुरू करने की उम्मीद कर रहे थे। रविवार को ओमान में अमेरिका और ईरान के बीच बातचीत प्रस्तावित थी, लेकिन इस्राइली हमलों के कारण उसे रद्द कर दिया गया। ट्रंप ने शुक्रवार को रॉयटर्स से कहा था, 'हमें इस्राइली हमलों के बारे में सब कुछ पता था।' इस्राइल और ईरान ने रविवार को भी एक-दूसरे पर हमला जारी रखा जिसमें कई लोग मारे गए। जारी संघर्ष के बीच ओमान में ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर होने वाली वार्ता स्थगित कर दी गई है। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को धमकी दी है कि यदि उसने अमेरिका के किसी ठिकाने को निशाना बनाया तो अमेरिकी सेना पूरी ताकत से उसपर टूट पड़ेगी। हालांकि, ट्रंप ने यह भी कहा कि यदि दोनों पक्ष चाहें तो यह लड़ाई तुरंत रुक सकती है। एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान में इस्राइली हमलों में कम से कम 406 लोग मारे गए हैं और 654 अन्य घायल हुए हैं। इस्राइल ने रविवार को ईरान फिर तगड़ा हमला किया, जिसमें उसके ऊर्जा, उद्योग और रक्षा मंत्रालय के मुख्यालयों को निशाना बनाया गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।