Hindi News
›
Video
›
World
›
Israel Air Strikes on Iran: Israeli missile falls on Iranian TV channel building, Iran asks for help!
{"_id":"6850831c73fcf7b999015adb","slug":"israel-air-strikes-on-iran-israeli-missile-falls-on-iranian-tv-channel-building-iran-asks-for-help-2025-06-17","type":"video","status":"publish","title_hn":"Israel Air Strikes on Iran: ईरानी टीवी चैनल की इमारत पर गिरी इस्राइली मिसाइल, ईरान ने मांगी मदद!","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Israel Air Strikes on Iran: ईरानी टीवी चैनल की इमारत पर गिरी इस्राइली मिसाइल, ईरान ने मांगी मदद!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Tue, 17 Jun 2025 02:18 AM IST
Link Copied
इस्राइल ने सोमवार रात को ईरान के एक सरकारी टीवी चैनल की इमारत पर मिसाइल दागी। इसके बाद टीवी चैनल के स्टूडियो में धूल भर गई। चारों ओर अफरातफरी मच गई। इस बीच चैनल के स्टूडियो में खबर पढ़ रही एंकर कैमरे के सामने से भाग गई। टीवी एंकर कुछ नारे लगाते हुए स्टूडियो से चली गई। कुछ देर बाद एंकर दूसरे स्टूडियो से लाइव कैमरे के सामने आई और घटना की जानकारी दी। घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस्राइल ईरान के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है। ईरान के एक सरकारी टेलीविजन पर इस्राइल ने मिसाइल दागी। इसके बाद स्टूडियो में खबर पढ़ रही एंकर को लाइव प्रसारण रोकना पड़ा। इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान न्यूज नेटवर्क के रिपोर्टर ने कहा कि मातृभूमि के खिलाफ आक्रामकता की आवाज, सच्चाई और धार्मिकता के खिलाफ आक्रामकता की आवाज के बाद स्टूडियो धूल से भर गया था। एंकर सहर इमामी कैमरे के सामने से हट गईं। वे भागकर कैमरे से दूर चली गईं और लोगों को कुछ कहते हुए सुना गया। इसके बाद प्रसारण बंद कर दिया गया। वहीं एंकर इमामी दूसरे स्टूडियो से लाइव वापस आईं और उन्हें दूसरे एंकर से बात करने लगीं। उन्होंने कहा कि तस्वीरों में आसमान में धुआं और लपटें दिखाई दे रही थीं। वहीं इस्राइल के रक्षा मंत्री ने हमले की जिम्मेदारी ली। रक्षा मंत्री इस्राइल काट्ज ने कहा कि ईरानी शासन के प्रचार और भड़काऊ प्रसारण प्राधिकरण पर आईडीएफ ने हमला किया। इसके बाद क्षेत्र के निवासियों को व्यापक रूप से खाली करा दिया गया। हम ईरानी तानाशाह पर हर जगह हमला करेंगे। एक घंटे पहले इस्राइली सेना ने मध्य तेहरान के एक हिस्से में 330,000 लोगों को प्रभावित करने वाली निकासी चेतावनी जारी की थी। इसमें सरकारी टीवी और पुलिस मुख्यालय, साथ ही तीन बड़े अस्पताल शामिल हैं। आईडीएफ ने हमलों से पहले गाजा और लेबनान के कुछ हिस्सों में नागरिकों के लिए इसी तरह की निकासी चेतावनी जारी की है। उधर ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियान ने कहा कि अमेरिका अगर चाहे तो सिर्फ 'एक फोन कॉल' से इस्राइल के हमलों को रुकवा सकता है। समाचार एजेंसी एएफपी ने सोमवार यह जानकारी दी है। इससे पहले समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने दो ईरानी और तीन खाड़ी क्षेत्र के सूत्रों के हवाले बताया कि ईरान ने कतर, सऊदी अरब और ओमान से आग्रह किया है कि वे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात करें और इस्राइल पर दबाव डालें, ताकि वह ईरान के साथ तुरंत संघर्षविराम के लिए राजी हो जाए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।