Hindi News
›
Video
›
World
›
Israel Iran Conflict: Ayatollah Khamenei hiding in the bunker, nominates his three successors!
{"_id":"68572336170a14678a0eed72","slug":"israel-iran-conflict-ayatollah-khamenei-hiding-in-the-bunker-nominates-his-three-successors-2025-06-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"Israel Iran Conflict: बंकर में छिपे अयातुल्ला खामनेई, अपने तीन उत्तराधिकारियों को किया नामित!","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Israel Iran Conflict: बंकर में छिपे अयातुल्ला खामनेई, अपने तीन उत्तराधिकारियों को किया नामित!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Sun, 22 Jun 2025 02:55 AM IST
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई बंकर में छिपकर गुजारा कर रहे हैं। उन्होंने अपनी हत्या की स्थिति में अपने तीन उत्तराधिकारियों को नामित कर दिया है। द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, खामेनेई ने तीन वरिष्ठ मौलवियों को नामित किया है, जो उनकी जगह ले सकते हैं। इनमें अलीरेजा अराफी अली असगर हेजाजी, हासिम हुसैनी बुशहरी, अली अकबर वेलायती के नाम शामिल हैं। रिपोर्ट के अनुसार, खामेनेई इस समय एक गहरे बंकर में छिपे हुए हैं। उन्होंने अधिकारियों को अपने आसपास के सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बंद करने के निर्देश दिए हैं, ताकि कोई भी उनकी लोकेशन को ट्रैक न कर सके।
यह जानकारी ईरान के तीन अधिकारियों ने दी, जो उनकी इमरजेंसी युद्ध योजना से जुड़े हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, खामेनेई का बेटा मोजतबा, जो एक मौलवी और इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स के करीबी भी हैं। अब तीन नामों में शामिल नहीं हैं, जबकि पहले उन्हें खामेनेई का उत्तराधिकारी माना जा रहा था। ईरान के पूर्व रूढ़ीवादी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को भी 2024 में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे जाने से पहले सबसे आगे चलने वाला उम्मीदवार माना जा रहा था। शुक्रवार को इस्राइल के रक्षा मंत्री इजराइल कैट्ज ने कहा कि ईरान के सर्वोच्च नेता को अब और अस्तित्व में नहीं रहने दिया जा सकता। कैट्ज का यह बयान ऐसे समय में आया है जब ईरान ने इस्राइल के एक अस्पताल पर मिसाइल हमला किया। कैट्ज ने कहा कि अस्पताल पर हमले के लिए खामेनेई को जवाबदेह ठहराया जाएगा।
उन्होंने कहा, 'खामेनेई एक बंकर में छिपा हुआ है और इस्राइल के अस्पतालों और घरों पर मिसाइलें चला रहा है। ये युद्ध अपराध हैं और उसे इसके लिए सजा मिलनी चाहिए।' उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि इस्राइल रक्षा बल ईरानी नेता को खत्म करने के लिए हर संभव प्रयास करेगा। इस्राइल ने ईरान की रिवोल्यूशनरी गार्ड्स वायु सेना की दूसरी ड्रोन इकाई के कमांडर अमीन फर जुडाकी को हमले में मार गिराया है। इस्राइली वायु सेना ने कहा कि जुडाकी ने इस्राइल की ओर सैकड़ों ड्रोन हमलों में बड़ी भूमिका निभाई थी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में इस्राइली वायुसेना ने कहा, कल हमारी वायु सेना ने लड़ाकू विमानों की मदद से ईरान की रिवोल्यूशनरी गार्ड्स की वायु सेना के दूसरी ड्रोन इकाई के कमांडर अमीन फर जुडाकी को मार गिराया। अमीन फर जुडाकी ने दक्षिण पश्चिम ईरान के अहवाज इलाके से इस्राइल की ओर सैकड़ं ड्रोन हमलों की योजना बनाई और उन्हें तक पहुंचाया था। इसने आगे कहा, इस समय हमारी वायु सेना दक्षिण-पश्चिम ईरान के के सैन्य ठिकानों पर हमले कर रही है। टाइम्स ऑफ इस्राइल की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बीच इस्राइल रक्षा बल के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल एयाल जामीर ने कहा कि ईरान के कुर्द बलों की फलस्तीनी कोर के प्रमुख सई इजादी मारा गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।