Hindi News
›
Video
›
World
›
Trump-Munir Meeting: Trump met PAK General Munir, former Pentagon official raised questions!
{"_id":"685359566389a26eb20c10b5","slug":"trump-munir-meeting-trump-met-pak-general-munir-former-pentagon-official-raised-questions-2025-06-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"Trump-Munir Meeting: ट्रंप ने की PAK जनरल मुनीर से मुलाकात, पेंटागन के पूर्व अधिकारी ने उठाए सवाल!","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Trump-Munir Meeting: ट्रंप ने की PAK जनरल मुनीर से मुलाकात, पेंटागन के पूर्व अधिकारी ने उठाए सवाल!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Thu, 19 Jun 2025 07:00 AM IST
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर से मुलाकात की। इस मुलाकात को लेकर ट्रंप ने कहा कि वह जनरल मुनीर को युद्ध में शामिल न होने और उसे खत्म करने के फैसले के लिए धन्यवाद देना चाहते थे। पत्रकारों से बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा कि मैंने उन्हें इसलिए बुलाया क्योंकि मैं उन्हें शुक्रिया कहना चाहता था कि उन्होंने युद्ध नहीं किया और उसे खत्म किया। ट्रंप ने आगे बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हाल ही में उनसे मिलकर गए हैं। अमेरिका अब भारत और पाकिस्तान दोनों के साथ व्यापार समझौते पर काम कर रहा है।
उन्होंने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि दो बहुत समझदार नेताओं ने युद्ध को आगे न बढ़ाने का फैसला किया। दोनों देश परमाणु शक्ति हैं और उनका यह कदम बहुत अहम है। आज उनसे मिलना मेरे लिए सम्मान की बात थी।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से फोन पर बातचीत करने के कुछ घंटे बाद ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को एक बार फिर दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रुकवाया है। ट्रंप ने पत्रकारों से बातचीत में मोदी को "एक शानदार व्यक्ति" बताया और कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापार समझौता होगा। अमेरिकी राष्ट्रपति ने बुधवार को कहा, मैंने युद्ध रुकवाया है.
मैं पाकिस्तान को पसंद करता हूं। मुझे लगता है कि मोदी एक शानदार इंसान हैं। मैंने कल रात उनसे बात की। हम भारत के मोदी के साथ व्यापार समझौता करने जा रहे हैं, लेकिन मैंने पाकिस्तान और भारत के बीच युद्ध रुकवा दिया है। ट्रंप ने मुनीर का जिक्र करते हुए कहा, ‘पाकिस्तान की ओर से इसे रोकने में इस व्यक्ति का बहुत प्रभाव था। उन्होंने कहा, भारत की ओर से मोदी और अन्य लोग थे। उनके बीच टकराव की जबरदस्त स्थिति थी और वे दोनों ही परमाणु संपन्न देश हैं। मैंने इसे रुकवाया। मुझे नहीं लगता कि मैं कोई कहानी सुना रहा था। क्या मैंने कोई कहानी लिखी थी... मैंने दो बड़े देशों, बड़े परमाणु संपन्न देशों के बीच युद्ध को रुकवाया। ईरान पर हमला करने के बारे में पूछे जाने पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, क्या आप सचमुच सोचते हैं कि मैं इसका जवाब दूंगा?... मैं ऐसा कर सकता हूं, मैं ऐसा नहीं भी कर सकता, कोई नहीं जानता कि मैं क्या करने जा रहा हूं। मैं आपको बता सकता हूं कि ईरान में बहुत सारी परेशानियां हैं और वे बातचीत करना चाहते हैं। उन्होंने 2 सप्ताह पहले मुझसे बातचीत क्यों नहीं की?
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।