Hindi News
›
Video
›
World
›
PM Modi Visit Croatia: PM Modi received a grand welcome upon reaching Croatia
{"_id":"6853acb9865697c3c80dcc39","slug":"pm-modi-visit-croatia-pm-modi-received-a-grand-welcome-upon-reaching-croatia-2025-06-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"PM Modi Visit Croatia: क्रोएशिया पहुंचे पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
PM Modi Visit Croatia: क्रोएशिया पहुंचे पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: सत्यम दुबे Updated Thu, 19 Jun 2025 11:52 AM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की यात्रा के आखिरी चरण में बुधवार को क्रोएशिया पहुंचे। यहां जगरेब में पीएम मोदी का संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ भव्य स्वागत किया गया है। क्रोएशियाई नागरिकों के एक समूह ने संस्कृत मंत्रोच्चार के साथ पीएम मोदी का स्वागत किया है। भारतीय समुदाय के लोगों ने भी वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारों के साथ पीएम मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी और क्रोएशिया के प्रधानमंत्री आंद्रेज प्लेंकोविक ने प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की है। भारत और क्रोएशिया ने द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए कई अहम मुद्दों पर चर्चा की है।
आपको बता दें कि क्रोएशिया के ज़ाग्रेब में पीएम मोदी के स्वागत में दोनों देशों के बीच मजबूत सांस्कृतिक संबंधों का प्रदर्शन हुआ है। पीएम मोदी ने इस पल का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो में दिख रहा है कि सफेद कपड़े पहने क्रोएशियाई नागरिकों का एक समूह पीएम मोदी के स्वागत में कई संस्कृत मंत्रों का मंत्रोच्चार कर रहा है। पीएम मोदी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि संस्कृति के बंधन मजबूत और जीवंत हैं! यह देखकर खुशी हुई कि क्रोएशिया में भारतीय संस्कृति को इतना सम्मान मिलता है। आपको बता दें कि पीएम मोदी क्रोएशिया की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं।
इस दौरान दोनों नेताओं की मौजूदगी में क्रोएशिया के ज़ाग्रेब में भारत और क्रोएशिया के बीच कुछ अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। पश्चिम मामलों के विदेश सचिव तन्मय लाल ने इस बारे में बाद में जानकारी दी कि प्रतिनिधिमंडल की ओर से सहयोग के चार विषयों पर एमओयू साइन किया गया। सहयोग के ये चार क्षेत्र हैं, कृषि और उससे जुड़े क्षेत्र, विज्ञान और तकनीक, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और जगरेब यूनिवर्सिटी में हिंदी चेयर की स्थापना। लाल ने कहा, दोनों शीर्ष नेताओं ने चार एमओयू साइन किए जाने का स्वागत किया। दोनों नेताओं के बीच भारत और ईयू के बीच मुक्त व्यापार समझौता जल्द होने का मुद्दा भी उठा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।