Hindi News
›
Video
›
World
›
Israel-Iran War Update: Iran's deadly missiles cause devastation in Israel! | Iranian Missiles
{"_id":"68568f30dbc138d0a80ea3b0","slug":"israel-iran-war-update-iran-s-deadly-missiles-cause-devastation-in-israel-iranian-missiles-2025-06-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"Israel- Iran War Update: ईरान की घातक मिसाइलों से Israel में मची तबाही! | Iranian Missiles","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Israel- Iran War Update: ईरान की घातक मिसाइलों से Israel में मची तबाही! | Iranian Missiles
वीडियो डेस्क अमर उजाला Published by: आकाश शर्मा Updated Sat, 21 Jun 2025 04:23 PM IST
21 जून को तड़के सुबह ईरान की ओर से मिसाइलों की नई लहर ने इस्राइल, वेस्ट बैंक के आसमान को चीर दिया. इस्राइल और ईरान के बीच हवाई हमले नौवें दिन में प्रवेश कर गए. इस्राइली सेना, इज़रायल डिफेंस फोर्सेज ने कहा कि ईरान से हमलों को रोकने के लिए ऑपरेशन के दौरान इस्राइल के विभिन्न क्षेत्रों में सायरन बजाए गए. इस्राइल जहां ईरान के परमाणु ठिकानों और मिसाइल प्रोग्राम को निशाना बना रहा है, वहीं ईरान द्वारा दागी जा रहीं मिसाइलें इस्राइल के रिहायशी इलाकों में गिर रही हैं। बीती रात भी इस्राइल ने ईरान पर बमबारी की, जिसका ईरान की तरफ से भी जवाब दिया गया। इस्राइल के खिलाफ दागी गई मिसाइलों को शनिवार को वेस्ट बैंक के कई हिस्सों में देखा गया. इसी के साथ ईरान ने साफ कर दिया है कि जब तक इजरायल के हमले जारी रहेंगे, वो अपने परमाणु कार्यक्रम के भविष्य को लेकर किसी भी तरह की बातचीत नहीं करेगा
ईरान और इस्राइल के बीच जारी संघर्ष को एक सप्ताह से ज्यादा हो गया है। हर बीतते दिन के साथ दोनों पुराने दुश्मनों के बीच तेज होता जा रहा संघर्ष खतरनाक मोड़ पर आ गया है। रूसी राष्ट्रपति पुतिन और चीन जहां ईरान के समर्थन में आ गए हैंवहीं, अमेरिका ने ईरान पर अपने हमले को लेकर अपने पत्ते अभी तक नहीं खोले हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि अगर अमेरिका भी ईरान पर हमले करता है तो मध्य पूर्व का भविष्य क्या होगा। इस बीच ट्रंप ने व्हाइट हाउस में एक बैठक की है, इसमें उन्होंने कहा है कि जल्द ही ईरान को लेकर फैसला लिया जाएगा। वहीं ईरानी सेना ने कहा है कि वह लंबे युद्ध के लिए तैयार है।
तो वहीं ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने धमकी दी है कि अगर इस्राइल के साथ जंग में अमेरिका भी शामिल हुआ तो इसके गंभीर परिणाम होंगे और इसके खतरों से कोई भी देश नहीं बच पाएगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिए हैं कि अमेरिका, इस्राइल के समर्थन में संघर्ष में शामिल हो सकता है। ईरान के विदेश मंत्री ने कहा कि अगर ऐसा होता है तो ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण होगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।