Hindi News
›
Video
›
World
›
Israel Iran Conflict: Another batch of 291 people from Iran reached Delhi
{"_id":"6859e7114bac61e79b0f9b55","slug":"israel-iran-conflict-another-batch-of-291-people-from-iran-reached-delhi-2025-06-24","type":"video","status":"publish","title_hn":"Israel Iran Conflict: ईरान से 291 लोगों का एक और खेप दिल्ली पहुंचा","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Israel Iran Conflict: ईरान से 291 लोगों का एक और खेप दिल्ली पहुंचा
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: सत्यम दुबे Updated Tue, 24 Jun 2025 05:15 AM IST
इस्राइल और ईरान के बीच दिन-प्रतिदिन तनाव बढ़ता ही जा रहा है। संघर्ष के बढ़ते स्वरूप को देखते हुए पिछले कई दिनों से ईरान में फंसे भारतीयों को वापस स्वदेश लाने के लिए भारत सरकार की तरफ से चलाया गया ऑपरशन सिंधु जारी है। इसी सिलसिले में सोमवार की शाम ईरान से भारतीय नागरिकों का एक और खेप राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली पहुंचा। इस खेप में कुल 290 भारतीय नागरिकों और 1 श्रीलंकाई नागरिक को ईरान के मशहद शहर से दिल्ली लाया गया है। बता दें कि ऑपरेशन सिंधु के तहत अबतक कुल 2003 भारतीय नागरिकों को सुरक्षित वापस भारत लाया जा चुका है।
आपको बता दें कि तनावपूर्ण स्थिति में ईरान से भारत लाया गए लोग दिल्ली एयरपोर्ट पर तिरंगे के साथ बाहर निकलते हुए नजर आएं। वहीं इसमें एस एक भारतीय छात्रा ने सरकार को धन्यवाद कहा। छात्र ने कहा कि हमें भारतीय दूतावास से मैसेज मिला कि हमें जल्द निकाला जाएगा। थोड़ी परेशानी जरूर हुई, लेकिन सरकार ने हमें सुरक्षित और अच्छे से बाहर निकाल लिया। हम सब सुरक्षित हैं इसके लिए भारत सरकार धन्यवाद।
वहीं, इस खेप में ईरान से सुरक्षित निकाली गईं श्रीलंका की फातिमा ईमान ने दिल्ली पहुंचने पर भारत सरकार का आभार जताया। फातिमा ने कहा कि मैं बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं और हर चीज के लिए आभारी हूं। जब मेरे यूनिवर्सिटी के भारतीय छात्रों को निकाला जा रहा था, तब मैंने श्रीलंकाई दूतावास से मदद मांगी। वहां, हालात हर दिन खराब होते जा रहे थे। भारत सरकार का यह कदम बहुत बड़ा और सराहनीय है। मुझे इस ऑपरेशन का हिस्सा बनने पर गर्व है।
बता दें कि भारत ने यह ऑपरेशन तब शुरू किया जब ईरान और इस्राइल के बीच मिसाइल और ड्रोन हमलों में लगातार बढ़ोतरी होने लगी। भारतीय नागरिकों को मशहद (ईरान), येरेवन (आर्मेनिया) और अशगबत (तुर्कमेनिस्तान) जैसे शहरों से विशेष चार्टर्ड फ्लाइट्स के जरिए भारत लाया जा रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।