{"_id":"6884e763e10816b77b0e0bea","slug":"trump-plays-golf-in-scotland-while-protesters-take-to-the-streets-and-decry-his-visit-2025-07-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Scotland: बेटे के साथ गोल्फ खेलते रहे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, जनता ने सड़क पर उतरकर दौरे का किया विरोध","category":{"title":"Rest of World","title_hn":"अन्य देश","slug":"rest-of-world"}}
Scotland: बेटे के साथ गोल्फ खेलते रहे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, जनता ने सड़क पर उतरकर दौरे का किया विरोध
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, एडिनबर्ग (स्कॉटलैंड)
Published by: निर्मल कांत
Updated Sat, 26 Jul 2025 08:04 PM IST
विज्ञापन
सार
Scotland: स्कॉटलैंड में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गोल्फ खेलते रहे, जबकि सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरकर उनके दौरे का विरोध करते रहे। इन लोगों ने आरोप लगाया कि ब्रिटेन के नेता उन्हें खुश करने की कोशिश कर रहे हैं। विरोध प्रदर्शनों में पर्यावरण कार्यकर्ता, गाजा युद्ध विरोधी और यूक्रेन समर्थक शामिल थे।
गोल्फ खेलते राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, एडिनबर्ग में जनता का विरोध प्रदर्शन
- फोटो : एक्स/मॉर्गेन जे. फ्रीमैन
विज्ञापन
विस्तार
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को स्कॉटलैंड के समुद्र तट पर गोल्फ कोर्स पर गोल्फ खेल रहे थे, वहीं देश की आम जनता सड़कों पर उतरकर उनके दौरे का विरोध कर रही थी और ब्रिटेन के नेताओं पर अमेरिकी राष्ट्रपति को खुश करने का आरोप लगा रही थी। ट्रंप और उनके बेटे एरिक ने अमेरिका के ब्रिटेन में राजदूत वॉरेनड स्टीफन्स के साथ टर्नबेरी नाम के गोल्फ कोर्स में गोल्फ खेला। ट्रंप के परिवार की कंपनी ने साल 2008 में इस गोल्फ कोर्स को खरीदा था। यहां से करीब 160 किलोमीटर दूर स्कॉटलैंड की राजधानी एडिनबर्ग में सैकड़ों प्रदर्शनकारी अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के बाहर जमा हुए।
Trending Videos
एक अस्थायी मंच से वक्ताओं ने भी को संबोधित करते हुए कहा कि ट्रंप का यहां स्वागत नहीं है। उन्होंने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की आलोचना की, जिन्होंने हाल ही में अमेरिका के साथ एक व्यापार समझौता किया, जिससे ब्रिटिश सामान पर लगने वाले भारी कर (टैरिफ) से बचा जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: इस्राइली हवाई हमलों और गोलीबारी में मारे गए 25 फलस्तीनी, मदद पाने की कोशिश में कई घायल
देश के अन्य शहरों में भी विरोध की योजना बनाई गई है। इन विरोध प्रदर्शनों में पर्यावरण कार्यकर्ता, गाजा में हमास के खिलाफ इस्राइल की जंग के विरोधी और यूक्रेन समर्थक समूह शामिल हैं। इन सबने मिलकर 'स्टॉप ट्रंप कोएलिशन' नाम का समूह बनाया है।
एडिनबर्ग की फोटोग्राफर और इतिहास की छात्रा जून ऑस्बॉर्न ( 52 वर्षीय) ने कहा, बहुत सारे देश ट्रंप के दबाव को महसूस कर रहे हैं और ऐसा लगता है कि उन्हें ट्रंप को स्वीकार करना ही होगा, लेकिन हमें ऐसा नहीं करना चाहिए। वह ‘हैंडमेड्स टेल’ नामक कहानी की तरह लाल लबादा और सफेद टोपी पहनकर प्रदर्शन में शामिल हुईं। उनके हाथ में ट्रंप की एक तस्वीर थी जिस पर 'विरोध करो' (रेसिस्ट) लिखा था।
जून ऑस्बॉर्न अमेरिका और ब्रिटेन दोनों की नागरिक हैं। उन्होंने कहा कि ट्रंप दशकों में अमेरिका और दुनिया के लिए सबसे बुरी चीज हैं। शनिवार के प्रदर्शन 2018 में हुए ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान हुए प्रदर्शनों की तुलना में छोटे थे। तब ट्रंप इसी रिसॉर्ट पर आए थे और हजारों लोग सड़कों पर उतरे थे। लेकिन इस बार भी बैगपाइप (स्कॉटलैंड का पारंपरिक वाद्ययंत्र) बजा, लोग 'ट्रंप वापस जाओ' जैसे नारे लगाने लगे। उन्होंने हाथ से बने पोस्टर उठाए हुए थे, जिन पर लिखा था — 'तानाशाह के लिए रेड कार्पेट नहीं', 'हमें आपकी जरूरत नहीं' और 'ट्रंप को रोको, प्रवासियों का स्वागत है'।
ये भी पढ़ें: रूस और यूक्रेन ने एक दूसरे पर बरसाए बम; हवाई हमलों में चार लोगों की मौत, कई घायल
दूसरी ओर, कुछ दक्षिणपंथी समर्थकों ने सोशल मीडिया पर ट्रंप के समर्थन में रैली की अपील की, खासतौर पर ग्लासगो में। स्कॉटलैंड पहुंचने के बाद शुक्रवार रात ट्रंप ने यूरोपीय नेताओं की आलोचना करते हुए कहा, यह आप्रवास (इमिग्रेशन) यूरोप को खत्म कर रहा है। उन्होंने कहा, आप लोगों को संभल जाना चाहिए। वरना यूरोप अब बचेगा नहीं।
ट्रंप स्कॉटलैंड में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन से व्यापार को लेकर बातचीत करेंगे। लेकिन उनका मुख्य फोकस गोल्फ पर है। ट्रंप और उनके बेटे अब स्कॉटलैंड के उत्तर-पूर्व में एबरडीन इलाके में स्थित अपने एक और गोल्फ कोर्स पर भी जाएंगे। वहां मंगलवार को वे एक रिबन काटने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और अपने दूसरे गोल्फ कोर्स का शुभारंभ करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन